Home / घटना/दुर्घटना / मराठों को हराने के दलितों के जश्न के विरोध में हिंसा की आग में सुलगा महाराष्ट्र,कई जिलों में कर्फ्यू जैसे हालात Attack News
मुख्यमंत्री फड़नवीस

मराठों को हराने के दलितों के जश्न के विरोध में हिंसा की आग में सुलगा महाराष्ट्र,कई जिलों में कर्फ्यू जैसे हालात Attack News

पुणे, 02 जनवरी । महाराष्ट्र में पुणे जिले में भीमा-कोरेगांव हिंसा के कारण राज्य के पश्चिमी हिस्से के सभी सात जिलों में कर्फ्यू जैसे हालात बन गये हैं।

भीमा-कोरेगांव में दो समुदायों के बीच कल शाम हुई हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा कई अन्य घायल हुए हैं।

घायलों को शहर के अलग-अलग इलाकों के निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

200 साल पहले अंग्रेजों के साथ मिलकर दलितों ने मराठाओं को हराया था. इसी जीत का जश्न मना रहे दलितों का जश्न हिंसा में बदल गया और महाराष्ट्र के कई इलाके सुलग गये।

पुणे जिले में भीमा-कोरेगांव की लड़ाई में ईस्ट इंडिया कंपनी की सेना ने पेशवा की सेना को हराया था. इस लड़ाई में दलित अंग्रेजों के साथ थे।

1818 में महाराष्ट्र में ब्राह्मण पेशवा के नेतृत्व वाले मराठा साम्राज्य और ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी में युद्ध हुआ था।

उस समय ब्रिटिश ईस्ट इंडिया में महार जाति के ज्यादातर सैनिक थे, ऐसे में यह समुदाय इस युद्ध में स्वयं को विजेता के रूप में देखता है।

इस जश्न का विरोध कर रहे कुछ लोगों ने जब दलितों को रोकने की कोशिश की तो हिंसा भड़क उठी. सैकड़ों की तादाद में लोगों ने मुलुंद, चेम्बुर, भांडुप, विख्रोली के रमाबाई आंबेडकर नगर और कुर्ला के नेहरू नगर में ट्रेन ऑपरेशंस को रोक दिया।

मुंबई के चेम्बुर इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है,हालांकि मुंबई पुलिस के पीआरओ ने स्पष्ट किया है कि चेम्बुर या किसी अन्य इलाके में धारा 144 नहीं लगाया गया है,पुणे व अहमदनगर बस सेवा फिर से शुरू कर दी गयी है।

हिंसा की शुरुआत कैसे हुई-

हिंसा तब शुरू हुई जब एक स्थानीय समूह और भीड़ के कुछ सदस्यों के बीच स्मारक की ओर जाने के दौरान किसी मुद्दे पर बहस हुई।

भीमा कोरेगांव की सुरक्षा के लिए तैनात एक पुलिस अधिकारी ने बताया, बहस के बाद पथराव शुरू हुआ. हिंसा के दौरान कुछ वाहनों और पास में स्थित एक मकान को क्षति पहुंचायी गयी।

पुलिस ने घटना के बाद कुछ समय के लिए पुणे-अहमदनगर राजमार्ग पर यातायात रोक दिया, हालांकि बाद में परिचालन आरंभ हो गया।

उन्होंने बताया कि गांव में अब हालात नियंत्रण में है।

अधिकारी ने बताया, राज्य रिजर्व पुलिस बल की कंपनियों समेत और पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।attacknewe.in

उन्होंने बताया कि मोबाइल फोन नेटवर्क को कुछ समय के लिए अवरुद्ध कर दिया गया ताकि भड़काऊ संदेशों को फैलाने से रोका जा सके।

बस और ट्रेन की सेवाओं को बाधित कर दिया गया था, हालांकि अब स्थिति सामान्य है. बस सेवाएं बहाल कर दी गयी हैं. अफवाहों को खारिज करते हुए मुंबई पुलिस ने कहा, कहीं भी धारा 144 लागू नहीं की गयी. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं।attacknews.in

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

जम्मू-कश्मीर के ऊधमपुर जिले में रामनगर की पहाड़ियों के जंगलों में भीषण आग लगीं,बुझाने में आईएएफ, अग्निशमन कर्मी जुटे attacknews.in

जम्मू, 31 मई । जम्मू-कश्मीर के ऊधमपुर जिले में रामनगर की पहाड़ियों के जंगलों में …

नाइट्रिक एसिड और अन्य खतरनाक आईएमडीजी कोड रसायनों के साथ 1,486 कंटेनर ले जा रहा जहाज एमवी एक्स-प्रेस पर्ल में लगी भीषण आग पर काबू पाने के लिए भारतीय तटरक्षक बल का अभियान जारी attacknews.in

  नईदिल्ली 28 मई । भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) के पोत ‘वैभव’ और ‘वज्र’ का श्रीलंका के कोलंबो मध्‍य में …

नरेंद्र मोदी ने भुवनेश्वर में चक्रवात ‘यास’ से ओडिशा के विभिन्न इलाकों में हुए नुकसान की समीक्षा की, ओडिशा ने चक्रवातों की समस्या से निजात का मांगा दीर्घकालिक समाधान attacknews.in

भुवनेश्वर, 28 मई । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को भुवनेश्वर पहुंचे और यहां एक बैठक …

इटावा में मंडप समारोह मे ही सात फेरो से पहले दूल्हन की दर्दनाक मौत, मांग भरी जा चुकी थी फेरों की तैयारी थी,अचानक बेहोश होकर मंडप में दम तोड़ दिया attacknews.in

  इटावा 27 मई । उत्तर प्रदेश में इटावा के भर्थना इलाके के समसपुर से …

बदायूं में कार हुई लॉक, अंदर बैठे मासूम की दम घुटने से मौत, दो बहनों की हालत गंभीर attacknews.in

बदायूं 24 मई । उत्तर प्रदेश मेे बदायूं के कोतवाली दातागंज क्षेत्र के एक मोहल्ले …