Home / व्यक्तित्व / हाटपिपल्या की जनता ने आंसुओं के फूलों से दी अपने चहेते मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी को अंतिम बिदाई attacknews.in

हाटपिपल्या की जनता ने आंसुओं के फूलों से दी अपने चहेते मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी को अंतिम बिदाई attacknews.in

देवास/भोपाल 25 नवम्बर । देवास जिले के छोटे से कस्बे हाट पीपल्या की हर सड़क सोमवार को सिर्फ एक ही दिशा में जाती दिखाई दे रही थी और वह जगह थी पूर्व मुख्यमंत्री और जन-जन के प्रिय नेता स्व. कैलाश जोशी का अंत्येष्टि स्थल।

हाथों में फूल लेकर और आंखों में आंसू लिये हर व्यक्ति अपने प्रिय नेता की एक झलक पाने और उन्हें विदाई देने को आतुर दिख रहा था।

शहर की सड़कें कैलाश जोशी अमर रहे के नारों से गूंज रही थी। एक विधायक और मुख्यमंत्री के रूप में कई बार इस कस्बे के लोगों ने जोशी जी का स्वागत किया था, लेकिन जोशी जी की अंतिम यात्रा के रास्ते पर बिछे फूल बता रहे थे कि उन सभी स्वागतों पर यह विदाई भारी रही है।

पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री स्व. कैलाश जोशी की अंत्येष्टि सोमवार को हाट पीपल्या में पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ संपन्न हुई।

उनकी अंतिम यात्रा दोपहर करीब ढाई बजे निज निवास से रवाना हुई। यात्रा में पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री श्री नरेंद्रसिंह तोमर, प्रदेश अध्यक्ष श्री राकेश सिंह, नेता प्रतिपक्ष श्री गोपाल भार्गव, राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री नंदकुमार सिंह चौहान एवं प्रदेश सरकार की ओर से मंत्री सज्जनसिंह वर्मा, बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और नागरिक शामिल थे।

अपने प्रिय नेता की अंतिम यात्रा के रास्ते में स्थानीय नागरिकों ने जगह-जगह मंच से पुष्पवर्षा की और अभिवादन करके विदाई दी। ‘ कैलाश जोशी अमर रहे’ के नारों से पूरा कस्बा गूंज उठा। नगर के मुख्य मार्ग से होते अंतिम यात्रा दोपहर करीब 3.00 बजे अंत्येष्टि स्थल पहुंची, जहां स्व. जोशी जी के छोटे बेटे योगेश जोशी ने मुखाग्नि देकर अंतिम संस्कार संपन्न किया।

अंत्येष्टि स्थल पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में स्व. जोशी जी को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

भोपाल में वरिष्ठ नेता कैलाश जोशी जी के अंतिम दर्शन को उमड़े कार्यकर्ता:

प्रदेश कार्यालय में पार्थिव शरीर को वरिष्ठ नेताओं ने श्रद्धासुमन किए अर्पित:

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री कैलाश जोशी का निधन रविवार को हुआ । सोमवार को भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय पं. दीनदयाल परिसर में कार्यकर्ताओं के दर्शनार्थ श्री कैलाश जोशी के पार्थिव शरीर को रखा गया।

बड़ी संख्या में प्रदेश के विभिन्न जिलों से कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर श्री कैलाश जोशी जी को पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यकर्ताओं ने श्री कैलाश जोशी अमर रहे के उद्घोष के साथ अपने प्रिय नेता को अंतिम विदाई दी। प्रदेश कार्यालय से उनका पार्थिव शरीर अंत्येष्टि के लिए पैतृक गांव हाटपिपल्या ले जाया गया। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने स्व. जोशी जी के पुत्र श्री दीपक जोशी एवं उनके परिजनों को ढांढस बंधाया।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

शास्त्रीय संगीत सम्राट पंडित जसराज का पार्थिव शरीर मुंबई लाया गया, गुरुवार को राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार attacknews.in

मुंबई, 19 अगस्त । विश्व प्रसिद्ध शास्त्रीय संगीत सम्राट पंडित जसराज का पार्थिव शरीर बुधवार …

संगीत का मेवाती घराना हो गया सूना : आखिरी मजबूत स्तंभ संगीत मार्तंड पंडित जसराज ने अमेरिका में ली आखिरी सांस attacknews.in

नयी दिल्ली, 17 अगस्त । महान शास्त्रीय गायकJason पंडित जसराज का अमेरिका में दिल का …

अलविदा: महेन्द्र सिंह धोनी के सुनहरे कैरियर की कुछ सुर्खियां जो इतिहास में दर्ज हो गई attacknews.in

नयी दिल्ली, 16 अगस्त ।महेंद्र सिंह धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया । …

राहत इंदौरी की दास्ताँ : एक फनकार,अनेक कलाकार बनकर गरीबी से उठा राहत उल्लाह कैसे बन गया सबका चहेता राहत इंदौरी attacknews.in

मुंबई, 11 अगस्त ।उर्दू शायरी को नया आयाम दिलाने वाले महशूर शायर और गीतकार राहत …

कोई अभी अभी वह जगह खाली कर गया जो केवल मुशायरे की थी,मुशायरा लूटने वाले शायर राहत इंदौरी का 70 वर्ष की आयु में निधन attacknews.in

इंदौर/नईदिल्ली , 11 अगस्त ।मध्यप्रदेश के इंदौर में 01 जनवरी 1950 को जन्मे जाने माने …