भोपाल, 01 अक्टूबर । मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन ने प्रदेश के प्रमुख विश्वविद्यालयों को विभिन्न विषयों में स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों की नवीन संरचना का दायित्व सौंपा है।
आधिकारिक विश्वविद्यालयों द्वारा तैयार किया गया प्रस्तावित पाठ्यक्रम केन्द्रीय अध्ययन मंडल के समक्ष विचारार्थ प्रस्तुत किया जाएगा। पाठ्यक्रम प्रारूप बनाने का कार्य सात विश्वविद्यालयों को विषयवार सौंपकर उनसे कहा गया है कि इस माह अक्टूबर तथा नवम्बर और दिसम्बर माह में कार्यशालाएं आयोजित कर पाठ्यक्रम प्रारूप तैयार कर प्रस्तुत करें।
राज्यपाल ने कुलपतियों को निर्देश दिये हैं कि उच्च शिक्षा विभाग और विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर कार्यशालाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये। विद्वानों, अभिभावकों और विद्यार्थियों के सुझाव आमंत्रित किये जायें। प्राप्त सुझावों को कार्यशाला में अनिवार्य रूप से प्रस्तुत किया जाए।
श्री टंडन के निर्देशानुसार देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इन्दौर द्वारा अर्थशास्त्र, वाणिज्य, व्यावसायिक प्रबंधन, कम्प्यूटर साईंस, गणित पाठ्यक्रमों के लिए कार्यशाला आयोजित की जाएगी।
बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय भोपाल द्वारा प्राणी शास्त्र, गृह विज्ञान, माइक्रो बॉयलाजी, बायो टेक्नोलॉजी, बायो केमिस्ट्री, योग विज्ञान, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर द्वारा दर्शन शास्त्र, मनो विज्ञान, राजनीति विज्ञान, जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर द्वारा वनस्पति शास्त्र, भौतिक शास्त्र, प्राणी शास्त्र, विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन द्वारा प्राचीन भारतीय इतिहास एवं संस्कृति, इतिहास, भूगोल, समाज शास्त्र, अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा द्वारा भूगर्भ शास्त्र, रसायन शास्त्र, पर्यावरण विज्ञान, अंग्रेजी साहित्य और अटल बिहारी वाजपेयी हिन्दी विश्वविद्यालय भोपाल द्वारा हिन्दी साहित्य और आधार पाठ्यक्रम के लिए कार्यशालाएं आयोजित कर पाठ्यक्रम प्रारूप तैयार किये जाएंगे।