भोपाल, 94 मई । मध्यप्रदेश में कल 5 मई से 18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को टीका लगना शुरू होगा।
श्रीमती अर्चना मुण्डीर, उप संचालक राज्य आईईसी ब्यूरो ने बताया कि टीकों की उपलब्धता के अनुसार पूरे प्रदेश में चरणबद्ध तरीके से टीकाकरण किया जाएगा। जैसे-जैसे टीके उपलब्ध होते जाएंगे टीकाकरण कार्यक्रम की रूपरेखा बनती जाएगीं। एक सेशन में 18 से 44 वर्ष तक के व्यक्तियों को वैक्सीन लगाई जाएगी। ऐसे व्यक्ति जिन्होंने 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली है, वे वैक्सीन लगवाने के पात्र होंगे। दिनाँक 5 से 15 मई के बीच एक लाख 48 हजार वैक्सीन के डोज लगाए जायेंगे। टीकाकरण दिवस सोमवार, बुधवार, गुरुवार एवं शनिवार प्रात: 9 बजे से सायं 5 बजे तक होगा। नियमित टीकाकरण दिवस मंगलवार एवं शुक्रवार को कोविड-19 टीकाकरण नहीं होगा।
कोरोना मरीजों को मिलेगा नि:शुल्क भाेजन
इधर मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों के लिए अस्पताल में नि:शुल्क भोजन मिलेगा।
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने आज भोपाल के कोरोना मरीजों के लिए निःशुल्क स्वस्थ आहार सेवा योजना शुरू की। इस योजना के तहत अस्पताल में भर्ती को पौष्टिक आहार निःशुल्क मिलेगा।