Home / चुनाव / मध्यप्रदेश की बाहुबली लोकसभा सीट खजुराहो से दिग्गज नेताओं ने अपना भविष्य बनाया, अब यहाँ होगी भाजपा और कांग्रेस के बीच कडी टक्कर attacknews.in

मध्यप्रदेश की बाहुबली लोकसभा सीट खजुराहो से दिग्गज नेताओं ने अपना भविष्य बनाया, अब यहाँ होगी भाजपा और कांग्रेस के बीच कडी टक्कर attacknews.in

खजुराहो, 16 मार्च । अपनी समृद्ध ऐतिहासिक विरासत के चलते अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चर्चित मध्यप्रदेश के खजुराहो से भले ही भारतीय जनता पार्टी की उमा भारती और कांग्रेस के सत्यव्रत चतुर्वेदी जैसे कद्दावर नेताओं ने संसद की राह बनाई हो, लेकिन विकास की दृष्टि से समूचा संसदीय क्षेत्र अब तक हाशिए पर है।

तीन जिलों पन्ना, छतरपुर और कटनी में फैले खजुराहो संसदीय क्षेत्र में 2014 के आम चुनाव में भाजपा के नागेंद्र सिंह सांसद चुने गए थे। उन्होंने बुंदेलखंड के कद्दावर कांग्रेस नेता राजा पटेरिया को शिकस्त दी थी। हाल में हुए विधानसभा चुनाव में नागेंद्र सिंह को पार्टी ने नागौद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया, जहां से उन्होंने जीत हासिल की। उनके विधायक चुने जाने के बाद पार्टी को अब इस सीट पर किसी अन्य प्रत्याशी की तलाश है।

बुन्देलखण्ड क्षेत्र की यह संसदीय सीट बीते लगभग ढाई दशक से भाजपा का मजबूत गढ़ बनी हुई है। उमा भारती ने 1989 के चुनाव में कांग्रेस नेता सत्यव्रत चतुर्वेदी की मां विद्यावती चतुर्वेदी को शिकस्त दी लेकिन इससे पहले 1984 के चुनाव में उन्हें विद्यावती के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। सुश्री भारती ने यहां से 1991, 1996 और 1998 में भी जीत दर्ज की। वह चार बार यहां से संसद पहुंची। कांग्रेस ने 1999 में वापसी की जब सत्यव्रत चतुर्वेदी यहां से चुनाव जीत कर सांसद बने।

परिसीमन के बाद इस संसदीय क्षेत्र से 2004 से लेकर 2014 तक लगातार भाजपा को ही जीत हासिल हुई है। वर्ष 2004 में रामकृष्ण कुसमरिया यहां से चुनाव जीते। भाजपा ने 2009 प्रत्याशी बदल कर जीतेन्द्र सिंह बुन्देला को उतारा। उन्होंने कांग्रेस के राजा पटेरिया को कड़े मुकाबले में 28 हजार से अधिक मतों से पराजित किया। वर्ष 2014 में भाजपा प्रत्याशी नागेन्द्र सिंह ने बाहरी प्रत्याशी होने के बावजूद राजा पटेरिया को हार का मुंह दिखाया।

इस संसदीय क्षेत्र में जहां एक ओर बाहुबल और जातिवाद का बोलबाला रहता है, वहीं विकास का मुद्दा आमतौर पर हाशिए पर ही रहा है। विकास के मामले में हमेशा से उपेक्षित रहे इस क्षेत्र का देश के पर्यटन मानचित्र पर खासा दबदबा है। खजुराहो के मंदिर जहां देश-दुनिया के इतिहासकारों को आकर्षित करते हैं, वहीं इसी संसदीय क्षेत्र में आने वाला पन्ना राष्ट्रीय उद्यान में बाघों का समृद्ध कुनबा समूचे देश में ‘वाइल्ड लाइफ टूरिज्म’ का एक अहम केंद्र है।

खजुराहो में चांदला, राजनगर, पवई, गुन्नौर, पन्ना, विजयराघवगढ़, मुड़वारा और बहोरीबंद विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। इनमें से छह सीटों पर भाजपा और दो पर कांग्रेस का कब्जा है। इस संसदीय क्षेत्र में पांचवें चरण में छह मई को मतदान होगा।

attacknews.in

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

पश्चिम बंगाल में चुनाव आयोग का जश्न मनाने वालों के खिलाफ सख्त निर्देश:FIR दर्ज करने और थाना प्रभारियों को निलंबित करने को कहा attacknews.in

कोलकाता, 02 मई । चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के नतीजे निकलने से …

पश्चिम बंगाल में रविवार को किसकी बनेगी सरकार के लिए सुबह 8 बजे से कडी सुरक्षा के बीच मतगणना की तैयारी पूरी,होगा 2116 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला attacknews.in

कोलकाता, 01 मई । पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बीच …

निर्वाचन आयोग ने आगामी दो मई को पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणामों के बाद होने वाले जीत के जश्न पर पाबंदी लगायी attacknews.in

नयी दिल्ली 27 अप्रैल । देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए …

पश्चिम बंगाल में सोमवार को सातवें चरण में 34 विधानसभा सीटों के लिए मतदान कोरोना महामारी के प्रकोप के कारण चुनाव आयोग की ओर से जारी कड़े प्रतिबंधों एवं व्यापक सुरक्षा प्रबंधों के बीच होगा attacknews.in

कोलकाता 25 अप्रैल । कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए चुनाव आयोग …

अमित शाह ने ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधते आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस सरकार ‘तोलाबाजी’, ‘तानाशाही’ और ‘तुष्टिकरण’ के थ्री टी मॉडल पर चलती है attacknews.in

सीतलकूची (पश्चिम बंगाल), दो अप्रैल । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की …