सतना/भोपाल/कटनी , 09 नवंबर । मध्यप्रदेश के सतना जिले के नागौद थाना क्षेत्र के रेरूआ मोड के पास एक जीप और डंपर की भिडंत में 8 लोगों की मौत हो गई और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि एक जीप नागौद के रेरूआ मोड के पास कल देर रात एक डंपर से टकरा गई। इस सड़क हादसे में गीता विश्वकर्मा (35), रामजी विश्वकर्मा (55), सियावती विश्वकर्मा (50), अरूण विश्वकर्मा (30), कौशल विश्वकर्मा (23), अंश विश्वकर्मा (17 माह) और चालक सागर सिंह (59) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि गुलाबकली विश्वकर्मा की मौत आज रीवा में उपचार के दौरान हुई है।
घायल चार लोगों का उपचार रीवा के मेडीकल कालेज अस्पताल में किया जा रहा है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार तड़के नागौद थाना क्षेत्र में एक मोड़ पर यह हादसा हुआ। मृतकों में तीन महिलाएं, तीन पुरुष और एक बच्चा शामिल हैं। घायलों को यहां जिला अस्पताल लाया गया। कुछ को गंभीर हालत होने पर रीवा मेडिकल कालेज अस्पताल भेजा गया है।
सूत्रों ने कहा कि जीप में सवार व्यक्ति पन्ना जिले में एक कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे। प्रभावित परिवार रीवा संभाग क्षेत्र का ही बताया गया है।
खदान में दबने से चार बच्चों की मौत
भोपाल जिले के सूखी सेवनिया थाना क्षेत्र में आज मिट्टी की खदान में खुदायी करने के दौरान मिट्टी धसकने से चार बच्चों की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार बरखेड़ी गांव के पास एक नाले के किनारे कुछ बच्चे मिट्टी की खुदायी कर रहे थे। अचानक मिट्टी धसकने से छह बच्चे उसमें दब गए।
सूचना मिलने पर पुलिस और ग्रामीण सक्रिय हुए। अस्पताल ले जाते समय चार बच्चों की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हैं, जिनका यहां हमीदिया अस्पताल में इलाज चल रहा है।
सूत्रों ने कहा कि बच्चों की उम्र पांच से 12 साल है। मृतकों के नाम तत्काल सामने नहीं आ सके।
बस की चपेट में आने से एक परिवार के चार लोगों की मौत
मध्यप्रदेश के कटनी जिले के बरही थाना क्षेत्र के बगैहा गाँव के मोड़ पर आज बस की चपेट में आने से एक ही परिवार के चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि बरही की तरफ से आ रही एक निजी बस ने बगैहा मोड़ पर मोटरसायकल से लौट रहे एक ही परिवार के चार लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में बस के नीचे आ जाने से एक पति-पत्नी और उनके दो बच्चों की मौत हो गई। बस को थाना परिसर में खड़ा करा दिया गया है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है।