Home / राष्ट्रीय / महाराष्ट्र के आंदोलनकारी किसान मांगे मानी जाने के बाद अपने-अपने घरों को लौटे Attack News
मुंबई में किसानों का जमावड़ा

महाराष्ट्र के आंदोलनकारी किसान मांगे मानी जाने के बाद अपने-अपने घरों को लौटे Attack News

मुंबई, 13 मार्च। नासिक से 180 किलोमीटर की दूरी तय करके यहां पहुंचे आंदोलनकारी किसान आज महाराष्ट्र सरकार से मांगे मान लेने का आश्वासन और आंखों में दिन बदलने का सपना लेकर अपने- अपने घरों को वापस लौट गए।

माकपा की अखिल भारतीय किसान सभा( एआईकेएस) के बैनर तले करीब 35,000 किसान नासिक से180 किलोमीटर की दूरी तय कर मुंबई पहुंचे थे। तपते सूरज के नीचे छह दिन से पैदल चलकर आए इन किसानों की मांग पूर्ण ऋण माफी और वन भूमि के उनके अधिकार को लेकर थी।

किसानों ने कल अपना आंदोलन वापस ले लिया था जब भाजपा नीत सरकार ने घोषणा की कि उसने किसानों की“ लगभग सभी” मांगों को लिखित रूप में स्वीकार कर लिया है और समयबद्ध तरीके से पूरा करने का आश्वासन दिया है।

इन प्रदर्शनकारियों में ज्यादातर किसान और आदिवासी शामिल थे। ये लोग अपना आंदोलन कल मुंबई तक ले आए जहां वह आजाद मैदान में एकत्रित हुए।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आंदोलनकारी यातायात के विभिन्न माध्यमों के जरिए अपने घर लौटे।

उन्होंने बताया कि सरकार ने किसानों को घर लौटाने के लिए दो रेलों की व्यवस्था की।

एआईकेएस के अध्यक्ष और माकपा केंद्रीय समिति के एक सदस्य अशोक धावले ने बताया कि किसान सरकार द्वारा चलाई गई विशेष रेलों से रवाना हुए।

सभी किसानों ने टिकट खरीदी और तब यात्रा की क्योंकि सरकार से किसी तरह का समर्थन लेना ठीक नहीं था।

“ जब11 मार्च की रात हमारा मार्च सोमैया मैदान पहुंचा था, सरकार हमें दक्षिणी मुंबई छोड़ने के लिए100 बेस्ट बसें उपलब्ध कराने को तैयार थी। लेकिन हमने उस दिन भी किसी तरह की मदद लेने से इंकार कर दिया था।”

धावले ने कहा कि किसानों को सरकार से जो कुछ भी मिला वे उससे खुश थे।

उन्होंने कहा, “ हमने जंग जीत ली है, लेकिन संघर्ष अभी भी जारी है। हम देखना चाहते हैं कि जमीनी स्तर पर सरकार किस तरह से हमें दिए गए लिखित आश्वासन को अंजाम देती है।”attacknews.in

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

भोपाल में RSS के सरकार्यवाह श्री दत्तात्रेय होसबाले ने भारत को परम वैभव पर पहुंचाने के लिए बताएं संघ के दो मुख्य काम और कहा:विश्वगुरु भारत अर्थात अपनी खुशहाली के साथ विश्व का कल्याण attacknews.in

भोपाल में RSS के सरकार्यवाह श्री दत्तात्रेय होसबाले ने भारत को परम वैभव पर पहुंचाने के लिए बताएं संघ के दो मुख्य काम और कहा:विश्वगुरु भारत अर्थात अपनी खुशहाली के साथ विश्व का कल्याण

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की बागडोर युवाओं को संभालने के लिए तैयार रहने को कहा attacknews.in

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की बागडोर युवाओं को संभालने के लिए तैयार रहने को कहा

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को और चार महीने मार्च 2022 तक विस्तार देने को मंजूरी दी,सभी लाभार्थियों को प्रति व्यक्ति, प्रति माह 5 किलो अनाज निःशुल्क attacknews.in

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को और चार महीने मार्च 2022 तक विस्तार देने को मंजूरी दी,सभी लाभार्थियों को प्रति व्यक्ति, प्रति माह 5 किलो अनाज निःशुल्क

CBSE की परीक्षा में पंजाबी भाषा के बारे में झूठ बोलकर फंसे चरणजीत सिंह चन्नी,अधिकारी ने स्पष्ट किया;क्षेत्रीय भाषाओं को 10वीं, 12वीं कक्षा की टर्म-1 परीक्षा में लघु विषय श्रेणी में रखा गया attacknews.in

CBSE की परीक्षा में पंजाबी भाषा के बारे में झूठ बोलकर फंसे चरणजीत सिंह चन्नी,अधिकारी ने स्पष्ट किया;क्षेत्रीय भाषाओं को 10वीं, 12वीं कक्षा की टर्म-1 परीक्षा में लघु विषय श्रेणी में रखा गया

PM नरेन्द्र मोदी ने बताया: एमएसपी पर किसानों से अब तक की सबसे बड़ी खरीद,धान किसानों के खातों में ₹ 1,70,000 करोड़ और गेहूं किसानों को ₹ 85,000 करोड़ सीधे भेजे गए attacknews.in

PM नरेन्द्र मोदी ने बताया:एमएसपीपर किसानों से अब तक की सबसे बड़ी खरीद,धान किसानों के खातों में ₹ 1,70,000 करोड़ और गेहूं किसानों को ₹ 85,000 करोड़ सीधे भेजे गए