हैदराबाद 16 अप्रैल। मक्का मस्जिद बम धमाके मामले में फैसला देने वाले जज रविन्द्र रेड्डी ने इस्तीफा दे दिया है।
स्पेशल एनआईए कोर्ट के जज ने फैसला सुनाने के कुछ घंटों के बाद ही व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दिया है।
उन्होंने अपना इस्तीफा आंध्रप्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को अपना त्यागपत्र भेजा है।
रेड्डी ने 11 साल पुराने मामले में सोमवार को फैसला देते हुए सबूतों के अभाव में सभी 5 आरोपियों को बरी कर दिया था। सभी पांच आरोपी देवेंद्र गुप्ता, लोकेश शर्मा, स्वामी असीमानंद उर्फ नबा कुमार सरकार, भारत मोहनलाल रत्नेश्वर उर्फ भारत भाई और राजेंद्र चौधरी को कोर्ट ने बरी करने का फैसला सुनाया।
इन सभी को मक्का मस्जिद विस्फोट मामले में गिरफ्तार किया गया था और उनपर ट्रायल चला था। इस फैसले को लेकर पूरे देश में भगवा आंतकवाद पर बहस छिड़ गई है।attacknews.in