Home / medical/ medicine/ hospital/ health / कोरोना रोकथाम के लिए मध्यप्रदेश शासन के आदेश से ही लगा सकेंगे सभी जिलों के कलेक्टर नाईट कर्फ्यू: महाराष्ट्र की सीमा से सटे 12 जिलों में विशेष सावधानी बरतने दिए निर्देश attacknews.in

कोरोना रोकथाम के लिए मध्यप्रदेश शासन के आदेश से ही लगा सकेंगे सभी जिलों के कलेक्टर नाईट कर्फ्यू: महाराष्ट्र की सीमा से सटे 12 जिलों में विशेष सावधानी बरतने दिए निर्देश attacknews.in

भोपाल, 23 फरवरी । मध्यप्रदेश के गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ राजेश राजौरा ने बताया है कि कोविड महामारी की रोकथाम के क्रम में कलेक्टरों द्वारा जिलों में नाईट कर्फ्यू लगाया जा सकेगा। उन्होंने स्पष्ट कहा है कि किसी भी जिले द्वारा नाईट कर्फ्यू लगाने के पूर्व उसे मध्यप्रदेश शासन से अनिवार्य रूप से अनुमति लेना होगी।

आधिकारिक जानकारी में डॉ राजौरा ने बताया कि मध्यप्रदेश के सीमावर्ती प्रदेश महाराष्ट्र में कोरोना के प्रकरणों अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। मध्यप्रदेश में कोरोना महामारी की रोकथाम के लिये विभिन्न स्तरों पर विभिन्न स्तरों पर मॉनीटरिंग की जा रही है साथ ही आवश्कतानुसार निर्णय भी लिये जा रहे हैं।

बालाघाट में रात्रि कर्फ्यू नहीं, गृह विभाग की अनुमति के बाद ही लगाया जा सकता है ‘नाइट कर्फ्यू’

गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ राजेश राजौरा ने आज कहा कि कोविड महामारी की रोकथाम के लिए किसी भी जिले में ‘नाइट कर्फ्यू’ राज्य के गृह विभाग की अनुमति के बाद ही लगाया जा सकता है। इसके साथ ही बालाघाट जिले में आज से रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू नहीं हुआ है।

डॉ राजौरा ने बालाघाट जिला कलेक्टर दीपक आर्य की ओर से रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाए जाने संबंधी दिन में जारी किए गए आदेश के बाद सभी जिलों के प्रशासन को स्थिति साफ की है। उन्होंने कहा कि किसी भी जिले में रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू करने के लिए राज्य के गृह विभाग की पूर्व अनुमति आवश्यक है।

नरोत्तम ने महाराष्ट्र की सीमा से सटे 12 जिलों में विशेष सावधानी बरतने दिए निर्देश

महाराष्ट्र में कोरोना के नए मामले में तेजी से हो रही बढ़ोतरी के बीच आज मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने महाराष्ट्र की सीमा से लगे प्रदेश के 12 जिलों में विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं।

श्री मिश्रा ने अपने ट्वीट के जरिए कहा ‘महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसीलिए सीमा से सटे मप्र के 12 जिलों में विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। सभी जिलों में कोरोना गाइडलाइन का गंभीरता से पालन करने को कहा गया है।

इंदौर जिले में बढ़ते कोरोना के प्रभाव के मद्देनजर स्वास्थ महकमा तैयार

कोरोना संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में पिछले चार दिनों में छह सौ से ज्यादा मामले सामने आने के बाद जिले का स्वास्थ्य महकमा अग्रिम तैयारियों में जुट गया है।

महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता संजय दीक्षित ने बढ़ते मामलों पर चिंता जाहिर करते हुए यूनीवार्ता से कहा कि शासन-प्रशासन के साथ नागरिकों के सहयोग से ही हम इससे पहले कोरोना को नियंत्रित करने में सफल रहे थे। उन्होंने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि मास्क, सेनिटाइजर और सामाजिक दूरी जैसे आवश्यक नियमों का पालन करना जरूरी है।

महाराष्ट्र से शिवपुरी आने वाले व्यक्तियों की होगी जांच

शिवपुरी, 23 फरवरी (वार्ता) महाराष्ट्र से मध्यप्रदेश के शिवपुरी आने वाले सभी प्रकार के वाहनों में सवार व्यक्तियों की कोरोना संबंधी जांच की जाएगी।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र में बढ़ते हुए कोरोना मामलों के परिपेक्ष में शिवपुरी की क्राइसिस मैनेजमेंट समूह की बैठक में आज शाम यह निर्णय लिया गया। इसके साथ ही सभी लोगों को हाथ धोने तथा मास्क आवश्यक रूप से मास्क का उपयोग किया जाना सुनिश्चित किया जाएगा।

कोराना के नए स्ट्रेन के कारण सालबर्डी मेला स्थगित

बैतूल जिले के महाराष्ट्र सीमा पर स्थित सालबर्डी में शिवरात्रि पर लगने वाला विशाल मेला कोराना के नए स्ट्रेन के संक्रमण के खतरों को देखते हुए स्थगित कर दिया गया है।

आधिकारिक जानकारी अनुसार कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस की अध्यक्षता में आज हुई क्राइसिस मैनेजमेंट समूह की हुई बैठक में निर्णय लिया कि भीड़-भाड़ को नियंत्रित करने के मद्देनजर महाशिवरात्रि सहित अन्य त्यौहार के दौरान होने वाले भंडारें के आयोजन की अनुमति नही होगी। बैठक में निर्णय लिया कि महाराष्ट्र से जिले में आने वाले चिकित्सक अनाधिकृत रूप से दवाखाना (क्लीनिक) संचालित नही कर पाएंगे।

मध्यप्रदेश में कोरोना के 248 नए मामले, एक की मौत

मध्यप्रदेश में कोरोना के 248 नए मामले सामने आए। इनमें सबसे अधिक नए मामले इंदौर में मिले, जहां 102 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव पायी गयी। इसके साथ ही आज एक नए मरीज की मृत्यु हो जाने के बाद प्रदेश में अब तक 3855 लोग इस बीमारी से जान गवां चुके हैं।

राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा आज यहां जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान 14,385 सेंपल जांच गए, जिसमें कोरोना के 248 नए मामले सामने आए। इनमें सबसे अधिक मामले इंदौर में मिले, जहां 102 लोग पॉजीटिव पाए गए। इसके अलावा राजधानी भोपाल में 40 मरीज मिले हैं। इसी के साथ संक्रमण दर 1़ 7 प्रतिशत रही, जो कल के मुकाबले कम है। प्रदेश में अब तक 2,59,969 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

बजाज फाउंडेशन का दिल्ली-एनसीआर में ऑक्सीजन कांसेंट्रेटर की निःशुक्ल डोरस्टेप डिलीवरी का आपातकालीन कार्यक्रम शुरू attacknews.in

गुरूग्राम, 17 मई । देशभर में कोरोना वायरस के मामलों के मद्देनज़र गैर-लाभकारी संगठन बजाज …

मध्यप्रदेश में सोमवार को कम।हुआ संक्रमण:5 हजार से अधिक कोरोना के नये मरीज मिले, 77 की मौत;अबतक संक्रमितों की संख्या 7,37306 और मृतकों की संख्या 7069 हुई attacknews.in

भोपाल, 17 मई । मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की लहर के बीच आज पांच हजार …

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण दर घटकर 9% और रिकवरी रेट बढ़कर 87% होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिवराज सिंह चौहान ने दूरभाष पर कोरोना की स्थिति से अवगत कराया attacknews.in

भोपाल, 17 मई मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण दर (पॉजीटिविटी रेट) घटकर नौ प्रतिशत पर पहुंचने …

क्या है ब्लैक फंगस या फंगल संक्रमण या म्यूकोर्मिकोसिससे, कैसे होता है?इसका कोरोना से क्या संबंध है?सामान्य लक्षण क्या हैं इलाज कैसे किया जाता है?और इसे कैसे रोकें? attacknews.in

नईदिल्ली 17 मई ।अब जब हम खुद को कोविड-19 से बचाने और उससे लड़ने की …

शिल्पा मेडिकेयर ने डॉ रेड्डीज के साथ स्पुतनिक वी वैक्सीन के विनिर्माण के लिए समझैता किया,1 साल में 10 करोड़ खुराकें करना है तैयार attacknews.in

नयी दिल्ली, 17 मई । दवा कंपनी शिल्पा मेडिकेयर ने सोमवार को कहा कि उसकी …