भोपाल, 08 अक्टूबर । मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में होने वाले उपचुनाव के चुनाव सभाओं में सौ व्यक्तियों की सीमा को समाप्त कर दी गई है।
डॉ मिश्रा ने बताया कि भारत सरकार के द्वारा कोरोना वायरस के संबंध में नई गाइड लाइन आयी है।
उन्होंने बताया कि गृह मंत्रालय द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार अब प्रदेश में जहां पर चुनाव सभाएं होगी उन सभाओं में 100 व्यक्तियों की सीमा को खत्म कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि चुनाव सभाओं में मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिग और सेनिटाजर का उपयोग अनिवार्य रुप से लागू रहेगी।
सौ से अधिक जनसमूह के कार्यक्रम प्रशासन की अनुमति से आयोजित हो सकेंगे-राजौरा
कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव के लिए विधानसभा उप चुनाव के विधानसभा क्षेत्रो में राजनैतिक कार्यक्रमों में जनसमूह के संबंध में गृह विभाग द्वारा भारत सरकार की नवीन गाइडलाइन अनुसार दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं।
अपर मुख्य सचिव गृह डॉ. राजेश राजौरा ने बताया है कि जिला प्रशासन की अनुमति से खुले मैदान में 100 से अधिक संख्या में जनसमूह के राजनैतिक कार्यक्रम फेस मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, सेनेटाइजेशन और थर्मल स्केनिंग की व्यवस्थाओं के पालन की शर्तों के साथ आयोजित हो सकेंगे।