मुंबई, 24 मई ।कोरोना योद्धा महाराष्ट्र पुलिस पर वैश्विक महामारी कोविड-19 का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है और पिछले 48 घंटों के दौरान बल के 92 कर्मी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए जबकि दो की इसने जान ले ली।
महाराष्ट्र पुलिस की तरफ से रविवार को दी गई जानकारी के अनुसार बल के कुल 1758 कर्मी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं और 18 की मृत्यु हो चुकी है।
शुक्रवार को महाराष्ट्र में दो दिन में 288 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हुए:
कोरोना योद्धा महाराष्ट्र पुलिस के लिए शुक्रवार को पिछले 48 घंटों में वायरस कहर बन कर टूटा और इस दौरान बल के 288 कर्मी इसकी चपेट में आ गए जबकि चार और की इसने जान ले ली।
महाराष्ट्र पुलिस की तरफ से शुक्रवार को दी गई जानकारी के अनुसार बल के कुल 1666 कर्मी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं और 16 की मृत्यु हो चुकी थी।
कोरोना योद्धा महाराष्ट्र पुलिस के लिये वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और इससे बल में 20 मई तक 1388 संक्रमित और 12 की मृत्यु हो चुकी थी।
महाराष्ट्र पुलिस की तरफ से बुधवार को दी गई जानकारी में बताया गया था कि बल के कुल 1388 कर्मी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं और 12 की मृत्यु हो चुकी है। इन संक्रमण प्रभावितों में बल के कुल कर्मियों में 142 अधिकारी और 1246 पुरुष पुलिसकर्मी हैं।
राज्य में वर्तमान में बल के 948 मामले सक्रिय हैं जिसमें 107 अधिकारी और 841 सिपाही हैं। कोरोना से बल के 428 कर्मी ठीक हो चुके हैं जिसमें 34 अधिकारी और 394 सिपाही हैं।
पुलिस के अनुसार 12 की मौत हो चुकी है,जिसमें एक अधिकारी और 11 सिपाही हैं। कोरोना के कारण जिन पुलिसकर्मियों की मौत हुई है, वे सभी पुरुष कर्मी थे।
गुजरात के अहमदाबाद के एएसआई की कोरोना से मौत
गुजरात में अहमदाबाद शहर के कृष्णानगर क्षेत्र में कार्यरत एक सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) की कोरोना वायरस संक्रमण से रविवार को मौत हो गयी।
पुलिस ने बताया कि कृष्णानगर थाने के एएसआई गिरीशभाई अं. बारोट (57) की एसजीवीपी अस्पताल में उपचार के दौरान आज पूर्वाह्न मौत हो गयी। वह 30 अप्रैल से 15 दिन की छुट्टी पर थे और करीब पांच साल से कृष्णानगर थाने में एएसआई के पद पर थे। चार दिन पहले उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी।