Home / अंतराष्ट्रीय / कश्मीर पर बात नहीं लेकिन इमरान के चीन दौरे की चर्चा निकाली और नरेन्द्र मोदी ने जिनपिंग को उनके चेहरे की आकृति बनी शाल भेंट कर दी attacknews.in

कश्मीर पर बात नहीं लेकिन इमरान के चीन दौरे की चर्चा निकाली और नरेन्द्र मोदी ने जिनपिंग को उनके चेहरे की आकृति बनी शाल भेंट कर दी attacknews.in

महाबलीपुरम, 12 अक्टूबर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के दो दिवसीय अनौपचारिक बैठक में भले ही आतंकवाद एवं मजहबी कट्टरपन से दोनों देशों के समाज को सुरक्षित रखने के लिए मिल कर काम करने की जरूरत पर बल दिया गया लेकिन कश्मीर मसले पर कोई चर्चा नहीं हुई।

विदेश सचिव विजय गोखले ने यहां संवाददाता सम्मेलन में एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि श्री जिनपिंग ने हालांकि श्री मोदी से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के हाल के चीन दौरे को लेकर चर्चा जरूर की। उन्होंने बताया कि बातचीत में जम्मू-कश्मीर की स्थिति का कोई जिक्र नहीं हुआ। श्री जिनपिंग ने हालांकि श्री इमरान खान की बीजिंग यात्रा का उल्लेख किया जिसे प्रधानमंत्री ने ‘सुन लिया।’

मोदी ने जिनपिंग को उनके चेहरे की आकृति बना शॉल किया भेंट-

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के इस तटीय शहर में दो दिवसीय प्रवास को शनिवार को उस समय अविस्मरणीय बना दिया जब उन्होंने मेहमान को उनके चेहरे की आकृति वाला एक कांचीपुरम सिल्क का शॉल भेंट किया।

श्री जिनपिंग से मुलाकात के दौरान श्री मोदी ने उन्हें एक कांचीपुरम सिल्क की शॉल तोहफे में दी। इस शॉल में श्री जिनपिंग के चेहरे की आकृति बनी हुई है।

चीन के राष्ट्रपति भी इस मौके पर नहीं चूकेे और उन्होंने अपनी यात्रा को यादगार बनाने के लिए श्री मोदी को एक खास पेंटिंग भेंट की जिसमें श्री मोदी के चेहरे की आकृति बनी हुयी है।

इससे पहले दोनों नेताओं ने दूसरे अनौपचारिक बैठक के आयोजन स्थल ताज कोवलाम में कलाकृतियों एवं हथकरघा प्रदर्शनी का अवलोकन किया। चीन के राष्ट्रपति के लिए तमिलनाडु के सिरुमुगई बुनकरों के समूह ने कांचीपुरम शॉल बुना था जिसे श्री मोदी ने खोलकर श्री जिनपिंग को दिखाया।

इस बीच श्री जिनपिंग का दो दिवसीय दौरा संपन्न हो गया और वह चीन जाने के लिए यहां से चेन्नई रवाना हो गये। श्री मोदी ने गर्मजोशी और मुस्कुराहट के साथ चीन के राष्ट्रपति को विदाई दी। ऐसा ही भाव प्रदर्शन उन्होंने उनकी अगवानी करते हुए किया था।

भारत चीन के बीच व्यापार घाटे को दूर करने के लिए बनेगी उच्चस्तरीय प्रणाली

भारत और चीन ने दोनों देशों के बीच रणनीतिक संवाद को बढ़ाने का संकल्प लेने के साथ द्विपक्षीय व्यापार घाटे को दूर करने के लिए एक उच्च स्तरीय संस्थागत प्रणाली बनाने तथा रक्षा एवं सुरक्षा बलों के बीच पारस्परिक आदान-प्रदान एवं संपर्क बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की दूसरी अनौपचारिक शिखर वार्ता के समापन के बाद विदेश सचिव विजय गोखले ने यहां संवाददाता सम्मेलन में शिखर वार्ता के निष्कर्ष साझा किये और बताया कि प्रधानमंत्री ने कहा कि वुहान स्पिरिट के बाद चेन्नई कनेक्ट दोनों देशों के बीच एक नये युग की शुरुआत होगी।

श्री गोखले ने बताया कि दूसरे दिन शनिवार को दोनों नेताओं के बीच एकांत में करीब डेढ़ घंटे तक बात हुई और फिर प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठक हुई। दोनों नेताओं के बीच करीब साढ़े छह घंटे तक बातचीत और दोपहर के भोज के बाद वापसी के पहले श्री जिनपिंग ने बातचीत को बहुत उपयोगी बताया और कहा कि बातचीत के निष्कर्षों पर उनकी सरकार जल्द ही उचित कदम उठाएगी।

उन्होंने बताया कि दोनों नेताओं ने आतंकवाद एवं मजहबी कट्टरपन से दोनों देशों के समाज को सुरक्षित रखने के लिए मिल कर काम करने की जरूरत पर बल दिया। दोनों देशों के बीच पर्यटन तथा जनता के बीच संपर्क एवं संबंधों को व्यापक रूप से बढ़ाने के बारे में सहमति बनी और इस बारे में अनेक उपायों पर चर्चा हुई। चीन के राष्ट्रपति ने भारतीय उद्योग जगत से चीन में सूचना प्रौद्योगिकी एवं फार्मास्युटिकल्स के क्षेत्र में निवेश करने का न्योता दिया।

विदेश सचिव ने बताया कि बातचीत में जम्मू-कश्मीर की स्थिति का कोई जिक्र नहीं हुआ। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने हालांकि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की बीजिंग यात्रा का उल्लेख किया जिसे प्रधानमंत्री ने ‘सुन लिया।’ उन्होंने पूर्वी एशियाई देशों के बीच प्रस्तावित क्षेत्रीय समग्र आर्थिक साझेदारी समझौते पर भी चर्चा की और श्री मोदी ने कहा कि इस समझौते को संतुलित होना चाहिए।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

कोरोना वायरस के प्रसार पर अंकुश के लिए ब्रिटेन से आने वाली यात्री उड़ानों पर रोक लगाएगा हांगकांग; जो भी व्यक्ति ब्रिटेन में दो घंटे से अधिक समय रहा उसे विमानों में चढ़ने की अनुमति नहीं होगी attacknews.in

कोरोना वायरस के प्रसार पर अंकुश के लिए ब्रिटेन से आने वाली यात्री उड़ानों पर रोक लगाएगा हांगकांग; जो भी व्यक्ति ब्रिटेन में दो घंटे से अधिक समय रहा उसे विमानों में चढ़ने की अनुमति नहीं होगी

रूसी कंपनी रोसातोम ने भारत की कुडनकुलम परमाणु संयंत्र की पांचवीं इकाई का निर्माण शुरू किया attacknews.in

रूसी कंपनी रोसातोम ने भारत की कुडनकुलम परमाणु संयंत्र की पांचवीं इकाई का निर्माण शुरू किया

हांगकांग के एप्पल डेली अखबार के संपादकीय लेखक फंग वाई कोंग को राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने के लिए विदेशी साठगांठ करने के संदेह पर किया गया गिरफ्तार attacknews.in

हांगकांग के एप्पल डेली अखबार के संपादकीय लेखक फंग वाई कोंग को राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने के लिए विदेशी साठगांठ करने के संदेह पर किया गया गिरफ्तार

सऊदी अरब के पुरुष संरक्षकता कानूनों की खुलकर आलोचना करने वाली महिला अधिकार कार्यकर्ताओं समर बदावी और नसीमा अल-सदा – को जेल से रिहा किया,सुनाई गई थी 5 साल के कारावास की सजा attacknews.in

सऊदी अरब के पुरुष संरक्षकता कानूनों की खुलकर आलोचना करने वाली महिला अधिकार कार्यकर्ताओं समर बदावी और नसीमा अल-सदा - को जेल से रिहा किया,सुनाई गई थी 5 साल के कारावास की सजा

आज भी मनुष्य की औसत आयु 150 बरस जीवन की है;सबसे पुराना और अभी भी सबसे व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जाने वाला तरीका”गोम्पर्ट्ज़ समीकरण” से जीवन प्रत्याशा और जीवनकाल की गणना की गयी attacknews.in

आज भी मनुष्य की औसत आयु 150 बरस जीवन की है;सबसे पुराना और अभी भी सबसे व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जाने वाला तरीका"गोम्पर्ट्ज़ समीकरण" से जीवन प्रत्याशा और जीवनकाल की गणना की गयी