Home / प्रदेश / मध्यप्रदेश में अब कुत्तों के स्थानांतरण, अधिकारियो और कर्मचारियों के तबादलों के साथ चर्चा में आएं कुत्ते attacknews.in
कुत्ते

मध्यप्रदेश में अब कुत्तों के स्थानांतरण, अधिकारियो और कर्मचारियों के तबादलों के साथ चर्चा में आएं कुत्ते attacknews.in

भोपाल, 13 जुलाई । मध्यप्रदेश में इन दिनों तबादलों के दौर के बीच पुलिस विभाग के डॉग हैंडलर्स के उनके खोजी कुत्तों के साथ स्थानांतरण संबंधित आदेश जारी होने के बाद से सूबे में राजनीति का दौर एक बार फिर गरमा गया है।


दरअसल राज्य में कल 23वीं वाहिनी विशेष सशस्त्र बल में 46 डॉग हैंडलर के ट्रांसफर के आदेश जारी हुए हैं। इन डॉग हैंडलर्स को उनके खोजी कुत्तों के साथ ही ट्रांसफर किया गया है। इससे 46 खोजी कुत्ते प्रभावित हुए हैं। इनमें स्निफर, नार्को और ट्रेकर कुत्ते शामिल हैं।


कमाल है, तबादलों से ऐसा प्रेम कि इंसानों से जानवरों तक पहुंच गई सरकार : राकेश सिंह

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री राकेश सिंह ने मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार की स्थानांतरण नीति पर आश्चर्य व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि तबादलों से सरकार को ऐसा क्या प्रेम है कि हजारों कर्मचारियों और अधिकारियों का तबादला करने से भी उसकी भूख नहीं मिटी, तो अब वह जानवरों तक के थोकबंद तबादले करने पर उतर आई है।

प्रदेश अध्यक्ष श्री राकेश सिंह ने कहा कि यह सही है कि पुलिस विभाग में जो स्वान होते हैं, उनके हैंडलर के साथ तबादले समय-समय पर किए जाते हैं, लेकिन तबादलों को अपना मुख्य काम बना चुकी कमलनाथ सरकार अब उनमें इतनी खो चुकी है कि उसे पुलिस के स्वान और उसके हैंडलर्स के थोक तबादले करने में भी गुरेज नहीं है। हाल ही में जिस प्रकार से अनाप-शनाप तरीके से 500 किलोमीटर तक पुलिस के स्वानों के तबादले किए गए हैं उसे देख कर सभी हैरान हैं। श्री सिंह ने कहा कि अभी तक प्रदेश के अधिकारी और कर्मचारी ही इस तबादला नीति से त्रस्त थे, लेकिन अब जो हो रहा है उसको क्या कहा जाए ? 

दरअसल सरकार की रुचि विकास की योजनाएं बनाने में, जनकल्याण करने में और कानून व्यवस्था बनाए रखने में कतई नहीं है। वह केवल स्थानांतरण और स्थानांतरण कर रही है। उसी प्रवाह में उसने जानवरों के भारी-भरकम तबादले का यह निर्णय लिया है। इतना ही नहीं कमलनाथ सरकार पंच सरपंचों के भी तबादले करने लगी है। इस हिसाब से आने वाले समय में मध्यप्रदेश के पार्षदों और विधायकों को भी अपने तबादले के लिए तैयार रहना चाहिए।

पुलिस विभाग के डाॅग्स पर भी भाजपा कर रही है राजनीति: अभय

मध्यप्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष अभय दुबे ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए आज कहा कि प्रदेश में सत्ता जाने के बाद भाजपा में इनती निराशा व्याप्त है कि वह पुलिस के ‘डाॅग्स’ पर भी राजनीति करने पर आमादा है।

श्री दुबे ने यहां जारी बयान में कहा कि पुलिस विभाग में जो डाॅग्स के हेन्डलर्स होते हैं, उनका स्थानांतरण होता है और वे डाॅग्स के जीवन पर्यन्त साथ रहते हैं। अपराध के अनुसंधान में जब डाॅग्स का उपयोग किया जाता है तो वही हेन्डलर्स जो डाॅग्स के साथ रहता है वह उसकी भाषा एवं संकेतों को समझा पाता है और एक ही हेन्डलर एक डाॅग के साथ ट्यून्ड होता है।
attacknews.in 

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

चंबल संभाग में बाढ़ की लापरवाही में नप गये ढेरों शासकीय अधिकारी:श्योपुर के कलेक्टर, एसपी के अलावा अन्य अधिकारी भी हटाए गए attacknews.in

चंबल संभाग में बाढ़ की लापरवाही में नप गये ढेरों शासकीय अधिकारी:श्योपुर के कलेक्टर, एसपी के अलावा अन्य अधिकारी भी हटाए गए

मध्यप्रदेश के 50 महाविद्यालयों को बहुविषयक बनाया जाएगा,150 नवीन दूरस्थ अध्ययन केन्द्र स्थापित किए जाएंगे,1.09 लाख शिक्षकों, 470 शिक्षक प्रशिक्षकों की नियुक्ति होगी,सभी संभागीय मुख्यालयों पर राष्ट्रीय स्तर के आई.टी.आई. बनेंगे attacknews.in

मध्यप्रदेश के 50 महाविद्यालयों को बहुविषयक बनाया जाएगा,150 नवीन दूरस्थ अध्ययन केन्द्र स्थापित किए जाएंगे,1.09 लाख शिक्षकों, 470 शिक्षक प्रशिक्षकों की नियुक्ति होगी,सभी संभागीय मुख्यालयों पर राष्ट्रीय स्तर के आई.टी.आई. बनेंगे

शिवराज सिंह चौहान ने मप्र में एक जुलाई से स्कूलों को खोलने से इंकार किया, केंद्र सहित विशेषज्ञों से चर्चा कर लिया जाएगा निर्णय attacknews.in

शिवराज सिंह चौहान ने मप्र में एक जुलाई से स्कूलों को खोलने से इंकार किया, केंद्र सहित विशेषज्ञों से चर्चा कर लिया जाएगा निर्णय

मप्र मंत्रिमंडल के अनेक निर्णय: किसानों से उपार्जित धान मिलिंग के लिए दी जाने वाली राशि में वृ्द्वि; प्रत्येक शहरी पथ विक्रेता को ₹1000 अनुदान,विद्युत दरों में राज्य शासन की सब्सिडी attacknews.in

मुख्यमंत्री श्री चौहान की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक भोपाल 15 जून ।मुख्यमंत्री श्री शिवराज …

शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर में मंत्रि-परिषद के साथ”मध्यप्रदेश विकास के रोड मैप और कोरोना की चुनौती” पर गहन विचार-मंथन करके कहा:मैं या तुम नहीं हम मिलकर बनायेंगे प्रदेश का इतिहास,1 जुलाई से वैक्सीनेशन का महाअभियान attacknews.in

सीहोर, 14 जून । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना महामारी पर नियंत्रण …