जबलपुर, 24 मार्च । मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय ने 129 व्यवहार न्यायधीश की नवीन पदस्थाना की है।
नई पदस्थापना के आदेश रजिस्ट्रार जनरल राजेन्द्र कुमार वाणी की ओर से जारी किये गये है।
जिसमें मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के कार्य एवं अधोसंरचना रजिस्ट्रार सनत कुमार कश्यप को सागर कुटुम्ब न्यायालय का प्रधान न्यायधीश नियुक्त किया गया है।
इसके अलावा उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति के सह सचिव रजिस्ट्रार राजीव कुमार कर्महे को बैतूल कुटुक्ब न्यायालय का प्रधान न्यायधीश नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार दिलीप कुमार नागले विशेष न्यायधीश एसटीएसटी सागर को सीधी कुटुम्ब न्यायालय का प्रधान न्यायधीश नियुक्त किया गया।
वहीं संजय कुमार जोशी को हरदा से भोपाल स्थानातंरित किया गया है।
दमोह जिला सत्र न्यायधीश अनुराधा शुक्ला को जबलपुर, ममता जैन विशेष न्यायधीश एसटीएससी को जबलपुर उच्च न्यायालय विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी के पद पर पदस्थ किया गया है।
दतिया जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से दिनेश कुमार खटीक जबलपुर उच्च न्यायालय विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी, मोहित दीवान को लखनादौन से जबलपुर, महेश कुमार शर्मा को झाबुआ से इंदौर पदस्थ किया गया है।
वहीं अजय कुमार गर्ग सागर कुटुम्ब न्यायालय के प्रधान न्यायधीश को भिंड स्थानातंरित किया गया है।
इसके साथ ही रूपेन्द्र सिंह मड़ावी सिवनी से चैरई छिंदवाड़ा, श्रीमती पल्लवी रतलाम से बड़वाह मण्डेलेश्वर, प्रियंका मालपाणी राठी, रतलाम से मनावर धार, सुश्री राखी साहू रीवा से मैहर सतना, विनायक गुप्ता ग्वालियर से उज्जैन, महेन्द्रर सैनी सनावद से ग्वालियर, देवकुमार डिंडौरी से पिपरिया होशंगाबाद, बिंदिया पाठक डिंडौरी से पिपरिया होशंगाबाद, बार्बी जुनेजा अग्रवाल विदिशा से रतलाम, सुरेश यादव मैहर से इंदौर, जितेन्द्र कुमार शर्मा कोलारस से ग्वालियर, वंदना सिंह पन्ना से रेहली सागर, सुश्री नुरन निसा अंसारी जबलपुर से मुरैना, निशांत मिश्रा व्यौहारी से गुना,, सुश्री अनुदिता चैरसिया नरसिंहपुर से लखनादौन सिवनी, यश कुमार सिंह पिपरिया से इंदौर, पदमिनी सिंह जबलपुर से हनुमना रीवा, सुश्री नेहा अग्रवाल उज्जैन से खरगौन मण्डलेश्चवर, अनुपम तिवारी रीवा से वियरराघौगढ़ कटनी, तनवीर खान गुना से अशोकनगर, प्रीति चैतन्य चैबे छतरपुर से वारासिवनी बालाघाट स्थानांतरित किया गया है।
इसी प्रकार भरत सिंह रघुवंशी इछावर से भोपाल, सुश्री अंकिता श्रीवास्तव बंडा से भोपाल, सुश्री अनुप्रिया पाराशर इंदौर से विदिशा, शरद जयसवाल भिंड से नौगांव छतरपुर, सुश्री संजना मालवीय रेहली से जबलपुर, सुश्री रेनू खान शहडोल से बण्डा सागर, अंजली पटेल मनावर से खरगौन मण्लेश्वर, रोहित कुमार खुरई से नरसिंहपुर, जितेन्द्र सिंह परमार बड़वाहा से इछावर सीहोर, रामअवतार पटेल हनुमना से अनूपपुर, सुश्री सोनम शर्मा गाडरवारा से ब्यौहारी शहडोल, गौरव चैरसिया नौगांव से विदिशा, सचिन साहू विजयराघौगढ़ से रीवा, सुश्री आरती आर्या विदिशा से खुरई सागर, सुश्री विजयश्री सूर्यवंशी भोपाल से शहडोल, राहुल सोलंकी वारासिवनी से मंदसौर, सचेन्द्र कुमार मुरैना से हरदा, सुश्री सपना कनौजिया पिपरिया से जबलपुर स्थानांतरित किया गया है।
इसके अलावा राधा उइके सिवनी से बैतूल, निर्मला वास्कले मंदसौर से आलोट रतलाम, सुश्री नेहा प्रधान चाचैड़ा से शिवपुरी, ज्योति राठौर भोपाल से रतलाम स्थानातंरित की गई है।
सुश्री वर्षा भलावी इंदौर से कोतमा अनूपपुर, सुश्री संगीता पेन्द्राम वारासिवनी से सिवनी, सुश्री भानू पंडवार चैरई से गाडरवारा नरसिंहपुर, पूजा पाठक सागर से भोपाल, चैतन्य अनुभव चैबे छतरपुर से वारासिवनी बालाघाट, राकेश भिड़े ग्वालियर से कसरावद मण्डलेश्वर, सुश्री मयूरी गुप्ता कसरावद से ग्वालियर, राजू सिंह डाबर खरगौन से छतरपुर, सुश्री अंजना यादव डिंडौरी से चाचैड़ा गुना, सुश्री आरती रतौनिया अनूपपुर से कोलारस शिवपुरी, श्वेता खरे बैतूल से टॉकखुर्द देवास, सविता वर्मा सीधी से नरसिंहपुर, नेहा परस्ते नरसिंहपुर से देवास, ज्योति मरावी शहडोल से टिमरनी हरदा, शिखा लोकेश दुबे कोतमा से इंदौर, सुश्री मिताली पाठक रतलाम से श्योपुर, सुश्री ज्योति सिंह तेकाम सहित करीब 129 व्यवहार न्यायधीश व जेएमएफसी के स्थानातंरण किये गये है।