भोपाल, 13 जून । मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के कुछ स्थानों पर आज हल्की बारिश हुयी, हालांकि इस बीच प्रदेश भर में आंशिक बादल छाए रहे, जिससे गर्मी से राहत रही।
अगले चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है।
मौसम विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ पी के साहा ने बताया कि मानसून प्रदेश में आने के बाद से सक्रिय है और यह लगातार आगे बढ़ रहा है।
सुबह कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुयी।
पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश के चलते गर्मी में भी राहत रही है।
राजधानी भोपाल में कल रात को बारिश हुयी, लेकिन सुबह हल्की धूप खिल गयी।
शाम को एक बार फिर बारिश की बौछारें पडी, जिससे मौसम ठंडा हो गया।
विभाग के अगले चौबीस घंटों के दौरान रीवा, शहड़ोल, जबलपुर, सागर, होशंगाबाद, इंदौर, उज्जैन, भोपाल, ग्वालियर, और चंबल संभागों के जिलों में कहीं कही गरज चमक के साथ बिजली चमकने की संभावना है।
विभाग के अनुसार अगले तीन से चार दिनों तक मौसम इसी तरह का बना रहेगा।
राजधानी भोपाल में कल रात अच्छी बारिश के बाद आज सुबह कुछ देर के लिए मौसम साफ हो गया, लेकिन दोपहर बाद इसमें बदलाव देखा गया और आसमान में बादल छाए गए।
देर शाम कुछ देर के लिए तेज बारिश हुयी, जिससे मौसम में ठंडक घुल गयी।
अगले चौबीस घंटों के दौरान भी यहां मौसम इसी तरह का बना रहेगा।
गरज चमक के साथ बिजली गिरने के भी आसार जताए गए हैं।