इंदौर, 13 अक्टूबर । मध्यप्रदेश के बहुचर्चित हनीट्रैप मामले पर राज्य की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमारती देवी ने आज बेबाक बयान देते हुये कहा कि इस प्रकरण में आरोपी महिलाओं की तरफदारी मैं नहीं करती हूँ।
उन्होंने यहां पत्रकारों द्वारा पूछे गए एक प्रश्न का उत्तर में कहा कि इस मामले में पीड़ित पुरुषों को आरोपी महिलाओं ने गलत तरीके से फंसाया है। उन्होंने कहा कि आम धारणा में ऐसे मामलों में शिकार हुये पुरुष को ही गलत माना जाता है जबकि उन्हें पीड़ित की तरह ही देखा जाना चाहिए।
पीड़ित पुरुषों के विरुद्ध कार्यवाही के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि पीड़ितों के विरुद्ध कार्यवाही नहीं होनी चाहिए। श्रीमती इमारती देवी ने प्रकरण में जारी कार्यवाही के प्रश्न पर कहा कि इस मामले में संबंधित मंत्री जानकारी दे सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि इंदौर की पलासिया पुलिस ने यहां निगम में पदस्थ अधीक्षण यंत्री हरभजन सिंह की शिकायत पर 5 महिलाओं सहित 6 आरोपियों को बीते माह गिरफ्तार किया था। आरोपी महिलाओं पर हनीट्रैप कर तीन करोड़ रुपये मांगे जाने का आरोप है। राज्य सरकार द्वारा गठित एक विशेष जांच दल प्रकरण की जांच कर रहा है।