Home / प्रदेश / गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर जून अंत तक अमेरिका में इलाज करवाने के बाद वापस लौटेंगे Attack News
मनोहर पर्रिकर

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर जून अंत तक अमेरिका में इलाज करवाने के बाद वापस लौटेंगे Attack News

पणजी , 29 मई । गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर जून के अंत तक घर लौटेंगे। यह जानकारी राज्य के परिवहन मंत्री सुदीन धावलीकर ने दी।

पर्रिकर बीमार हैं और सात मार्च से उनका अमेरिका में इलाज चल रहा है।

धावलीकर तीन सदस्यीय मंत्रिमंडलीय परामर्श समिति (सीएसी) का हिस्सा हैं जिसका गठन पर्रिकर की अनुपस्थिति में सरकार चलाने के लिये किया गया था।

भाजपा के फ्रांसिस डिसूजा और गोवा फॉरवर्ड पार्टी के विजय सरदेसाई सीएसी के दो अन्य सदस्य हैं।

धावलीकर ने कहा , ‘‘ मुख्यमंत्री जून के अंत तक गोवा आ जाएंगे और उनके नेतृत्व में मौजूदा सरकार अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी। ’

सीएसी के बारे में उन्होंने बताया कि इसकी मियाद 31 मई के आगे बढ़ाने पर फैसला पर्रिकर करेंगे।

उन्होंने कहा , ‘‘ सीएसी के बारे में मुख्यमंत्री जो भी फैसला करेंगे , वो कैबिनेट को स्वीकार्य होगा। ’’

धावलीकर ने इससे पहले संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि वह ‘‘ मुख्यमंत्री पद का कार्यभार संभालने के लिये मानसिक तौर पर तैयार हैं। ’’

उन्होंने अपने उस बयान को आज वापस ले लिया।

महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के वरिष्ठ नेता ने कहा , ‘‘ मैं सिर्फ मीडिया के एक सवाल का जवाब दे रहा था। मैंने खुद से मुद्दा नहीं उठाया था। मैंने कहा था कि अगर लोग मेरा काम पसंद करेंगे तो एक दिन वो मुझे मुख्यमंत्री बनाएंगे। ’’attacknews.in

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

चंबल संभाग में बाढ़ की लापरवाही में नप गये ढेरों शासकीय अधिकारी:श्योपुर के कलेक्टर, एसपी के अलावा अन्य अधिकारी भी हटाए गए attacknews.in

चंबल संभाग में बाढ़ की लापरवाही में नप गये ढेरों शासकीय अधिकारी:श्योपुर के कलेक्टर, एसपी के अलावा अन्य अधिकारी भी हटाए गए

मध्यप्रदेश के 50 महाविद्यालयों को बहुविषयक बनाया जाएगा,150 नवीन दूरस्थ अध्ययन केन्द्र स्थापित किए जाएंगे,1.09 लाख शिक्षकों, 470 शिक्षक प्रशिक्षकों की नियुक्ति होगी,सभी संभागीय मुख्यालयों पर राष्ट्रीय स्तर के आई.टी.आई. बनेंगे attacknews.in

मध्यप्रदेश के 50 महाविद्यालयों को बहुविषयक बनाया जाएगा,150 नवीन दूरस्थ अध्ययन केन्द्र स्थापित किए जाएंगे,1.09 लाख शिक्षकों, 470 शिक्षक प्रशिक्षकों की नियुक्ति होगी,सभी संभागीय मुख्यालयों पर राष्ट्रीय स्तर के आई.टी.आई. बनेंगे

शिवराज सिंह चौहान ने मप्र में एक जुलाई से स्कूलों को खोलने से इंकार किया, केंद्र सहित विशेषज्ञों से चर्चा कर लिया जाएगा निर्णय attacknews.in

शिवराज सिंह चौहान ने मप्र में एक जुलाई से स्कूलों को खोलने से इंकार किया, केंद्र सहित विशेषज्ञों से चर्चा कर लिया जाएगा निर्णय

मप्र मंत्रिमंडल के अनेक निर्णय: किसानों से उपार्जित धान मिलिंग के लिए दी जाने वाली राशि में वृ्द्वि; प्रत्येक शहरी पथ विक्रेता को ₹1000 अनुदान,विद्युत दरों में राज्य शासन की सब्सिडी attacknews.in

मुख्यमंत्री श्री चौहान की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक भोपाल 15 जून ।मुख्यमंत्री श्री शिवराज …

शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर में मंत्रि-परिषद के साथ”मध्यप्रदेश विकास के रोड मैप और कोरोना की चुनौती” पर गहन विचार-मंथन करके कहा:मैं या तुम नहीं हम मिलकर बनायेंगे प्रदेश का इतिहास,1 जुलाई से वैक्सीनेशन का महाअभियान attacknews.in

सीहोर, 14 जून । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना महामारी पर नियंत्रण …