भोपाल, 21 मई । मध्यप्रदेश के जनसंपर्क एवं विधि विधायी कार्य मंत्री पी सी शर्मा ने आज कहा कि राज्य के देवास जिले में सुनील जोशी हत्याकांड के लगभग एक दशक पुराने मामले का परीक्षण कराकर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।
श्री शर्मा ने यहां बताया कि इस संबंध में देवास जिला प्रशासन और विधि विभाग से संबंधित दस्तावेज मंगाए जा रहे हैं। इनका परीक्षण कराने के बाद कानून के जानकारों से सलाह लेकर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने बताया कि लगभग एक दशक पहले देवास जिले में एक संगठन विशेष से जुड़े सुनील जोशी की हत्या की गयी थी। इस मामले में देवास जिले के एक जज ने अपने फैसले में कुछ टिप्पणियां की हैं। इसके अलावा जानकारी मिली है कि देवास के तत्कालीन कलेक्टर ने भी इस मामले को अपने स्तर पर ही समाप्त कर दिया था। इसे शासन स्तर पर नहीं भेजा गया था।
श्री शर्मा ने कहा कि सुनील जोशी हत्याकांड से जुड़े इस मामले के दस्तावेज इसलिए ही मंगाए जा रहे हैं।
उन्होंने आशंका जताते हुए कहा कि तत्कालीन शिवराज सिंह चौहान सरकार की भूमिका भी इस मामले में संदिग्ध प्रतीत हो रही है।
सुनील जोशी हत्याकांड में भोपाल से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी प्रज्ञा सिंह ठाकुर का नाम भी सामने आया था।
attacknews.in