भाेपाल, 03 फरवरी । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करते हुए तीन विधायकों सर्वश्री नारायण सिंह कुशवाहा, बालकृष्ण पाटीदार और जालम सिंह पटेल को मंत्री के रूप में शामिल किया।attacknews.in
श्री कुशवाहा को कैबिनेट और श्री पाटीदार तथा श्री पटेल को राज्य मंत्री के रूप में शपथ दिलायी गयी ह
मध्यप्रदेश मंत्रि-परिषद् में तीन नये सदस्य नियुक्त किये गये हैं। राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने इन नये सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
राज्यपाल श्रीमती पटेल ने श्री नारायण सिंह कुशवाह को मंत्री एवं श्री बालकृष्ण पाटीदार तथा श्री जालम सिंह पटेल को राज्य मंत्री के पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। मुख्य सचिव श्री बी.पी. सिंह ने शपथ ग्रहण समारोह की कार्यवाही का संचालन किया।
शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, विधानसभा अध्यक्ष श्री सीतासरन शर्मा, मंत्रि-परिषद् के सदस्य, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद श्री नन्दकुमार सिंह चौहान भी उपस्थित थे।attacknews.in
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज अपने कैबिनेट का विस्तार कर दिया है। यह उनके मौजूदा कार्यकाल का दूसरा कैबिनेट विस्तार है। नारायण सिंह कुशवाहा को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है, जबकि दो अन्य मंत्रियों को राज्य मंत्री का दर्जा दिया गया है। मंत्रिमंडल में इस बार पाटीदार और पटेल नेताओं को तरजीह दी गई है।
माना जा रहा है कि ताजा विस्तार के बाद दो और लोगों को कैबिनेट में जगह मिलेगी। काछी समाज को प्रतिनिधित्व देने के लिए ग्वालियर (दक्षिण) से विधायक नारायण सिंह कुशवाह, लोधी समाज को ध्यान में रखते हुए नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह पटेल और पाटीदार वर्ग से खरगोन विधायक बालकृष्ण पाटीदार को शामिल किया गया है। जालम सिंह पटेल दमोह से मौजूदा सांसद प्रहलाद पटेल के भाई हैं।
आपको बता दें कि 24 फरवरी को मध्य प्रदेश की कोलारस और मुंगाबली दो लोकसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। ये दोनों ही सीटें कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के संसदीय क्षेत्र गुना के अंतर्गत आती हैं।
मध्य प्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने इलाके में खासे लोकप्रिय हैं और राजस्थान उपचुनावों में मिली हार के बाद बीजेपी इन सीटों को किसी भी हालत में कांग्रेस से जीतना चाहेगी। माना जा रहा है कि राजस्थान के चुनाव परिणाम आने के बाद शिवराज को विस्तार की अनुमति मिली।
आपको बता दें कि 230 सदस्यीय विधानसभा में राज्य में मुख्यमंत्री समेत अधिकतम 35 मंत्री हो सकते हैं। इस विस्तार से पहले मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री के अलावा 19 कैबिनेट और नौ राज्य मंत्री थे।
कैबिनेट विस्तार में जातिगत समीकरण को ध्यान में रखा गया है. नारायण सिंह कुशवाह और गोपीलाल जाटव ग्वालियर-चंबल संभाग के दलित-पिछड़े वर्ग के चेहरे हैं. बालकृष्ण पाटीदार निमाड़ अंचल के खरगोन से विधायक हैं. उन्हें मंत्री बनाया जाना किसान आंदोलन के दौरान पाटीदारों की नाराजगी को दूर करने की कवायद के तौर पर देखा जा रहा है.
वहीं नारायण सिंह कुशवाह ग्वालियर दक्षिण सीट से विधायक हैं. जालम सिंह पटेल, बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के छोटे भाई हैं. वो नरसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं.attacknews.in
इससे पहले चार नए चेहरे शामिल करने की कवायद हो रही थी। शुक्रवार रात तक नए मंत्रियों में ग्वालियर दक्षिण से नारायण सिंह कुशवाहा, खरगोन से बालकृष्ण पाटीदार, अशोकनगर से गोपीलाल जाटव और नरसिंहपुर से जालम सिंह पटेल का नाम तय हो गया था। चुनाव आयोग में कांग्रेस की शिकायत के बाद गोपीलाल के नाम पर संशय बना हुआ था। कांग्रेस की शिकायत थी कि भाजपा सरकार मंत्रिमंडल विस्तार के जरिए चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन कर रही है। वह गोपीलाल को शामिल करके उपचुनाव में वोटरों को रिझाना चाहती है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार देर शाम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात कर मंत्रिमंडल विस्तार के लिए समय मांगा था। राजभवन ने शनिवार सुबह का समय दिया था। वहीं देर रात तक सीएम ने प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान और संगठन मंत्री सुहास भगत से मुलाकात कर नए मंत्रियों के नामों पर चर्चा की थी।
छोटा सा विस्तार और होगा
इधर शपथ ग्रहण समारोह के बाद जब मीडिया ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से पूछा तो उन्होंने कहा कि विस्तार तो नियमित प्रक्रिया है, लेकिन एक छोटा सा विस्तार और होगा। इस संकेत के बाद तय है कि विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर मंत्रिमंडल में नए मंत्रियों को शामिल किया जा सकता है।attacknews.in
मंत्रियों को हटाने की संभावना कम
इससे पहले, माना जा रहा था कि दो मंत्रियों हर्ष सिंह और कुसुम मेहदेले की मंत्रिमंडल से छुट्टी हो सकती है, लेकिन नए समीकरणों में इसे टाल दिया गया है। शिवराज मंत्रिमंडल में वर्तमान में सीएम सहित २९ मंत्री हैं। अधिकतम ३४ मंत्री बनाए जा सकते हैं। ५ नए चेहरे शामिल किए जाने की गुंजाइश है। दो मंत्रियों की विदाई के बाद यह संख्या 7 हो सकती है।
कैलाश विजयवर्गीय ने शिवराज सिंह चौहान को इंदौर का महानायक बताया
मध्यप्रदेश में एक बार फिर मंत्रिमंडल विस्तार के दौरान इंदौर जिले से किसी को प्रतिनिधित्व नहीं मिलने के बाद भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और इंदौर के कद्दावर नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान ही इंदौर के नायक-महानायक हैं, इसलिए सरकार में इंदौर को प्रतिनिधित्व की जरूरत नहीं है। attacknews.in
आज शिवराज मंत्रिमंडल के बहुप्रतीक्षित विस्तार में तीन नए मंत्रियों ग्वालियर जिले से नारायण सिंह कुशवाहा, खरगौन जिले से बालकृष्ण पाटीदार और नरसिंहपुर जिले से जालम सिंह पटेल को मंत्रिमंडल में जगह दी गई है। इस बार भी इंदौर से किसी चेहरे को मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली।
विजयवर्गीय ने आज राजभवन में नए मंत्रियों के शपथ ग्रहण के बाद इसी से जुड़े सवालों के जवाब में संवाददाताओं से कहा कि यह मुख्यमंत्री का अधिकार क्षेत्र है, वे किसी को भी मंत्री पद के लिए चुन सकते है।
उन्होंने कहा कि चौहान ही इंदौर के नायक-महानायक हैं, इसलिए सरकार में इंदौर को प्रतिनिधित्व की जरुरत ही नहीं है, मुख्यमंत्री पूरे प्रदेश के हैं, इंदौर उनसे अलग नहीं। हाल ही में राजस्थान में दो लोकसभा और एक विधानसभा सीट कांग्रेस के खाते में जाने से जुड़े सवालों के जवाब में श्री विजयवर्गीय ने कहा कि मध्यप्रदेश के विधानसभा उपचुनाव भाजपा ही जीतेगी, राजस्थान की बातattacknews.in अलग है।