Home / प्रदेश / मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष ने राज्यपाल को पत्र लिखकर कांग्रेस के 16 विधायकों को सुरक्षित लौटाने की गुहार लगाई attacknews.in

मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष ने राज्यपाल को पत्र लिखकर कांग्रेस के 16 विधायकों को सुरक्षित लौटाने की गुहार लगाई attacknews.in

भाेपाल, 17 मार्च। मध्यप्रदेश में सियासी उठापटक के बीच प्रमख संवैधानिक प्रमुखों के बीच पत्राचार का दौर भी चल पड़ा है। आज राज्यपाल लालजी टंडन को विधानसभा अध्यक्ष एन पी प्रजापति ने बंगलूर में मौजूद कांग्रेस विधायकों के संबंध में पत्र लिखा है।

श्री प्रजापति ने पत्र में 16 कांग्रेस विधायकों को ‘लापता’ बताते हुए दावा किया है कि इन सदस्यों में से कुछ के परिजनों ने उनकी सुरक्षा के संबंध में चिंता व्यक्त की है।

उन्होंने कहा कि इन सोलह विधायकों के त्यागपत्र अन्य लोगाें के माध्यम से प्राप्त हुए हैं। इन्हें उनके समक्ष मौजूद रहने के लिए नोटिस जारी किए गए, फिर भी नहीं आए। ये विधायक सदन की सोमवार को हुयी बैठक में भी उपस्थित नहीं हुए।

श्री प्रजापति ने कहा कि वे विधानसभा के प्रमुख होने के नाते इन सदस्यों के ‘लापता’ होने को लेकर काफी चिंतित हैं। उन्हाेंने सोशल मीडिया में जारी वीडियो और अन्य स्थितियों का हवाला देते आशंका व्यक्त की है कि संबंधित सदस्यों से त्यागपत्र दबाव देकर लिखवाए गए हैं।

श्री प्रजापति ने राज्यपाल से अनुरोध किया है कि वे लापता विधायकों की वापसी सुनिश्चित कराने की दिशा में ठोस कदम उठाकर उनकी (अध्यक्ष) और सदस्यों के परिजनों की चिंता का समाधान करें।

इसके पहले राज्यपाल ने मुख्यमंत्री को दो बार पत्र लिखकर विधानसभा में बहुमत साबित करने के लिए कहा है। मुख्यमंत्री की ओर से इन दोनों पत्रों के जवाब दिए गए हैं।

दरअसल राज्य की राजनीति में उठापटक का सबसे बड़ा कारण कांग्रेस के वे 22 विधायक हैं, जिन्होंने विधायक पद से त्यागपत्र दे दिया है। इनमें से अध्यक्ष ने छह विधायकों के त्यागपत्र स्वीकार कर लिए हैं, लेकिन 16 विधायकों के त्यागपत्र का मसला अध्यक्ष के समक्ष लंबित है। जिन छह विधायकों के त्यागपत्र स्वीकार किए गए हैं, उनमें श्री गोविंद राजपूत, तुलसी सिलावट, प्रद्युम्न सिंह तोमर, महेंद्र सिंह सिसोदिया, प्रभुराम चौधरी और श्रीमती इमरती देवी शामिल हैं। ये छह विधायक कमलनाथ सरकार में मंत्री भी थे और मुख्यमंत्री ने इन्हें त्यागपत्र स्वीकार होने के पहले बर्खास्त कर दिया था।

ये सभी लगभग 22 विधायक और पूर्व विधायक इन दिनों बंगलूर में हैं। इन्होंने आज बंगलूर में मीडिया के समक्ष आकर कहा है कि उन पर कोई दबाव नहीं है और न ही उन्हें बंधक बनाकर रखा गया है। जिन विधायकों के त्यागपत्र स्वीकार नहीं किए गए हैं, उनका कहना है कि उनके त्यागपत्र भी उसी आधार पर स्वीकार किए जाएं, जिसके आधार पर छह विधायकों के त्यागपत्र स्वीकार किए गए हैं। इन विधायकों और पूर्व विधायकों ने कमलनाथ सरकार पर भी अनेक आरोप लगाए हैं।

इन 22 कांग्रेस नेताओं में से लगभग सभी पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो चुके वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के कट्टर समर्थक हैं। इन्ही विधायकों की भूमिका पर अब मौजूदा कमलनाथ सरकार की आस टिकी हुयी है।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

चंबल संभाग में बाढ़ की लापरवाही में नप गये ढेरों शासकीय अधिकारी:श्योपुर के कलेक्टर, एसपी के अलावा अन्य अधिकारी भी हटाए गए attacknews.in

चंबल संभाग में बाढ़ की लापरवाही में नप गये ढेरों शासकीय अधिकारी:श्योपुर के कलेक्टर, एसपी के अलावा अन्य अधिकारी भी हटाए गए

मध्यप्रदेश के 50 महाविद्यालयों को बहुविषयक बनाया जाएगा,150 नवीन दूरस्थ अध्ययन केन्द्र स्थापित किए जाएंगे,1.09 लाख शिक्षकों, 470 शिक्षक प्रशिक्षकों की नियुक्ति होगी,सभी संभागीय मुख्यालयों पर राष्ट्रीय स्तर के आई.टी.आई. बनेंगे attacknews.in

मध्यप्रदेश के 50 महाविद्यालयों को बहुविषयक बनाया जाएगा,150 नवीन दूरस्थ अध्ययन केन्द्र स्थापित किए जाएंगे,1.09 लाख शिक्षकों, 470 शिक्षक प्रशिक्षकों की नियुक्ति होगी,सभी संभागीय मुख्यालयों पर राष्ट्रीय स्तर के आई.टी.आई. बनेंगे

शिवराज सिंह चौहान ने मप्र में एक जुलाई से स्कूलों को खोलने से इंकार किया, केंद्र सहित विशेषज्ञों से चर्चा कर लिया जाएगा निर्णय attacknews.in

शिवराज सिंह चौहान ने मप्र में एक जुलाई से स्कूलों को खोलने से इंकार किया, केंद्र सहित विशेषज्ञों से चर्चा कर लिया जाएगा निर्णय

मप्र मंत्रिमंडल के अनेक निर्णय: किसानों से उपार्जित धान मिलिंग के लिए दी जाने वाली राशि में वृ्द्वि; प्रत्येक शहरी पथ विक्रेता को ₹1000 अनुदान,विद्युत दरों में राज्य शासन की सब्सिडी attacknews.in

मुख्यमंत्री श्री चौहान की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक भोपाल 15 जून ।मुख्यमंत्री श्री शिवराज …

शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर में मंत्रि-परिषद के साथ”मध्यप्रदेश विकास के रोड मैप और कोरोना की चुनौती” पर गहन विचार-मंथन करके कहा:मैं या तुम नहीं हम मिलकर बनायेंगे प्रदेश का इतिहास,1 जुलाई से वैक्सीनेशन का महाअभियान attacknews.in

सीहोर, 14 जून । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना महामारी पर नियंत्रण …