भोपाल, 14 दिसंबर । मध्यप्रदेश के कई भागों में हल्की बारिश का दौर सोमवार को चौथे दिन भी जारी रहा। प्रदेश में आज भी मौसम का मिजाज बिगड़ा रहा। राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर बारिश की हल्की बौछारें पड़ीं, तो वहीं कुछ स्थानों पर कोहरा भी देखा गया। भोपाल में सुबह से कोहरे की हल्की धुंध रही।
मौसम विज्ञान केन्द्र भोपाल के वरिष्ठ वैज्ञानिक पी के साहा ने बताया कि अरब सागर में बने चक्रवात के चलते वहां से नमी लगातर आ रही है, जिसके चलते प्रदेश में मौसम बिगडा हुआ है।
उन्होंने कहा राजधानी समेत प्रदेश भर में मौसम का हाल ऐसा ही बना हुआ है। इस बीच भोपाल सहित प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की बौछारें पड़ी। वहीं उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे क्षेत्रों में कोहरा भी देखा गया। भोपाल में भी कोहरा रहा, जिसके चलते यहां ‘विजिबिलिटी’ 600 मीटर तक रह गयी।
श्री साहा ने बताया कि अरब सागर में बनी चक्रवात की स्थिति के कारण पूरे मध्यप्रदेश में नमी बनी हुई है तथा पूर्वी एवं पश्चिमी मध्यप्रदेश में चौथे दिन भी हल्की बारिश हुई। हालांकि, रविवार के मुकाबले सोमवार को कम बारिश हुई है।
उन्होंने कहा कि भोपाल सहित मध्यप्रदेश के कुछ भागों में सोमवार को दिन भर कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता कम हो गई।
साहा ने बताया कि प्रदेश की राजधानी भोपाल में सोमवार पांच बजे तक दृश्यता 600 मीटर से अधिक नहीं थी।
उन्होंने कहा कि सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे से लेकर शाम साढ़े पांच बजे तक भोपाल में चार मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।
साहा ने बताया कि मध्यप्रदेश में सर्वाधिक 12.4 मिलीमीटर वर्षा राजगढ़ जिले के खिलचीपुर में हुई।
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे से लेकर बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे तक 24 घंटे के दौरान प्रदेश के रीवा, शहडोल, जबलपुर, सागर, होशंगाबाद एवं भोपाल संभागों के जिलों में तथा बुरहानपुर, खंडवा, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर मालवा एवं गुना जिलों में कहीं-कहीं पर वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारें गिर सकती है, जबकि शेष स्थानों के जिलों में मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान है।