Home / State / मध्यप्रदेश के सरकारी अस्पतालों की बद्दतर हालातों की पोल लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने खोलकर रख दी, उनके रात्रि निरीक्षण में लावारिस मिला अस्पताल, सोशल मीडिया में कर दी लम्बी पोस्ट शेयर attacknews.in

मध्यप्रदेश के सरकारी अस्पतालों की बद्दतर हालातों की पोल लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने खोलकर रख दी, उनके रात्रि निरीक्षण में लावारिस मिला अस्पताल, सोशल मीडिया में कर दी लम्बी पोस्ट शेयर attacknews.in

मंत्री भार्गव ने रात में किया अस्पताल का निरीक्षण, डॉक्टर और स्टाफ मिला गायब

सागर, 02 अक्टूबर । मध्यप्रदेश के सागर जिले के गढ़ाकोटा में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की पोल उस समय खुल गयीं, जब राज्य के लोक निर्माण विभाग मंत्री गोपाल भार्गव स्वयं देर रात अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे और वहां पर कोई भी दिखायी नहीं दिया।

श्री भार्गव ने इस घटना के संबंध में एक मिनट से अधिक समय का वीडियो अपने फेसबुक एकाउंट पर पोस्ट करते हुए लंबी चौड़ी टिप्पणी की है।

वीडियो में दिखायी दे रहा है कि श्री भार्गव अपने विधानसभा क्षेत्र रहली के अधीन आने वाले गृहनगर गढ़ाकोटा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्कूटर से सवार होकर रात्रि लगभग ढाई बजे पहुंचे।

अपने समर्थकों के साथ पहुंचे श्री भार्गव ने केंद्र के विभिन्न कक्षों में जाकर कर्मचारियों आदि को आवाज भी दीं, लेकिन एक कर्मचारी भी नजर नहीं अाया।

किसी के नहीं मिलने पर श्री भार्गव वीडियो में ‘बहुत बढ़िया, बहुत बढ़िया’ भी कहते हुए नजर आए। इसके बाद वे केंद्र के बाहर आए और स्कूटर पर सवार होकन अपने समर्थकों के साथ चल दिए।

श्री भार्गव ने फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि पिछले कई दिनों से उन्हें शिकायत प्राप्त हो रही थीं कि गढ़ाकोटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को घंटों प्रतीक्षा करनी पड़ती है, लेकिन कोई भी डॉक्टर या कर्मचारी उन्हें नहीं मिलते हैं।

भोपाल से गढ़ाकोटा लौटने के बाद कल उन्हें फिर इसी तरह की शिकायत मिलीं और वे गुरुवार तथा शुक्रवार की दरम्यानी रात्रि में लगभग ढाई बजे अचानक स्वास्थ्य केंद्र पहुुंच गए। उनके साथ कुछ आम लोग भी थे।

श्री भार्गव ने लिखा है कि उन्होंने पूरी अस्पताल का भ्रमण किया और जोर जोर से आवाज लगायीं, लेकिर कोई भी डॉक्टर, कंपाउंडर, नर्स या पैरामेडिकल स्टाफ, यहां तक कि चौकीदार भी अस्पताल में उपस्थित नहीं मिला। पूरे अस्पताल की परिक्रमा करने के बाद वे अपनी स्कूटी से घर वापस आ गए।

पिछले तीन चार दशकों से विधानसभा के सदस्य रहे श्री भार्गव ने लिखा है ‘सोच रहा हूं, कि कैसे गैर जिम्मेदार लोग हैं कि प्रदेश सरकार में मंत्री के गृहनगर के स्वास्थ्य केंद्र के यह हालात हैं कि मंत्री 02़़ 30 बजे रात को जाग रहा है और कर्मचारी दिन में भी नहीं मिल रहे हैं। यही हाल मेरे विधानसभा क्षेत्र रहली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा शाहपुर स्वास्थ्य केंद्र का भी है। मैंने आज यह तय किया है कि जब भी मैं अपने क्षेत्र में रहूंगा, दिन और रात में कम से कम दो बार इन अस्पतालों का औचक निरीक्षण अवश्य करुंगा। न ही खुुद सोऊंगा और न ही सोने दूंगा। लापरवाही में लिप्त पाए जाने पर इनके विरुद्ध विधिसम्मत जो भी सख्त कार्रवाई की जा सकेगी, उसे भी करुंगा।’

श्री भार्गव ने लिखा है कि कोरोना महामारी के संक्रमण काल में स्वास्थ्य सेवा जैसी आपातकाल सेवाओं में इस प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त करने लायक बिल्कुल भी नहीं है। एक तरफ जहां मनरेगा का मजदूर 200 रुपए प्रति दिन की मजदूरी के लिए अपनी हड्डियां तोड़ रहा है, वहीं तीन चार हजार रुपए प्रतिदिन का मोटा वेतन लेने वाले डॉक्टर और अधिकारी अपने वातानुकूलित घरों में ऐश कर रहे हैं। अब यह नहीं चलेगा।

मंत्री ने कहा कि वे अपने क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्रों के औचक निरीक्षण के साथ साथ अब जिला चिकित्सालय एवं मेडिकल कॉलेज (सागर) की व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी सप्ताह में दो दिन करेंगे।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

पशु क्रुरता के विरूद्ध जनजागरण आवश्यक निगम परिषद हॉल में हुई पशु निगरानी समिति की बैठक

उज्जैन 9 नवम्बर : नगर निगम परिषद हॉल में पशु निगरानी समिति की बैठक आयुक्त …

चंबल संभाग में बाढ़ की लापरवाही में नप गये ढेरों शासकीय अधिकारी:श्योपुर के कलेक्टर, एसपी के अलावा अन्य अधिकारी भी हटाए गए attacknews.in

चंबल संभाग में बाढ़ की लापरवाही में नप गये ढेरों शासकीय अधिकारी:श्योपुर के कलेक्टर, एसपी के अलावा अन्य अधिकारी भी हटाए गए

मध्यप्रदेश के 50 महाविद्यालयों को बहुविषयक बनाया जाएगा,150 नवीन दूरस्थ अध्ययन केन्द्र स्थापित किए जाएंगे,1.09 लाख शिक्षकों, 470 शिक्षक प्रशिक्षकों की नियुक्ति होगी,सभी संभागीय मुख्यालयों पर राष्ट्रीय स्तर के आई.टी.आई. बनेंगे attacknews.in

मध्यप्रदेश के 50 महाविद्यालयों को बहुविषयक बनाया जाएगा,150 नवीन दूरस्थ अध्ययन केन्द्र स्थापित किए जाएंगे,1.09 लाख शिक्षकों, 470 शिक्षक प्रशिक्षकों की नियुक्ति होगी,सभी संभागीय मुख्यालयों पर राष्ट्रीय स्तर के आई.टी.आई. बनेंगे

शिवराज सिंह चौहान ने मप्र में एक जुलाई से स्कूलों को खोलने से इंकार किया, केंद्र सहित विशेषज्ञों से चर्चा कर लिया जाएगा निर्णय attacknews.in

शिवराज सिंह चौहान ने मप्र में एक जुलाई से स्कूलों को खोलने से इंकार किया, केंद्र सहित विशेषज्ञों से चर्चा कर लिया जाएगा निर्णय

मप्र मंत्रिमंडल के अनेक निर्णय: किसानों से उपार्जित धान मिलिंग के लिए दी जाने वाली राशि में वृ्द्वि; प्रत्येक शहरी पथ विक्रेता को ₹1000 अनुदान,विद्युत दरों में राज्य शासन की सब्सिडी attacknews.in

मुख्यमंत्री श्री चौहान की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक भोपाल 15 जून ।मुख्यमंत्री श्री शिवराज …