Home / प्रदेश / मध्यप्रदेश में 3 दर्जन IPS अधिकारियों के तबादले, 1 दर्जन से अधिक जिलों के SP बदले attacknews.in
इमेज

मध्यप्रदेश में 3 दर्जन IPS अधिकारियों के तबादले, 1 दर्जन से अधिक जिलों के SP बदले attacknews.in



भोपाल, 01 जून । मध्यप्रदेश  सरकार ने आज रात भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के लगभग तीन दर्जन पुलिस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए, जिनसे एक दर्जन से अधिक जिलों के पुलिस अधीक्षक (एसपी) भी प्रभावित हुए हैं। 

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार भोपाल पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) जयदीप प्रसाद को आईजी (रेल) भोपाल बनाया गया है। चंबल के आईजी योगेश देशमुख को भोपाल का आईजी बनाया गया है। आईजी (रेल) भोपाल डी पी गुप्ता को चंबल का आईजी पदस्थ किया गया है।


विशेष पुलिस महानिदेशक (साइबर क्राइम) अशोक दोहरे को महानिदेशक होमगार्ड पदस्थ किया गया है। महानिदेशक होमगार्ड महान भारत सागर को विशेष पुलिस महानिदेशक पीटीआरआई पुलिस मुख्यालय भोपाल की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। अभी तक विशेष पुलिस महानिदेशक पीटीआरआई पुलिस मुख्यालय भोपाल की जिम्मेदारी निभा रहे श्री पुरुषोत्तम शर्मा को इसी पद पर साइबर क्राइम एवं एसटीएफ की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।


अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आपदा प्रबंधन और होमगार्ड भोपाल मनीष शंकर शर्मा को इसी पद पर निजी सुरक्षा एजेंसी, पुलिस मुख्यालय भोपाल बनाया गया है। मध्यप्रदेश पॉवर जनरेटिंग कंपनी जबलपुर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (सुरक्षा) जी अखेतो सेमा को इसी पद पर पुलिस मुख्यालय में तकनीकी सेवाएं पदस्थ किया गया है।


इंदौर में विसबल की पंद्रहवीं वाहिनी के सेनानी अनिल सिंह कुशवाह को पुलिस अधीक्षक (एसपी) शहडोल, शिवपुरी एसपी आर के हिंगणकर को मंडला में विसबल की 35वीं वाहिनी में सेनानी और एसपी कटनी श्रीमती हिमानी खन्ना को पुलिस मुख्यालय भोपाल में सहायक पुलिस महानिरीक्षक (एआईजी) के रूप में स्थानांतरित किया गया है।


शहडोल एसपी कुमार सौरभ को पुलिस मुख्यालय भोपाल में एआईजी के रूप में बुलाया गया है। एसपी अनूपपुर जगत सिंह राजपूत को भी भोपाल मुख्यालय में एआईजी के रूप में स्थानांतरित किया गया है। सिवनी एसपी ललित शाक्यवार को एसपी कटनी की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।



धार एसपी वीरेंद्र सिंह को एआईजी पुलिस मुख्यालय भोपाल, जबलपुर एसपी निमिष अग्रवाल को एआईजी पुलिस मुख्यालय भोपाल, खंडवा एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा को एआईजी पुलिस मुख्यालय भोपाल और पुलिस मुख्यालय भोपाल में पदस्थ विशेष शाखा के सेनानी आदित्य प्रताप सिंह को धार एसपी के रूप में स्थानांतरित किया गया है।


मंदसौर एसपी विवेक अग्रवाल को एआईजी पुलिस मुख्यालय भोपाल, उज्जैन में पदस्थ सेनानी शिवदयाल को एसपी खंडवा, शिवपुरी में पदस्थ सेनानी कुमार प्रतीक को एसपी सिवनी और एसपी शाजापुर शैलेंद्र चौहान को एसपी भोपाल (उत्तर) की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।


attacknews.in 

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

चंबल संभाग में बाढ़ की लापरवाही में नप गये ढेरों शासकीय अधिकारी:श्योपुर के कलेक्टर, एसपी के अलावा अन्य अधिकारी भी हटाए गए attacknews.in

चंबल संभाग में बाढ़ की लापरवाही में नप गये ढेरों शासकीय अधिकारी:श्योपुर के कलेक्टर, एसपी के अलावा अन्य अधिकारी भी हटाए गए

मध्यप्रदेश के 50 महाविद्यालयों को बहुविषयक बनाया जाएगा,150 नवीन दूरस्थ अध्ययन केन्द्र स्थापित किए जाएंगे,1.09 लाख शिक्षकों, 470 शिक्षक प्रशिक्षकों की नियुक्ति होगी,सभी संभागीय मुख्यालयों पर राष्ट्रीय स्तर के आई.टी.आई. बनेंगे attacknews.in

मध्यप्रदेश के 50 महाविद्यालयों को बहुविषयक बनाया जाएगा,150 नवीन दूरस्थ अध्ययन केन्द्र स्थापित किए जाएंगे,1.09 लाख शिक्षकों, 470 शिक्षक प्रशिक्षकों की नियुक्ति होगी,सभी संभागीय मुख्यालयों पर राष्ट्रीय स्तर के आई.टी.आई. बनेंगे

शिवराज सिंह चौहान ने मप्र में एक जुलाई से स्कूलों को खोलने से इंकार किया, केंद्र सहित विशेषज्ञों से चर्चा कर लिया जाएगा निर्णय attacknews.in

शिवराज सिंह चौहान ने मप्र में एक जुलाई से स्कूलों को खोलने से इंकार किया, केंद्र सहित विशेषज्ञों से चर्चा कर लिया जाएगा निर्णय

मप्र मंत्रिमंडल के अनेक निर्णय: किसानों से उपार्जित धान मिलिंग के लिए दी जाने वाली राशि में वृ्द्वि; प्रत्येक शहरी पथ विक्रेता को ₹1000 अनुदान,विद्युत दरों में राज्य शासन की सब्सिडी attacknews.in

मुख्यमंत्री श्री चौहान की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक भोपाल 15 जून ।मुख्यमंत्री श्री शिवराज …

शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर में मंत्रि-परिषद के साथ”मध्यप्रदेश विकास के रोड मैप और कोरोना की चुनौती” पर गहन विचार-मंथन करके कहा:मैं या तुम नहीं हम मिलकर बनायेंगे प्रदेश का इतिहास,1 जुलाई से वैक्सीनेशन का महाअभियान attacknews.in

सीहोर, 14 जून । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना महामारी पर नियंत्रण …