जबलपुर, 16 फरवरी । जम्मू कश्मीर के पुलवामा में दो दिन पहले हुए आतंकवादी हमले में शहीद मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के सपूत अश्विनी कुमार काछी का आज उनके गृह गांव खुडावल में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
शहीद अश्वनी को मुख्याग्नि उनके बड़े भाई सुमत लाल ने दी। इस मौके पर मुख्यमंत्री कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केबिनेट मंत्री गोविंद सिंह, जीतू पटवारी, तरूण भानोट, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक, पुलिस और सीआरपीएफ के अधिकारी व कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में जन समूह शामिल था ।
भारतीय जनता पार्टी के अनेक नेतागण शहीद की अंत्येष्टि में शामिल हुए और अंतिम विदाई दी।
शहीद अश्विनी कुमार काछी का अंतिम संस्कार शनिवार को पैत्रृक गांव खुड़ावल में किया गया।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री राकेश सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री शिवराजसिंह चौहान, नेता प्रतिपक्ष श्री गोपाल भार्गव, केंद्रीय मंत्री श्री वीरेंद्र कुमार खटीक, सांसद श्री प्रहलाद पटेल, महापौर श्रीमती स्वाति गोडबोले, विधायक श्री अजय विश्नोई, श्री शरद जैन, श्रीमती नंदनी मरावी, श्री इंदू तिवारी, श्रीमती मनोरमा पटेल एवं वरिष्ठ नेता श्री अजय विश्नोई, युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री अभिलाष पाण्डे सहित जिला एवं मंडल पदाधिकारी शहीद की अंत्येष्टि में शामिल हुए। नेताओं ने शहीद अश्विनी कुमार काछी को अंतिम विदाई दी।
attacknews.in