भोपाल, 20 अगस्त ।मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज कहा कि राज्य सरकार खाद्य पदार्थों में मिलावट के खिलाफ अभियान के बाद अब युवाओं का भविष्य सुरक्षित करने के लिए मादक पदार्थों के खिलाफ मुहिम शुरु करेगी।
श्री कमलनाथ पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 75वीं जयंती पर स्थानीय रवींद्र भवन में आयोजित कार्यक्रम में युवाओं के साथ संवाद कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने एक छात्र के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि सरकार ने मिलावट के खिलाफ ‘शुद्ध के लिए युद्ध’ शुरु किया है, लेकिन इसमें समाज की भी भागीदारी की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सरकार अब मादक पदार्थों के खिलाफ मुहिम शुरु करने जा रही है।
एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि युवाओं को केवल ‘अचीवमेंट’ नहीं, बल्कि ‘फुलफिलमेंट’ को अपना लक्ष्य बनाना चाहिए। युवा विचार करें कि उन्होंने समाज और परिवार के लिए क्या किया।
राज्य में औद्योगीकरण को अपनी प्राथमिकता बताते हुए उन्होंने कहा कि सरकार निवेशकों में विश्वास का वातावरण पैदा करने का प्रयास कर रही है और उसमें सफलता की ओर बढ़ भी रही है।
विकास के छिंदवाड़ा मॉडल के संबंध में उन्होंने कहा कि उन्होंने छिंदवाड़ा में रोजगार बढ़ाने के लिए करीब 12-13 साल पहले स्किल सेंटर के बारे में सोचा और इस दिशा में काम शुरु किया। उन्होंने कहा कि अब विश्व में सबसे ज्यादा स्किल सेंटर छिंदवाड़ा में हैं।
इसी दौरान उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि ज्ञान और शिक्षा में अंतर है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वर्गीय राजीव गांधी ने देश की एकता पर आक्रमण के समय देश की बागडोर संभाली और 21वीं सदी के भारत का सपना देखने वाले वे देश के पहले नेता थे।
श्री कमलनाथ ने आयोजित कार्यक्रम में युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वर्गीय गांधी वर्ष 1984 में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के 24 घंटे के भीतर देश के प्रधानमंत्री बन गए थे। उस समय देश की एकता पर आक्रमण हुआ था। उन्होंने कैसी परिस्थितियों में देश की बागडोर संभाली।
उन्होंने कहा कि स्वर्गीय गांधी वो पहले नेता थे, जिन्होंने 21वीं सदी का राष्ट्र बनाने की बात कही। उस समय किसी ने आईटी के बारे में नहीं सुना था। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वयं उनकी पार्टी के लोग भी स्वर्गीय गांधी की इस बात पर हंसते थे। तत्कालीन समय में कंप्यूटर के प्रवेश पर बेरोजगारी बढ़ने की भी बात हुई, पर पूर्व प्रधानमंत्री अपनी बात पर अडिग रहे। वे देश में जागरुकता लाने चाहते थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर स्वर्गीय गांधी विश्व में उस समय हो रहे बदलाव के दौर में ये बात नहीं करते, तो देश आज कितना पिछड़ा हुआ होता।
अपने स्कूल के दिनों की याद करते हुए मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने कहा कि वे स्वर्गीय गांधी और उनके भाई संजय गांधी के साथ बोर्डिंग स्कूल में थे।
उन्होंने कहा कि देश की सद्भावना की बदौलत ही कोई भी पूरा देश एक झंडे के नीचे खड़ा होता है। स्वर्गीय गांधी ने सद्भाव का ही संदेश दिया था। उन्होंने स्वर्गीय गांधी को ऐसा नेता बताया, जिससे पूरा देश प्यार करता है।
Home / प्रदेश / मध्यप्रदेश में मिलावटखोरों के बाद अब नशीले पदार्थों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा attacknews.in
Tags Attack News
Check Also
चंबल संभाग में बाढ़ की लापरवाही में नप गये ढेरों शासकीय अधिकारी:श्योपुर के कलेक्टर, एसपी के अलावा अन्य अधिकारी भी हटाए गए attacknews.in
चंबल संभाग में बाढ़ की लापरवाही में नप गये ढेरों शासकीय अधिकारी:श्योपुर के कलेक्टर, एसपी के अलावा अन्य अधिकारी भी हटाए गए
मध्यप्रदेश के 50 महाविद्यालयों को बहुविषयक बनाया जाएगा,150 नवीन दूरस्थ अध्ययन केन्द्र स्थापित किए जाएंगे,1.09 लाख शिक्षकों, 470 शिक्षक प्रशिक्षकों की नियुक्ति होगी,सभी संभागीय मुख्यालयों पर राष्ट्रीय स्तर के आई.टी.आई. बनेंगे attacknews.in
मध्यप्रदेश के 50 महाविद्यालयों को बहुविषयक बनाया जाएगा,150 नवीन दूरस्थ अध्ययन केन्द्र स्थापित किए जाएंगे,1.09 लाख शिक्षकों, 470 शिक्षक प्रशिक्षकों की नियुक्ति होगी,सभी संभागीय मुख्यालयों पर राष्ट्रीय स्तर के आई.टी.आई. बनेंगे
शिवराज सिंह चौहान ने मप्र में एक जुलाई से स्कूलों को खोलने से इंकार किया, केंद्र सहित विशेषज्ञों से चर्चा कर लिया जाएगा निर्णय attacknews.in
शिवराज सिंह चौहान ने मप्र में एक जुलाई से स्कूलों को खोलने से इंकार किया, केंद्र सहित विशेषज्ञों से चर्चा कर लिया जाएगा निर्णय
मप्र मंत्रिमंडल के अनेक निर्णय: किसानों से उपार्जित धान मिलिंग के लिए दी जाने वाली राशि में वृ्द्वि; प्रत्येक शहरी पथ विक्रेता को ₹1000 अनुदान,विद्युत दरों में राज्य शासन की सब्सिडी attacknews.in
मुख्यमंत्री श्री चौहान की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक भोपाल 15 जून ।मुख्यमंत्री श्री शिवराज …
शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर में मंत्रि-परिषद के साथ”मध्यप्रदेश विकास के रोड मैप और कोरोना की चुनौती” पर गहन विचार-मंथन करके कहा:मैं या तुम नहीं हम मिलकर बनायेंगे प्रदेश का इतिहास,1 जुलाई से वैक्सीनेशन का महाअभियान attacknews.in
सीहोर, 14 जून । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना महामारी पर नियंत्रण …