मध्यप्रदेश के आदिवासी अंचल आलिराजपुर जिले के कठ्ठीवाडा मेें फलों के राजा आम की हापुस, लंगडा, वनराज,केसर और देशी आमों की आई बहार attacknews.in

आलिराजपुर, 25 मई ।मध्यप्रदेश के आदिवासी अंचल आलिराजपुर जिले के कठिवाडा मेें इन दिनों फलों के राजा आम की बहार आई हुई है।

कठिवाडा में हापुस, लंगडा, केसर, श्रीदेवी, शाहजांह, माधुरी, वनराज जैसे कई प्रसिद्व आम की पैदावार होती है।

बगीचे के मालिक हर्षराजसिंह ने बताया कि इस साल हापुस, लंगडा, वनराज,केसर और देशी आमों की बहार आई हुई है।

इन आमों की मांग आलिराजपुर के अलावा झाबुआ, इंदौर, गुजरात के बडौदा, अहमदाबाद, मुंबई,नासिक तक में रहती है।

कई देशों में भी यहां के आम लोकप्रिय है।

इस साल भरपूर फसल आई है और आमों की कीमत एक सौ रूपये प्रतिकिलों से लगाकर तीस रूपये प्रतिकिलों तक है।

उन्होंने बताया कि बागीचे में खरीददार आने लगे है।