भोपाल, 05 दिसंबर । मध्यप्रदेश सरकार ने आज भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारियों के तबादला किए, जिसमें कुछ जिलों के कलेक्टर भी प्रभावित हुए हैं। श्री ओ पी श्रीवास्तव को राज्य का जनसंपर्क संचालक बनाया गया है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार अभी तक रीवा कलेक्टर की जिम्मेदारी संभाल रहे श्री ओ पी श्रीवास्तव को जनसंपर्क संचालक की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गयी है। श्योपुर जिला कलेक्टर बसंत कुर्रे को रीवा जिला कलेक्टर बनाया गया है।वहीं प्रतिभा पाल आयुक्त नगर निगम उज्जैन से कलेक्टर श्योपुर पदस्थ किया गया है ।
श्री रजनीश कुमार श्रीवास्तव को नर्मदापुरम संभाग का आयुक्त बनाया गया है। पूर्व में उनका तबादला आयुक्त, भू अभिलेख एवं बंदोबस्त, ग्वालियर के पद पर किया गया था, जिसे आज निरस्त कर दिया गया। नर्मदापुरम संभाग के आयुक्त रवींद्र कुमार मिश्रा को जबलपुर संभाग में आयुक्त पदस्थ किया गया है।
भारतीय चिकित्सा पद्धति एवं होम्योपैथी, मध्यप्रदेश के आयुक्त् सह संचालक संजीव कुमार झा को आध्यात्म विभाग में सचिव पद पर भेजा गया है। सहकारी संस्थाएं के आयुक्त सह पंजीयक डॉ एम के अग्रवाल को अपने वर्तमान कर्तव्यों के साथ भारतीय चिकित्सा पद्धति एवं होम्याेपैथी, मध्यप्रदेश के आयुक्त सह संचालक की जिम्मेदारी भी सौंपी गयी है।
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, भोपाल के संचालक श्रीमन शुक्ला को कृषि उद्योग निगम में प्रबंध संचालक बनाया गया है। अभी तक निगम के प्रबंध संचालक रहे आलोक कुमार सिंह को योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग में उप सचिव बनाकर भेजा गया है।
वाणिज्यिक कर अपर आयुक्त, इंदौर अविनाश लवानिया को खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण भोपाल का संचालक पदस्थ किया गया है।