सीधी, 15 अप्रैल । मध्यप्रदेश के सीधी संसदीय क्षेत्र में 29 अप्रैल को होने वाले प्रथम चरण के लोकसभा चुनाव में भले ही कुल 26 प्रत्याशी मैदान में हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी अजय सिंह एवं भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी मौजूदा सांसद रीति पाठक के बीच ही है।
लोकसभा चुनाव 2019 के लिए दोनों ही प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र दाखिल कर इन दिनों धुआंधार प्रचार मैदान में उतरे हुए हैं।
छह बार विधायक, एक बार मंत्री और दो बार नेता प्रतिपक्ष रह चुके कांग्रेस प्रत्याशी श्री सिंह यहां से पहली बार सांसद का चुनाव लड़ रहे हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह के पुत्र श्री सिंह करीब तीन दशक से भी ज्यादा समय से राजनीति में सक्रिय हैं। वे चुरहट उपचुनाव में पहली बार 1985 में विधायक बने। फिर 1990, 1998, 2003, 2008, 2013 में विधायक चुने गए। साल 2018 विधानसभा चुनाव में उन्हें चुरहट में भाजपा के शरतेंदु तिवारी के हाथों हार का सामना करना पड़ा।
वहीं श्रीमती पाठक ने साल 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के इंद्रजीत कुमार को करीब एक लाख आठ हजार मतों से पराजित किया। इसी के चलते भाजपा ने एक बार फिर उन्हीं पर विश्वास जताया है। हालांकि इस बार श्रीमती पाठक को भाजपा के ही कुछ गुटों से विरोध का सामना करना पड़ रहा है। सीधी जिला पंचायत अध्यक्ष के तौर पर अपना राजनीतिक कैरियर शुरु करने वाली श्रीमती पाठक की पारिवारिक पृष्ठभूमि पूरी तरह गैरराजनीतिक है।
सीधी संसदीय क्षेत्र में सीधी जिले की चार विधानसभा चुरहट, सीधी, सिंहावल, चितरंगी, सिंगरौली जिले की तीन विधानसभाएं सिंगरौली, देवसर, धौंहनी और शहडोल जिले की ब्यौहारी विधानसभा शामिल है।
attacknews.in