भोपाल, 14 मार्च । मध्यप्रदेश के जिला मुख्यालय सहित तहसीलों में वर्ष 2021 में 4 नेशनल लोक अदालत आयोजित की जाएंगी।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार इस संबंध में मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर ने आदेश जारी कर दिए है।
पहली लोक अदालत 10 अप्रैल को आयोजित होगी। दूसरी अदालत 10 जुलाई को, तीसरी 11 सितंबर और चौथी 11 दिसंबर को आयोजित होगी।
इन नेशनल लोक अदालतों में आपराधिक, सिविल, विद्युत अधिनियम, मोटर दुर्घटना दावा, चेक बाउंस, कुटुम्ब न्यायालय तथा प्रीलिटिगेशन के तहत बैंक, विद्युत, नगरपालिका के वसूली प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा।