Home / शिक्षा / मध्यप्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों की नैक मान्यता होने जा रही है समाप्त, राज्यपाल टंडन ने नैक संचालक को वैधता अवधि बढ़वाने भिजवाया पत्र attacknews.in
इमेज

मध्यप्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों की नैक मान्यता होने जा रही है समाप्त, राज्यपाल टंडन ने नैक संचालक को वैधता अवधि बढ़वाने भिजवाया पत्र attacknews.in

भोपाल 11 मई । राज्यपाल श्री लाल जी टंडन ने प्रदेश में नैक ग्रेडिंग प्राप्त विश्वविद्यालयों के लिए नैक के वर्तमान मार्च से नवम्बर 2020 के चक्र को 6 माह के लिए आगे बढ़ाने की आवश्यकता बताई है। उन्होंने नैक के संचालक को पत्र भिजवा कर ग्रेडिंग चक्र की अवधि बढ़ाने को कहा है। पत्र में नैक की वर्तमान वैधता अवधि को भी चक्र अनुसार बढ़वाने का आग्रह किया गया है।

राज्यपाल के सचिव श्री मनोहर दुबे ने बताया कि मध्यप्रदेश के आठ शासकीय और पांच निजी विश्वविद्यालयों को नैक ग्रेडिंग प्राप्त है। इनमें से पाँच विश्वविद्यालयों की नैक ग्रेडिंग की मान्यता मार्च से नवम्बर 2020 के मध्य है। सभी विश्वविद्यालय नैक ग्रेडिंग के अगले चक्र के लिए सेल्फ स्टडी रिपोर्ट (एस.एस.आर.) तैयार करने की प्रक्रिया में है। सभी विश्वविद्यालयों ने नैक के समक्ष रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं की हैं। आवश्यक अभिलेख तैयार किए जारहे हैं। कोविड-19 पेनडमिक के विश्व, देश और प्रदेश पर गहराये संकट के दृष्टिगत प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में सरकार के निर्देश अनुसार अस्थायी रूप से लॉक-डाउन किया गया है। इस अभूतपूर्व संकट के कारण विश्वविद्यालयों के लिए स्व-अध्ययन-प्रतिवेदन (एस.एस.आर.) अगली नैक ग्रेडिंग चक्र 2020 के लिए प्रस्तुत करना सम्भव नहीं है।

उन्होंने बताया कि राज्यपाल द्वारा इसी तारतम्य में नैक ग्रेडिंग के मार्च से नवम्बर तक के चक्र को 6 माह के लिए बढ़ाये जाने के निर्देश दिये हैं। इससे विश्वविद्यालय नैक ग्रेडिंग प्रक्रिया को बढ़ाई गई अवधि में पूर्ण कर सकेंगे। अगले चरण में नैक के समक्ष विधिवत अपना प्रक्ररण प्रस्तुत कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि बरकतुउल्ला विश्वविद्यालय की अप्रैल 2020, जीवाजी विश्वविद्यालय की मार्च 2020, महात्मा गाँधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय चित्रकूट की सितंबर 2020 और रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय की मार्च 2020 तक नैक वैधता है। उन्होंने बताया किशासकीय विश्वविद्यालयों में अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा की नैक ग्रेडिंग की वैधता जनवरी 2021 तक है। इसी तरह विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन की वैधता नवम्बर 2020 तक है। जबकि राजीव गाँधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय भोपाल की नैक वैधता जून 2023 तक है। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर को वर्ष 2020 में ही नैक वैधता प्राप्त हुई है।

उन्होंने बताया कि निजी विश्वविद्यालयों जेपी यूनिवर्सिटी गुना की नवम्बर 2021 तक है। रवीन्द्रनाथ टैगोर भोपाल की नवम्बर 2021, आईटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर अगस्त 2023 के पीपुल्स यूनिवर्सिटी भोपाल नवम्बर 2023 और महर्षि महेश योगी वैदिक विश्वविद्यालय कटनी की भी नैक वैधता नवम्बर 2023 तक है।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन ने 55 प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों को सीधी भर्ती से भरने के लिए विज्ञापन जारी किया attacknews.in

विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन ने 55 प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों को सीधी भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया

माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा सत्र-2020-21 में 12वीं की परीक्षा का परिणाम कक्षा 10वीं के सर्वश्रेष्ठ 5 विषयों के विषयवार अंको के आधार पर तैयार किया जाएगा attacknews.in

माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा सत्र-2020-21 में 12वीं की परीक्षा का परिणाम कक्षा 10वीं के सर्वश्रेष्ठ 5 विषयों के विषयवार अंको के आधार पर तैयार किया जाएगा

शिक्षा मंत्री ने निजी शिक्षा संस्थानों/विद्यालयों को फीस का भुगतान न करने पर छात्रों की ऑनलाइन कक्षाएं रोकने के खिलाफ चेतावनी दी attacknews.in

बेंगलुरु, 12 जून । कर्नाटक के प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा मंत्री एस. सुरेश कुमार ने …

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने कोरोना महामारी की वजह से स्कूली व्यवस्था से बाहर हो गए बच्चों को वापस जोड़ने के लिए प्रबंध पोर्टल की शुरुआत की attacknews.in

नयी दिल्ली, 11 जून । केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय स्कूल एजुकेशन एवं लिटरेसी विभाग ने कोरोना …

डा दशरथ सिंह के पास तीन विषयों में पीएचडी के साथ है 68 डिग्री एवं डिप्लोमा;अधिक डिग्रियां हासिल करने पर इंटरनेशनल बुक में भी नाम दर्ज attacknews.in

झुंझुनू,10 जून।राजस्थान में झुंझुनू जिले के खिरोड़ गांव के डॉ. दशरथ सिंह शेखावत ने विभिन्न …