भोपाल, 11 जनवरी । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज अपने 28 मंत्रियों को जिलों का प्रभार सौंप दिया। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार डॉ विजयलक्ष्मी साधौ को धार और बड़वानी जिले का प्रभारी बनाया गया है। श्री सज्जन सिंह वर्मा उज्जैन और खरगोन, हुकुम सिंह कराड़ा को मंदसौर और नीमच,गोविन्द सिंह को दतिया और भोपाल, बाला बच्चन को इंदौर का प्रभार सौंपा गया है ।
श्री आरिफ अकील सीहोर और भिंड, श्री ब्रजेंद्र सिंह राठौर छतरपुर और सागर, प्रदीप जायसवाल सीधी, सिंगरौली और अनूपपुर, लाखन सिंह यादव श्योपुर और मुरैना, तुलसीराम सिलावट खंडवा और बुरहानपुर तथा गोविंद सिंह राजपूत टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले के प्रभारी बनाएं गये हैं ।
श्री मती इमरती देवी को गुना, ओमकार सिंह मरकाम को शहडोल और उमरिया, प्रभुराम चौधरी को दमोह और पन्ना, प्रियव्रत सिंह को जबलपुर और कटनी, सुखदेव पांसे को छिंदवाड़ा और सिवनी, उमंग सिंघार को ग्वालियर, हर्ष यादव को रायसेन और विदिशा, जयवर्धन सिंह को राजगढ़ और आगर- मालवा, जीतू पटवारी को शाजापुर और देवास,कमलेश्वर पटेल को बालाघाट और बैतुल, लखन घनघोरिया को रीवा और सतना , महेन्द्र सिंह सिसौदिया को अशोक नगर, पी सी शर्मा को होशंगाबाद और हरदा, प्रद्युम्न सिंह तोमर को शिवपुरी, सचिन यादव को रतलाम, सुरेन्द्र सिंह बघेल को झाबुआ और आलीराजपुर तथा तरुण भनोत को नरसिंह पुर, मण्डला व डिंडौरी का प्रभार सौंपा गया है ।
attacknews.in