Home / Tragedy/ incident / खंडवा में हनुमंतिया जल महोत्सव में पैराग्लाइडिंग करते हुए बड़ी दुर्घटना ,आकाशीय करतब दिखाते हुए फटा, दो की मौत attacknews.in

खंडवा में हनुमंतिया जल महोत्सव में पैराग्लाइडिंग करते हुए बड़ी दुर्घटना ,आकाशीय करतब दिखाते हुए फटा, दो की मौत attacknews.in

खंडवा, 20 जनवरी । मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में हनुवंतिया जल महोत्सव में आज एक बड़ी दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गयी। ये दोनों इवेंट कम्पनी के कर्मचारी बताये गए है, जो पैराग्लाइडिंग करते वक्त दुर्घटनाग्रस्त हो गए।

पुलिस सूत्रों के अनुसार यह दुर्घटना शाम को उस वक्त हुई जब इवेंट कम्पनी के दो कर्मचारी पैराग्लाइडिंग का आकाशीय करतब दिखा कर पर्यटकों को लुभाने का प्रयास कर रहे थे। अचानक काफी ऊंचाई पर जाने के बाद ग्लाइडर में कुछ तकनीकी ख़राबी आ गयी और वह तेजी से जमीन पर आ गिरा। लोग तेजी से उस ओर भागे जहां ग्लाइडर गिरा था। उसमे फंसे दोनों कर्मचारियों को बड़ी मुश्किल से ग्लाइडर का जाल काटकर निकाला गया और उन्हें पास के अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज शुरू होने के पूर्व ही दोनों ने दम तोड़ दिया।

हनुवंतिया में बुधवार शाम को गम्भीर हादसा हो गया। इवेंट कम्पनी का पैरामोटर्स सैकड़ों फीट उंचाई से जमीन पर आ गिरा जिसमें पैरामोटर्स को संचालित कर रहे पायलट सहित एक अन्य की मौत हो गई। मरने वालों के नाम गजपालसिंह पिता सुरेन्द्र सिंह राजपूत उम्र 28 साल निवासी बूढा मांगलियान जिला पाली राजस्थान तथा बालचंद दांगी पिता रामप्रताप दांगीउम्र 32 साल निवासी ग्राम भगौरा जिला राजगढ ब्यावरा बताए गए है।

बताया जाता है कि दोनों मृतक इवेंट कम्पनी के कर्मचारी बताए गए हैं।। घटना शाम 6 बजे के आसपास की बताई गई है। पैरामोटर के कई काफी उंचाई से नीचे गिरते ही पर्यटन केन्द्र पर गिरते हलचल मच गई दोनों युवकों को ताबडतोड़ मूंदी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया है। अस्पताल लाने के पहले ही दोनों की मौत होना बताया गया है। मेडिकल आफिसर डा. शांता तिर्की ने दोनों को मृत घोषित किया है।

मूंदी थाने उपनिरीक्षक बीएस मण्डलोई तथा एएसआई सुनिल पाटिल मूंदी अस्पताल पहुंचे है। पूरे मामले में छानबीन की जा रही है। जिला कलेक्टर अनय द्विवेदी पूरी घटना के मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए हैं। एसडीएम पुनासा पूरे मामले की जांच कर रहे हैं।

प्रदेश में लैंड टाइटलिंग के लिए कानून बनाया जाएगा: शिवराज

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में लैंड टाइटलिंग प्रणाली के क्रियान्वयन के लिए कानून बनाया जाएगा। इसके माध्यम से मौका, नक्शा एवं खसरा में समानता होगी तथा विवाद रहित भूमि का भू-स्वामित्व संबंधित भू-स्वामी को प्रदान किया जा सकेगा।

श्री चौहान आज यहां मंत्रालय में राजस्व विभाग के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी, प्रमुख सचिव मनोज गोविल आदि उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में व्यापक पैमाने पर राजस्व सुधार किए गए हैं, जिनके फलस्वरूप नागरिकों को कई प्रकार की सुविधाएं उनके मोबाइल पर घर बैठे मिल रही हैं।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

जम्मू-कश्मीर के ऊधमपुर जिले में रामनगर की पहाड़ियों के जंगलों में भीषण आग लगीं,बुझाने में आईएएफ, अग्निशमन कर्मी जुटे attacknews.in

जम्मू, 31 मई । जम्मू-कश्मीर के ऊधमपुर जिले में रामनगर की पहाड़ियों के जंगलों में …

नाइट्रिक एसिड और अन्य खतरनाक आईएमडीजी कोड रसायनों के साथ 1,486 कंटेनर ले जा रहा जहाज एमवी एक्स-प्रेस पर्ल में लगी भीषण आग पर काबू पाने के लिए भारतीय तटरक्षक बल का अभियान जारी attacknews.in

  नईदिल्ली 28 मई । भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) के पोत ‘वैभव’ और ‘वज्र’ का श्रीलंका के कोलंबो मध्‍य में …

नरेंद्र मोदी ने भुवनेश्वर में चक्रवात ‘यास’ से ओडिशा के विभिन्न इलाकों में हुए नुकसान की समीक्षा की, ओडिशा ने चक्रवातों की समस्या से निजात का मांगा दीर्घकालिक समाधान attacknews.in

भुवनेश्वर, 28 मई । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को भुवनेश्वर पहुंचे और यहां एक बैठक …

इटावा में मंडप समारोह मे ही सात फेरो से पहले दूल्हन की दर्दनाक मौत, मांग भरी जा चुकी थी फेरों की तैयारी थी,अचानक बेहोश होकर मंडप में दम तोड़ दिया attacknews.in

  इटावा 27 मई । उत्तर प्रदेश में इटावा के भर्थना इलाके के समसपुर से …

बदायूं में कार हुई लॉक, अंदर बैठे मासूम की दम घुटने से मौत, दो बहनों की हालत गंभीर attacknews.in

बदायूं 24 मई । उत्तर प्रदेश मेे बदायूं के कोतवाली दातागंज क्षेत्र के एक मोहल्ले …