भोपाल, 29 जून । मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की हालत स्थिर बतायी गयी है।
राजभवन ने आज यहां लखनऊ में उनका इलाज कर रहे चिकित्सकों की ओर से जारी बुलेटिन के हवाले से यह जानकारी दी है। बुलेटिन में बताया गया है कि श्री टंडन की हालत स्थिर है। लंबी बीमारी के कारण कोमोर्बिटीज और न्यूरो मस्कुलर कमचाेरी के कारण वह बाई-पेप वेंटिलेटर को बर्दाश्त नहीं कर सके और उन्हें ट्रकोस्टॉमी के माध्यम से फिर क्रिटिकल केयर वेंटिलेटर पे स्थानांतरित कर दिया गया है।
मेदांता लखनऊ की एक्सपर्ट टीम उनके बेहतर इलाज के लिए निरंतर प्रत्यनशील है।