भोपाल 20 फरवरी । माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कुलपति श्री जगदीश उपासने द्वारा नई सरकार के गठन के कुछ समय बाद ही कुलपति के पद से त्यागपत्र दे देने के बाद से ही नये कुलपति की सरगर्मी शुरू हो गई ।
नये कुलपति के लिये राज्य शासन द्वारा गठित तीन सदस्यीय सर्च कमेटी के गठन के बाद ही यह संभावना व्यक्त की जा रही थी कि अबकी बार मध्यप्रदेश के ही किसी प्रतिभाशाली और ऊर्जावान पत्रकार को कुलपति की कमान मिलेगी।
राज्य शासन के जनसम्पर्क विभाग द्वारा 11 फरवरी 2019 को जारी आदेश के अनुसार सर्च कमेटी के 3 सदस्यों में से 2 सदस्य वरिष्ठ पत्रकार श्री उमेश त्रिवेदी और श्री विजयदत्त श्रीधर की कर्म भूमि मध्यप्रदेश ही रही है। ये दोनों भोपाल के ही निवासी है। तीसरे सदस्य वरिष्ठ पत्रकार श्री मनोज मनु का वैसे तो शुरूआती काम क्षेत्र मध्यप्रदेश ही रहा, किंतु कुछ समय से वे सहारा समय दिल्ली में कार्यरत है।
इस सर्च कमेटी के गठन के बाद पत्रकारिता जगत में यह चर्चा चल रही थी कि अबकी बार मध्यप्रदेश के बाहर का व्यक्ति नहीं बल्कि मध्यप्रदेश का ही व्यक्ति कुलपति के पद पर नियुक्त होगा। साथ ही ऐसे व्यक्ति को कमान दी जा सकती हैं , जिसका प्रिन्ट, इलेक्ट्रॉनिक और अकादमिक अनुभव रहा हो ।
किंतु हाल ही में एक खबर आ रही है कि दिल्ली के वेब कंपनी के मालिक और पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार रहे श्री पंकज पचौरी इस विश्वविद्यालय के नये कुलपति हो सकते है।
श्री पंकज पचौरी पहले सक्रिय पत्रकार के रूप में कार्य कर रहे थे, किंतु इन दिनों वे अपनी वेब कंपनी चला रहे है। विश्वविद्यालय में जब जब मध्यप्रदेश के बाहर के कुलपति की नियुक्ति हुई तब तब उनके विरूद्ध अनेक आरोप लगते रहे हैं। पुराने अनुभव को देखते हुए इस बार यह कहा जा रहा था कि मध्यप्रदेश के ही किसी वरिष्ठ पत्रकार को अवसर मिलेगा। अब एक बार फिर मध्यप्रदेश के बाहरी व्यक्ति के चुनाव की खबरों ने विश्वविद्यालय कैम्पस के साथ- साथ पत्रकारिता जगत नई खबर पैदा कर दी है।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ एक अनुभवी राजनेता है। उनके मध्यप्रदेश के पत्रकार जगत में अच्छी पेठ है। वे वरिष्ठ पत्रकारों से अच्छी तरह वाकिफ भी है और विश्वविद्यालय में नये कुलपति के रूप में मध्यप्रदेश के व्यक्ति को प्राथमिकता देकर विश्वविद्यालय में नये स्वरूप की शुरुआत कर सकते है ।
attacknews.in