इंदौर, 23 मार्च । आयकर विभाग ने बड़ी कर चोरी के संदेह में आज विभिन्न कारोबार से जुड़े एक समूह के तीन शहरों में फैले ठिकानों पर छापेमारी की।
आयकर विभाग के एक आला अधिकारी ने बताया कि महकमे के जांच दस्ते ने इंदौर स्थित भदौरिया समूह के करीब 15 ठिकानों पर छापे मारे। ये ठिकाने मध्य प्रदेश के इंदौर, ग्वालियर और भिंड में हैं।
उन्होंने बताया कि आयकर विभाग के करीब 100 अधिकारियों के दल ने इन ठिकानों पर छापों की मुहिम को अंजाम दिया।
अधिकारी ने विशिष्ट जानकारी दिये बगैर बताया कि आयकर विभाग के छापों के दौरान कारोबारी समूह और उसके सहयोगियों के दस्तावेज और अन्य सामग्रियां जब्त की गयी हैं। इनकी बारीक जांच के बाद ही कर चोरी का वास्तविक आंकड़ा स्पष्ट हो सकेगा।
भदौरिया समूह से जुड़े लोग होटल, मेडिकल कॉलेज और उच्च शिक्षा संस्थान चलाते हैं। इसके अलावा समूह के अलग-अलग कारोबार भी हैं, जो आयकर विभाग की जांच के घेरे में हैं।
आयकर छापों के बाद भदौरिया समूह से संपर्क की कोशिश की गयी। लेकिन इस बारे में अभी तक समूह की प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है।attacknews.in