Home / प्रदेश / महाराष्ट्र पुलिस के लिये कोरोना वायरस कहर बनकर टूटा -1758 पुलिस कर्मी संक्रमण की चपेट में और 18 की मौत attacknews.in
जम्मू-कश्मीर पुलिस कर्मियों की हत्या

महाराष्ट्र पुलिस के लिये कोरोना वायरस कहर बनकर टूटा -1758 पुलिस कर्मी संक्रमण की चपेट में और 18 की मौत attacknews.in

मुंबई, 24 मई ।कोरोना योद्धा महाराष्ट्र पुलिस पर वैश्विक महामारी कोविड-19 का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है और पिछले 48 घंटों के दौरान बल के 92 कर्मी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए जबकि दो की इसने जान ले ली।

महाराष्ट्र पुलिस की तरफ से रविवार को दी गई जानकारी के अनुसार बल के कुल 1758 कर्मी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं और 18 की मृत्यु हो चुकी है।

शुक्रवार को महाराष्ट्र में दो दिन में 288 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हुए:

कोरोना योद्धा महाराष्ट्र पुलिस के लिए शुक्रवार को पिछले 48 घंटों में वायरस कहर बन कर टूटा और इस दौरान बल के 288 कर्मी इसकी चपेट में आ गए जबकि चार और की इसने जान ले ली।

महाराष्ट्र पुलिस की तरफ से शुक्रवार को दी गई जानकारी के अनुसार बल के कुल 1666 कर्मी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं और 16 की मृत्यु हो चुकी थी।

कोरोना योद्धा महाराष्ट्र पुलिस के लिये वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और इससे बल में 20 मई तक 1388 संक्रमित और 12 की मृत्यु हो चुकी थी।

महाराष्ट्र पुलिस की तरफ से बुधवार को दी गई जानकारी में बताया गया था कि बल के कुल 1388 कर्मी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं और 12 की मृत्यु हो चुकी है। इन संक्रमण प्रभावितों में बल के कुल कर्मियों में 142 अधिकारी और 1246 पुरुष पुलिसकर्मी हैं।

राज्य में वर्तमान में बल के 948 मामले सक्रिय हैं जिसमें 107 अधिकारी और 841 सिपाही हैं। कोरोना से बल के 428 कर्मी ठीक हो चुके हैं जिसमें 34 अधिकारी और 394 सिपाही हैं।

पुलिस के अनुसार 12 की मौत हो चुकी है,जिसमें एक अधिकारी और 11 सिपाही हैं। कोरोना के कारण जिन पुलिसकर्मियों की मौत हुई है, वे सभी पुरुष कर्मी थे।

गुजरात के अहमदाबाद के एएसआई की कोरोना से मौत

गुजरात में अहमदाबाद शहर के कृष्णानगर क्षेत्र में कार्यरत एक सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) की कोरोना वायरस संक्रमण से रविवार को मौत हो गयी।

पुलिस ने बताया कि कृष्णानगर थाने के एएसआई गिरीशभाई अं. बारोट (57) की एसजीवीपी अस्पताल में उपचार के दौरान आज पूर्वाह्न मौत हो गयी। वह 30 अप्रैल से 15 दिन की छुट्टी पर थे और करीब पांच साल से कृष्णानगर थाने में एएसआई के पद पर थे। चार दिन पहले उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

चंबल संभाग में बाढ़ की लापरवाही में नप गये ढेरों शासकीय अधिकारी:श्योपुर के कलेक्टर, एसपी के अलावा अन्य अधिकारी भी हटाए गए attacknews.in

चंबल संभाग में बाढ़ की लापरवाही में नप गये ढेरों शासकीय अधिकारी:श्योपुर के कलेक्टर, एसपी के अलावा अन्य अधिकारी भी हटाए गए

मध्यप्रदेश के 50 महाविद्यालयों को बहुविषयक बनाया जाएगा,150 नवीन दूरस्थ अध्ययन केन्द्र स्थापित किए जाएंगे,1.09 लाख शिक्षकों, 470 शिक्षक प्रशिक्षकों की नियुक्ति होगी,सभी संभागीय मुख्यालयों पर राष्ट्रीय स्तर के आई.टी.आई. बनेंगे attacknews.in

मध्यप्रदेश के 50 महाविद्यालयों को बहुविषयक बनाया जाएगा,150 नवीन दूरस्थ अध्ययन केन्द्र स्थापित किए जाएंगे,1.09 लाख शिक्षकों, 470 शिक्षक प्रशिक्षकों की नियुक्ति होगी,सभी संभागीय मुख्यालयों पर राष्ट्रीय स्तर के आई.टी.आई. बनेंगे

शिवराज सिंह चौहान ने मप्र में एक जुलाई से स्कूलों को खोलने से इंकार किया, केंद्र सहित विशेषज्ञों से चर्चा कर लिया जाएगा निर्णय attacknews.in

शिवराज सिंह चौहान ने मप्र में एक जुलाई से स्कूलों को खोलने से इंकार किया, केंद्र सहित विशेषज्ञों से चर्चा कर लिया जाएगा निर्णय

मप्र मंत्रिमंडल के अनेक निर्णय: किसानों से उपार्जित धान मिलिंग के लिए दी जाने वाली राशि में वृ्द्वि; प्रत्येक शहरी पथ विक्रेता को ₹1000 अनुदान,विद्युत दरों में राज्य शासन की सब्सिडी attacknews.in

मुख्यमंत्री श्री चौहान की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक भोपाल 15 जून ।मुख्यमंत्री श्री शिवराज …

शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर में मंत्रि-परिषद के साथ”मध्यप्रदेश विकास के रोड मैप और कोरोना की चुनौती” पर गहन विचार-मंथन करके कहा:मैं या तुम नहीं हम मिलकर बनायेंगे प्रदेश का इतिहास,1 जुलाई से वैक्सीनेशन का महाअभियान attacknews.in

सीहोर, 14 जून । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना महामारी पर नियंत्रण …