Home / प्रशासन / मध्यप्रदेश में किसान आंदोलन हाई अलर्ट पर:मंदसौर में कांग्रेस नेता समेत 1200 को पुलिस का नोटिस Attack News

मध्यप्रदेश में किसान आंदोलन हाई अलर्ट पर:मंदसौर में कांग्रेस नेता समेत 1200 को पुलिस का नोटिस Attack News

रतलाम 28 मई। मध्यप्रदेश में किसान संगठनों द्वारा एक से दस जून तक प्रस्तावित किसान आंदोलन हाई अलर्ट पर है।

पुलिस प्रशासन द्वारा किसान आंदोलन में गड़बड़ी की स्थिति से निपटने के लिए पहले से ही सारे उपाय किए जा रहे हैं।

पुलिस ने मध्यप्रदेश कांग्रेस समन्वय समिति के सदस्य राजेंद्र सिंह गौतम को प्रतिबंधात्मक नोटिस जारी किया है।

राजेंद्र सिंह के साथ ही करीब 1200 लोगों को प्रतिबंधात्मक नोटिस जारी किए गए हैं।

आपको बता दें कि हाल ही में किसान क्रांति सेना के प्रमुख हार्दिक पटेल को पुलिस ने किसान आंदोलन की अवधि के दौरान रैली करने की अनुमति नहीं दी. प्रशासन का कहना था कि पटेल के आने से कानून व्यवस्था बिगड़ सकती है।

किसान संगठनों की घोषणा को गंभीरता से लेते हुए सरकार ने पुलिस प्रशासन को पूर्व में ही अलर्ट रहने का आदेश जारी कर दिया था. सरकार ने आदेश जारी किए थे कि आंदोलन में गड़बड़ी की स्थिति में सख्त रवैया अपनाया जाए. किसानों को उकसाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए।

मिला है नोटिस वापस होने का आश्वासन- गौतम

कांग्रेस समन्वय समिति के सदस्य राजेंद्र सिंह गौतम को प्रतिबंधात्मक नोटिस अभी सर्व नहीं हो पाया है. पुलिस की ओर से जारी हुए नोटिस पर राजेन्द्र सिंह गौतम ने कहा कि पिछले किसान आंदोलन में हुए हादसे के बाद पुलिस प्रशासन की ओर से सतर्कता रखना वाजिब है, लेकिन इस तरह से उन्हें नोटिस दिया जाना पूरी तरह से गलत है।

उन्होंने कहा कि सरकार के दबाव में उन्हें ये नोटिस दिया गया है।

आपको बता दें कि मंदसौर में किसान आंदोलन के मद्देनजर पुलिस प्रशासन द्वारा लगभग 1200 लोगों को प्रतिबंधात्मक नोटिस जारी किए गए हैं. जिन लोगों को ये नोटिस जारी हुए हैं, उनसे 25000 रुपए तक के बांड भी भरवाए जा रहे हैं।

राजेंद्र सिंह गौतम ने बताया कि उन्हें प्रतिबंधात्मक नोटिस यशोधर्मन नगर थाना से जारी किया गया है. वे घर पर नहीं थे, इस कारण प्रतिबंधात्मक नोटिस उन्हें सर्व नहीं हो पाया है।

उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मी ने उन्हें फोन करके नोटिस की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि इस मामले की जानकारी उन्होंने पुलिस अधीक्षक को दी है, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने नोटिस वापस लेने का भरोसा दिया है।

भाजपा किसानों से आंदोलन में शामिल न होने की करेंगी अपील

किसान आंदोलन को लेकर बीजेपी का कहना है कि वे किसानों से अपील करेंगे कि वे किसान संगठनों के बहकावे में न आएं।

मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने कहा कि किसान संगठनों के आंदोलन में हिंसा जैसी स्थिति से बचने के लिए सरकार ने सभी मंत्रियों, विधायकों, सांसदों, बीजेपी पदाधिकारियों को प्रदेश में अपने प्रवास के दौरान किसानों से आंदोलन में शामिल नहीं होने की अपील करने को कहा है।

गौरतलब है कि कांग्रेस ने छह जून को मंदसौर में मृतक किसानों को श्रद्धांजलि देने के लिए राहुल गांधी की की सभा आयोजित की है।

आपको बता दें कि बीते साल किसान आंदोलन के दौरान 6 किसानों की मौत हो गई थी।attacknews.in

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

मध्यप्रदेश में स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में नीट से चयनित विद्यार्थियों को मेडिकल कॉलेज की सीट छोड़ने पर शैक्षणिक शुल्क करना होगा जमा attacknews.in

  भोपाल, 04 जून । राज्य के चिकित्सा शिक्षा आयुक्त निशांत वरवड़े ने बताया कि …

नौसेना बेस पर अधिकारी प्रशिक्षुओं की पासिंग आउट;99वें एकीकृत अधिकारी प्रशिक्षु पाठ्यक्रम के तैरते जहाजों पर दिए गए प्रशिक्षण attacknews.in

  नईदिल्ली 4 जून । 99वें एकीकृत अधिकारी प्रशिक्षु पाठ्यक्रम के तैरते जहाजों पर दिए …

सोशल मीडिया पर पुलिसकर्मी भी नहीं डाल सकेंगे हथियारों के साथ फोटो;अपलोड करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश attacknews.in

झुंझुनूं, 02 जून । राजस्थान में पुलिसकर्मियों सहित लोग अब हथियारों के साथ सोशल मीडिया …

अकड़ में रहकर प्रधानमंत्री का अपमान करने वाली ममता बनर्जी ने नरेन्द्र मोदी से अच्छी भावना से काम करने की अपील करके मुख्य सचिव को रिलीव करने से मना करके दिल्ली बुलाने का आदेश रद्द करने का अनुरोध किया attacknews.in

नयी दिल्ली, 31 मई । पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव अलपन बंदोपाध्याय को दिल्ली बुलाने …

त्रिपुरा मुख्यमंत्री विप्लव कुमार देव के खिलाफ सोशल मीडिया पर अपमानजनक पोस्ट करने वाला  पुलिसकर्मी निलंबित attacknews.in

  अगरतला 30 मई । त्रिपुरा में मुख्यमंत्री विप्लव कुमार देव को संबोधित करते हुए …