Home / प्रदेश / कमलनाध का खून बहाने वाले पूर्व विधायक सुरेन्द्र नाथ जमानत पर छूटे,डरावने बयान पर विधानसभा में हंगामा attacknews.in

कमलनाध का खून बहाने वाले पूर्व विधायक सुरेन्द्र नाथ जमानत पर छूटे,डरावने बयान पर विधानसभा में हंगामा attacknews.in

भोपाल, 19 जुलाई । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व विधायक सुरेंद्रनाथ सिंह को आज यहां पुलिस ने गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें जमानत पर छोड़ने के आदेश दे दिए गए। 


भाजपा नेता को दिन में टीटीनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया। उन्हें बाद में एमपी एमएलए संबंधी मामलों के लिए गठित विशेष अदालत के न्यायाधीश सुरेश सिंह के समक्ष पेश किया गया। अदालत ने उन्हें 30 – 30 हजार रूपयों के मुचलके और सक्षम जमानत मुहैया कराने पर रिहा करने के आदेश दिए। इसके बाद उनके समर्थकों ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।

पूर्व विधायक के बयान पर विधानसभा में हंगामा, कार्यवाही दो बार स्थगित-

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक सुरेंद्रनाथ सिंह के मुख्यमंत्री कमलनाथ के बारे में की गई टिप्पणी पर आज विधानसभा में सत्तारूढ़ दल कांग्रेस के जमकर हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही दो बार स्थगित करनी पड़ी। हंगामे के चलते आज लगातार तीसरे दिन भी प्रश्नकाल बाधित हुआ।


प्रश्नकाल शुरू होते ही सत्तारूढ़ दल कांग्रेस के विधायकों ने भाजपा नेता सुरेंद्रनाथ सिंह के कल यहां प्रदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री और अन्य मंत्रियों के खिलाफ दिए गए आपत्तिजनक बयान का मामला उठाया। कांग्रेस विधायक नारेबाजी करते हुए आसंदी के पास आ गए और सुरेंद्रनाथ सिंह की गिरफ्तारी और भाजपा की ओर से माफी मांगे जाने की मांग करने लगे। विधायकों ने कहा कि सुरेंद्रनाथ सिंह मुख्यमंत्री पर हमले की बात कर राज्य में भय का वातावरण उत्पन्न कर रहे हैं।


सरकार के मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, विजयलक्ष्मी साधौ, प्रद्युम्न सिंह तोमर, हर्ष यादव और तुलसी सिलावट ने भी कांग्रेस विधायकों के शोर-शराबे में सुर में सुर मिलाया। कांग्रेस विधायकों ने भाजपा पर खूनखराबे का आरोप लगाया। लगातार शोरगुल के बीच अध्यक्ष एन पी प्रजापति ने सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी।

सदन के समवेत होने पर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद समेत अन्य विधायक दोबारा आसंदी के पास पहुंच गए और नारेबाजी शुरू कर दी।


इसी दौरान नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव और भारतीय जनता पार्टी विधायक नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इस विषय पर चर्चा करा ली जाए। अध्यक्ष श्री प्रजापति ने कहा कि प्रश्नकाल चलने दिया जाए, लेकिन हंगामा लगातार जारी रहा।


इसी बीच अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी।
attacknews.in 

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

चंबल संभाग में बाढ़ की लापरवाही में नप गये ढेरों शासकीय अधिकारी:श्योपुर के कलेक्टर, एसपी के अलावा अन्य अधिकारी भी हटाए गए attacknews.in

चंबल संभाग में बाढ़ की लापरवाही में नप गये ढेरों शासकीय अधिकारी:श्योपुर के कलेक्टर, एसपी के अलावा अन्य अधिकारी भी हटाए गए

मध्यप्रदेश के 50 महाविद्यालयों को बहुविषयक बनाया जाएगा,150 नवीन दूरस्थ अध्ययन केन्द्र स्थापित किए जाएंगे,1.09 लाख शिक्षकों, 470 शिक्षक प्रशिक्षकों की नियुक्ति होगी,सभी संभागीय मुख्यालयों पर राष्ट्रीय स्तर के आई.टी.आई. बनेंगे attacknews.in

मध्यप्रदेश के 50 महाविद्यालयों को बहुविषयक बनाया जाएगा,150 नवीन दूरस्थ अध्ययन केन्द्र स्थापित किए जाएंगे,1.09 लाख शिक्षकों, 470 शिक्षक प्रशिक्षकों की नियुक्ति होगी,सभी संभागीय मुख्यालयों पर राष्ट्रीय स्तर के आई.टी.आई. बनेंगे

शिवराज सिंह चौहान ने मप्र में एक जुलाई से स्कूलों को खोलने से इंकार किया, केंद्र सहित विशेषज्ञों से चर्चा कर लिया जाएगा निर्णय attacknews.in

शिवराज सिंह चौहान ने मप्र में एक जुलाई से स्कूलों को खोलने से इंकार किया, केंद्र सहित विशेषज्ञों से चर्चा कर लिया जाएगा निर्णय

मप्र मंत्रिमंडल के अनेक निर्णय: किसानों से उपार्जित धान मिलिंग के लिए दी जाने वाली राशि में वृ्द्वि; प्रत्येक शहरी पथ विक्रेता को ₹1000 अनुदान,विद्युत दरों में राज्य शासन की सब्सिडी attacknews.in

मुख्यमंत्री श्री चौहान की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक भोपाल 15 जून ।मुख्यमंत्री श्री शिवराज …

शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर में मंत्रि-परिषद के साथ”मध्यप्रदेश विकास के रोड मैप और कोरोना की चुनौती” पर गहन विचार-मंथन करके कहा:मैं या तुम नहीं हम मिलकर बनायेंगे प्रदेश का इतिहास,1 जुलाई से वैक्सीनेशन का महाअभियान attacknews.in

सीहोर, 14 जून । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना महामारी पर नियंत्रण …