Home / पर्यावरण / मध्यप्रदेश के 27 जिलों भारी बारिश का अलर्ट, महाकोशल अंचल सहित आधा दर्जन स्थानों पर अच्छी बारिश के आसार, गुजरात में भारी वर्षा का दौर जारी, 400 सड़कें बंद, 94 डैम हाई अलर्ट पर attacknews.in

मध्यप्रदेश के 27 जिलों भारी बारिश का अलर्ट, महाकोशल अंचल सहित आधा दर्जन स्थानों पर अच्छी बारिश के आसार, गुजरात में भारी वर्षा का दौर जारी, 400 सड़कें बंद, 94 डैम हाई अलर्ट पर attacknews.in

भोपाल, 17 अगस्त । मध्यप्रदेश में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश के बीच अगले चौबीस घंटों के दौरान 27 जिलों में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसका सबसे अधिक असर महाकौशल क्षेत्र में देखने को मिल सकता हैं, जहां कई स्थानों पर अति भारी बारिश की संभावना है।

मौसम विज्ञान केन्द्र भोपाल के वैज्ञानिकों के अनुसार उत्तर-पूर्वी मध्यप्रदेश में मानसूनी ट्रफ लाइन के गुजरने से महाकौशल अंचल के जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला के अलावा रायसेन, विदिशा, बुरहानुपर, हरदा और बैतूल जिले में कहीं कहीं भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं 19 अगस्त से बंगाल की खाडी में एक कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है, जिससे अच्छी बारिश होने का अनुमान है।

महाकोशल अंचल सहित आधा दर्जन स्थानों पर अच्छी बारिश के आसार

उत्तर-पूर्वी मध्यप्रदेश में मानसूनी ट्रफ लाइन के गुजरने से महाकौशल अंचल के जबलपुर सहित करीब एक दर्जन स्थानों पर तेज बारिश होने के आसार हैं।

बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने के बाद से राज्य में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला बना हुआ है। बीते चौबीस घंटों के दौरान मलाजखंड में मूसलाधार बारिश हुई। यहां 157़ 8 मिमि वर्षा दर्ज की गई। दूसरे स्थान पर जबलपुर में 90़ 0 मिमि वर्षा हुई है। इसके अलावा मंडला में 64 मिमि, ग्वालियर 38, दमोह, 37, सागर 35, सिवनी में 19, बैतूल 15़ 8, नरसिंहपुर में 16, पचमढ़ी में 17 एवं रीवा, सीधी, रायसेन, नौगांव, उमरिया, इंदौर, टीकमगढ़, खरगोन, धार, खंडवा, छिंदवाड़ा, गुना, शाजापुर, उज्जैन, रतलाम, दतिया और भोपाल में हल्की बारिश हुई है।

गुजरात में भारी वर्षा का दौर जारी, 400 सड़कें बंद, 94 डैम हाई अलर्ट पर

गांधीनगर,से खबर है कि ,गुजरात में अगले चार दिनों तक मानसून की सक्रियता से कई स्थानों पर भारी वर्षा की चेतावनी के बीच आज भी ऐसी वर्षा का दौर जारी है और इसके चलते लगभग 400 सड़कें बंद हो गयी हैं जबकि 94 डैम हाई अलर्ट पर हैं।

राज्य आपात संचालन केंद्र से मिली अधिकारिक सूचना के अनुसार आज सुबह 6 बजे से शाम छह बजे तक 177 तालुक़ा में वर्षा दर्ज को गयी थी। इसमें से सर्वाधिक 249 मिलीमीटर सूरत ज़िले के मांडवी में थी। तापी ज़िले के डोलवन में 205 मिमी, वालोद में 155, गिर सोमनाथ ज़िले के तलाला में 180, नवसारी के वांसदा में 155, डांग के वघई में 135 और सूरत के ही महुवा में 132 मिमी वर्षा हुई थी। 12 तालुक़ा में 100 मिमी अथवा इससे अधिक तथा 32 में 50 मिमी या अधिक बरसात हुई थी।

बैतूल के अनेक स्थानों पर हुयी बारिश

मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में बीती रात से रूक-रूक कर हो रही बारिश का दौर आज दोपहर बाद थम गया।

मौसम कार्यालय ने बताया कि बैतूल में सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक नौ घंटे के दौरान 31.8 मिमी बारिश हुई है। इसे मिलाकर यहॉ पर 527.8 मिमी बारिश हो चुकी है। जिले में अभी तक 624.4 मिमी बारिश हो चुकी है। पिछले वर्ष इसी अवधि में 642.9 मिमी बारिश हुई थी। जिले की औसत बारिश 1083.9 मिमी है। बीते वर्ष 1396.6 मिमी बारिश हुई थी।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

चक्रवाती तूफान ‘यास’ से निपटने के लिए एनडीआरएफ की 106 टीमों को तैनात किया गया; प्रधानमंत्री ने ‘यास’ के व्‍यापक प्रभावों की समीक्षा की attacknews.in

यह सुनिश्चित करें कि सामान्य जनजीवन जल्द-से-जल्द बहाल हो: प्रधानमंत्री नईदिल्ली 27 मई । प्रधानमंत्री …

चक्रवाती तूफान यास ने ओड़िशा तट को पार किया, भारी बारिश हुई;धीरे धीरे कमजोर पड़ा, सुबह बाद झारखंड की तरफ जाते जाते एक गहरे दबाव के क्षेत्र में तब्दील हो जाएगा attacknews.in

भुवनेश्वर, 26 मई। भीषण चक्रवाती तूफान यास आज सुबह ओडिशा में बालासाेर तट से टकराया …

यास’ के अगले 12 घंटों के दौरान उत्तर-उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ने से अत्यधिक उग्र चक्रवाती तूफान के रूप में तेज होने का अनुमान: चंदबाली-धमरा बंदरगाह के बेहद निकट उ ओडिशा और प बंगाल तटों के निकट उ प बंगाल की खाड़ी पहुंचेगा attacknews.in

उत्तर-उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ता रहेगा, और तेज होगा तथा 26 मई, बुधवार की सुबह तक …

चक्रवात ‘यास’ के 26 मई की शाम को 155-165 किमी की गति से हवा के तेज होकर 185 किमी चलने से प बंगाल और ओडिशा के तटीय क्षेत्रों में 4 मीटर तक ऊंचा तूफान आ सकता है attacknews.in

मोदी ने चक्रवाती तूफान ‘यास’ के मद्देनजर स्थिति की समीक्षा की नयी दिल्ली 23 मई …

दिल्ली में मई में बारिश ने सभी रिकॉर्ड तोड़े;चक्रवाती तूफान ‘ताउते’ और पश्चिमी विक्षोभ के कारण बीते 24 घंटों में रिकॉर्ड 119.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज attacknews.in

नयी दिल्ली, 20 मई । दिल्ली में चक्रवाती तूफान ‘ताउते’ और पश्चिमी विक्षोभ के कारण …