भोपाल 08 अप्रैल।देश के हृदय प्रदेश मध्य प्रदेश की सरजम़ी से निकले सितारे पूरी दुनिया में चमक रहे है, ऐसे ही विशिष्ट लोगों को मध्यप्रदेश रत्न अलंकरण देंगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ।
होटल पलाश में सोमवार 9 अप्रैल की शाम 7.00 बजे आयोजित होने वाले अलंककरण समारोह की अध्यक्षता करेंगे गीता मनीषी महामण्डलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद महाराज एवं विशिष्ट अतिथि होंगे जनसंपर्क मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्रा ।
यह जानकारी समारोह के संयोजक एवं भोपाल के सांसद आलोक संजर एवं म.प्र. प्रेस क्लब के अध्यक्ष डाॅ. नवीन आनंद जोशी ने दी ।
आपने संयुक्त रूप से बताया कि मध्यप्रदेश रत्न अलंकरण समारोह में कारगिल वार के लीडर रहे सेना से सेवानिवृत्त जनरल जीडी बख्शी जो जबलपुर के रहने वाले हैं उन्हें मध्यप्रदेश रत्न अलंकरण दिया जायेगा । साथ ही परम कंप्यूटर की संरचना में सम्मिलित रहे कंप्यूटर वैज्ञानिक डॉक्टर चंद्रकांत राजू, देश विदेश में अपनी चित्रकला के कारण पहचाने जाने वाले श्री श्रेणिक जैन, दूरदर्शन और आकाशवाणी के अतिरिक्त महानिदेशक पं राजशेखर व्यास ,फिल्मों में मध्यप्रदेश की अद्वितीय पहचान गोविंद नामदेव, इलेक्ट्राॅनिक मीडिया के स्थापित पत्रकार श्री राजेश बादल, सामाजिक कार्यों में सदैव तत्पर रहने वाले श्री अरविंद सदाशिव जोशी (मंडलेश्वर वाले) फिल्मों और टीवी के क्षेत्र में भोपाल का नाम रौशन करनं वाली दिव्यंका त्रिपाठी एवं कत्थक नृत्य के क्षेत्र में मध्य प्रदेश की शान रागिनी मक्खर सहित 21 प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा ।
यह आयोजन पूर्णकालिक पत्रकारों की 25वर्ष पुरानी संस्था ‘‘मध्य प्रदेश प्रेस क्लब’’ अपने रजत जयंती वर्ष के अवसर पर करने जा रही है । प्रेस की सकारात्मक भूमिका समाज के विशिष्ट लोगों के सम्मान से जुड़ी हुई है, अतः मध्य प्रदेश प्रेस क्लब ने पूरे वर्ष राज्य में सेमिनार ,विकासात्मक मुद्दों पर चर्चा,और उल्लेखनीय कार्य करने वाले सभी क्षेत्रों के विशिष्ट जनों के सम्मान का एक वार्षिक कैलेण्डर तैयार किया है।attacknews.in