मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के सामने कभी भाजपा की राजनीति का चुनौतीपूर्ण पर्याय बने पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा का कोरोना से निधन attacknews.in

भोपाल, 31 मई । मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा का आज यहां निधन हो गया।

मूल रूप से विदिशा जिले के सिंरोज निवासी श्री शर्मा को कोरोना संक्रमण के चलते कुछ दिनों पहले यहां चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आज रात उन्होंने अंतिम सांस ली।

वे लगभग 60 वर्ष के थे। शुरूआती दिनों में शिक्षक के रूप में कार्य करने वाले श्री शर्मा नब्बे के दशक में विधायक चुने गए थे। इसके बाद वे लगातार आगे बढ़ते गए और भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री तक का सफर तय किया।

श्री शर्मा सिंरोज विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के टिकट पर निर्वाचित हुए थे और जनसंपर्क तथा अन्य प्रमुख विभागों के मंत्री रहे थे। हालाकि बाद का जीवन उनका काफी चुनौतीपूर्ण रहा।