खरगोन, 15 फरवरी । मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के पुलिस अधीक्षक द्वारा महाराष्ट्र के बीड़ जिले भेजे गए पुलिस दल ने कथित तौर पर बंधक बनाए 11 मजदूर और उनके 8 बच्चों का रेस्क्यू कर आज उन्हें सुरक्षित वापिस लौटा कर ले आये।
पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि जिले के बड़वाह धूलकोट चैनपुर के अलावा बुरहानपुर निवासी 11 मजदूरों और उनके 8 बच्चों को महाराष्ट्र के बीड़ और पंढरपुर जिलों के दो गांवों से बंधन मुक्त कराकर वापस लाया गया है।
उन्होंने बताया कि 12 फरवरी को कुछ मजदूरों व उनके रिश्तेदारों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय आकर शिकायत की थी कि मजदूरों के ठेकेदार धनराज किडके द्वारा 25 हजार एडवांस देकर डेढ़ महीने के लिए बीड़ जिले के सिरसला थाना क्षेत्र के खाडेवाड़ी ग्राम में गन्ना काटने ले जाया गया था।