ममता बनर्जी ने कोलकता सहित भारत की चार राजधानी बनाएं जाने वाले क्षेत्रों को बताकर चारों में संसद के सत्र आहुत करने का प्रस्ताव रखा attacknews.in

कोलकाता 23 जनवरी । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने शनिवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के मौके पर कोलकाता को एक बार फिर भारत की राजधानी घोषित किये जाने की मांग की।

सुश्री बनर्जी ने यहां एक मैदान में नेताजी की प्रतीमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद न केवल कोलकाता बल्कि देश की चारों दिशाओं में एक-एक राजधानी बनाये जाने की मांग की। साथ ही, उन्होंने देश की चारों राजधानियों में संसद का सत्र चलाये जाने की भी मांग की। उनके प्रस्ताव के अनुसार कोलकाता के अलावा दक्षिण भारत, उत्तर भारत और पूर्वोत्तर भारत में भी राजधानी बनाया जाना चाहिए।

नेताजी की जयंती पर राष्ट्रीय अवकाश क्यों नहीं:ममता

ममता बनर्जी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जयंती दिवस 23 जनवरी को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की शनिवार को मांग की।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आज कोलकाता पहुंचने के बीच सुश्री बनर्जी ने प्रश्न किया,“नेताजी की भारतीय राष्ट्रीय सेना में देश के सभी राज्यों के योद्धा थे। नेताजी ने अंग्रेजों की ‘फूट डालो और राज करो’ की नीति का विरोध किया। लेकिन आज तक केंद्र सरकार ने 23 जनवरी को राष्ट्रीय अवकाश घोषित नहीं किया है, क्यों?”