भोपाल, 22 जून । मध्यप्रदेश सरकार ने आज रात भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के तीन दर्जन से अधिक अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए, जिससे अनेक जिलों के पुलिस अधीक्षक भी प्रभावित हुए हैं। आईपीएस अधिकारी आशुतोष प्रताप सिंह को फिर से मध्यप्रदेश जनसंपर्क संचालक बनाया गया है।
श्री सिंह पहले भी जनसंपर्क संचालक का महत्वपूर्ण दायित्व संभाल चुके हैं। श्री सिंह वर्ष 2010 के आईपीएस अधिकारी हैं और वे वर्तमान में सहायक पुलिस महानिरीक्षक, एसएएफ, पुलिस मुख्यालय भोपाल में पदस्थ थे।
पुलिस मुख्यालय भोपाल में उप महानिरीक्षक (डीआईजी) अनिल माहेश्वरी को डीआईजी छिंदवाड़ा रेंज पदस्थ किया गया है। डीआईजी पुलिस मुख्यालय भोपाल संजय तिवारी को डीआईजी (ग्रामीण) और डीआईजी (ग्रामीण) भोपाल डॉ आशीष को डीआईजी (गुप्तवार्ता) पुलिस मुख्यालय भोपाल में पदस्थ किया गया है।
डीआईजी छिंदवाड़ा मिथिलेश कुमार शुक्ला को डीआईजी प्रशिक्षण पुलिस मुख्यालय भोपाल, सहायक पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय भोपाल सचिन अतुलकर को सातवीं वाहिनी, विसबल, का सेनानी और देवास पुलिस अधीक्षक श्रीमती कृष्णावेनी देसावातू को पुलिस अधीक्षक पीटीएस उज्जैन के रूप में पदस्थ किया गया है।
डिंडोरी पुलिस अधीक्षक (एसपी) मांगीलाल सोलंकी और एसपी अनूपपुर, एसपी सागर अमित सांघी को एसपी रीवा, एसपी सिंगरौली टी के विद्यार्थी को सहायक पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय भोपाल और पीटीएस उज्जैन के एसपी वीरेंद्र कुमार सिंह को एसपी सिंगरौली के रूप में स्थानांतरित किया गया है।
सहायक पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस मुख्यालय भोपाल प्रशांत खरे को एसपी सागर बनाया गया है। सहायक पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय भोपाल अतुल सिंह को एसपी शहडोल, एसपी रीवा आबिद खान को सहायक पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय भोपाल और एसपी इंदौर (पूर्व) युसुफ कुरैशी ग्वालियर में विसबल की दूसरी वाहिनी का सेनानी बनाया गया है।
भोपाल स्थित विसबल की 23वीं वाहिनी की सेनानी सुश्री शिमाला प्रसाद को एसपी बैतूल और एसपी मुरैना असित यादव को भोपाल में 23वीं वाहिनी का सेनानी बनाया गया है। सातवीं वाहिनी के सेनानी शिवदयाल को एसपी देवास के रूप में स्थानांतरित किया गया है।
एसपी भोपाल (उत्तर) शैलेंद्र सिंह चौहान को एसपी खरगोन, विसबल की दूसरी वाहिनी के सेनानी ग्वालियर पंकज कुमावत को एसपी सीधी, एसपी रेल इंदौर अजय सिंह को एसपी नरसिंहपुर, एसपी राजगढ़ प्रदीप शर्मा को विसबल की दसवीं वाहिनी सागर में सेनानी और एसपी नरसिंहपुर गुरुकरण सिंह को एसपी सायबर भोपाल की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।