लखनऊ/भोपाल 23 जुलाई । मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन के अंतिम संस्कार में पिछले मंगलवार को शामिल होने आये मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अरविंद भदौरिया कोरोना से संक्रमित हो गए हैं।
जांच में पाए गए कोरोना संक्रमित, अस्पताल में भर्ती
भोपाल में मध्यप्रदेश के सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद यहां एक निजी अस्पताल में भर्ती हो गए।
श्री भदौरिया देर रात कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आने के तत्काल बाद चिरायु मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे और भर्ती हो गए। उन्होंने कल अपरान्ह गले में खरास के बाद कोरोना संबंधी जांच करायी थी और देर रात रिपोर्ट आ गयी, जो पॉजीटिव निकली।
श्री भदौरिया के नजदीकी संपर्क में आने वाले परिजन और स्टाफ समेत कुल 22 लोगों का भी कोरोना संबंधी टेस्ट कराया गया और सभी सैंपल निगेटिव निकले। श्री भदौरिया ने आज वीडियो संदेश जारी कर अनुरोध किया है कि हाल के दिनों में उनके संपर्क में अाए सभी लोग सतर्क रहें और आवश्यकता पड़ना पर कोरोना संबंधी टेस्ट कराएं।
श्री भदौरिया ने दूरभाष पर चर्चा में कहा कि उन्हें और कोई परेशानी नहीं थी। गले में खरास के चलते उन्होंने कोरोना टेस्ट कराया था।
इस बीच चिरायु मेडिकल कॉलेज अस्पताल कोरोना संक्रमित मरीजों की पसंद बनता जा रहा है। शहर में लगभग सभी संक्रमित व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए जाने पर चिरायु अस्पताल का ही रुख करते नजर आ रहे हैं। चिरायु अस्पताल में वर्तमान में लगभग पांच सौ कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा है। आज अस्पताल से कम से कम 33 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर घर लौट रहे हैं।
चिरायु अस्पताल के संचालक डॉ अजय गोयनका के अनुसार अभी तक अस्पताल में लगभग 3160 मरीज इलाज के लिए आ चुके हैं, जिनमें से 2550 से अधिक स्वस्थ होकर जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि अस्पताल में मुख्य रूप से ‘आॅक्सीजन थैरेपी’ के जरिए कोरोना संक्रमितों का इलाज किया जा रहा है। हालाकि मरीजों की स्थिति के अनुरूप विशेषज्ञ चिकित्सक दवाएं इत्यादि तय करते हैं।
राजधानी भोपाल में आज तक 4800 से अधिक व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें से 3271 व्यक्ति स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। लगभग 1400 लोगों का विभिन्न अस्पतालों, होम आइसोलेशन और क्वारेंटाइन सेंटर में इलाज चल रहा है।