नयी दिल्ली 19 दिसंबर । पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने गुजरात चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को हराने के लिए पाकिस्तान के साथ मिलकर साजिश रचने के लगे आरोपों की शिकायत सभापति एम्. वेंकैया नायडू से की है और इस मुद्दे पर अपनी व्यथा भी उनसे व्यक्त की है।
राज्यसभा में प्रश्नकाल के बीच विपक्ष के नेता गुलाम नबी आज़ाद ने जब यह मुद्दा उठाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात चुनाव के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह, पूर्व सेनाध्यक्ष दीपक कपूर और पूर्व विदेश सचिव सलमान हैदर पर आरोप लगाया कि उन लोगों ने श्री मोदी को हराने के लिए कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के घर पर पाक अधिकारियों से मिलकर साजिश रची है, इसलिए श्री मोदी को इस पर सदन में आकर माफी मांगनी चाहिए।
इस पर सभापति श्री नायडू ने कहा कि सदन को चलने के लिए गतिरोध को दूर किया जाना जरुरी है और विपक्षी नेताओं के साथ मिलकर इस पर बातचीत कर रास्ता निकलना चाहिए।
कांग्रेस ने लोकसभा से दिनभर के लिए किया बहिर्गमन
कांग्रेस सदस्यों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से गुजरात चुनाव के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर लगाए आरोपों के लिए माफी की मांग करते हुए आज लोकसभा में जमकर हंगामा किया और विरोधस्वरूप बहिर्गमन करने के बाद दिनभर कार्यवाही में भाग नहीं लिया।
कांग्रेस सदस्य सुबह सदन की कार्यवाही शुरु होते ही अपनी सीटों पर खड़े होकर श्री मोदी द्वारा डा0 सिंह ,पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और पूर्व सेना अध्यक्ष दीपक कपूर पर लगाए गये आरोपों को साबित करने अन्यथा इसके लिए माफी मांगने की मांग करने लगे।
उनके लगातार नारेबाजी करने के कारण अध्यक्ष सुमित्रा महाजन को प्रश्नकाल बीच में ही स्थगित करना पड़ा।attacknews.in