Home / प्रदेश / मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर को राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम बिदाई attacknews.in

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर को राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम बिदाई attacknews.in

भोपाल, 21 अगस्त । मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता बाबूलाल गौर का राजधानी भोपाल में पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। 

श्री गौर का स्थानीय सुभाष नगर विश्राम घाट पर बारिश के बीच अंतिम संस्कार किया गया। उनके पौत्र ने उन्हें मुखाग्नि दी।

राज्यपाल लालजी टंडन ने विश्राम घाट पहुंचकर स्वर्गीय गौर को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष राकेश सिंह, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, पार्टी के प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव, पार्टी उपाध्यक्ष प्रभात झा, पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा और उमाशंकर गुप्ता समेत पार्टी के बहुत से आला नेता वहां मौजूद रहे। 

इसके पहले स्वर्गीय गौर की पार्थिव देह को अंतिम दर्शन के लिए पार्टी की प्रदेश इकाई के कार्यालय में रखा गया। वहां बहुत से पार्टी कार्यकर्ताओं और स्वर्गीय गौर के विधानसभा क्षेत्र रहे स्थानीय गोविंदपुरा के निवासियों ने अपने नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की। स्वर्गीय गौर की पार्थिव देह को पार्टी कार्यालय से विश्राम घाट लाया गया।



पूर्व मुख्यमंत्री श्री बाबूलाल गौर पंचतत्व में विलीन: प्रधानमंत्री, राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केन्द्रीय मंत्रियों ने किया शोक व्यक्त

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री श्री बाबूलाल गौर का बुधवार को निधन हो गया। उनके निधन का समाचार सुनते ही भोपाल से दिल्ली तक शोक की लहर दौड़ गयी।

श्री बाबूलाल गौर की पार्थिव देह बुधवार को दोपहर पार्टी के प्रदेश कार्यालय पं. दीनदयाल उपाध्याय परिसर में कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों के दर्शनार्थ रखी गयी। पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं एवं विभिन्न समाज संगठनों व धर्म गुरूओं ने श्री गौरजी को श्रद्धासुमन अर्पित किए और उनके परिजनों को ढांढस बंधाया। तत्पश्चात् उनकी अंतिम यात्रा सुभाष नगर विश्राम घाट पहुंची जहां उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

निवास पर लगा नेताओं, कार्यकर्ताओं का तांता

श्री बाबूलाल गौर के दुखद निधन का समाचार सुनते ही उनके निवास पर कार्यकर्ताओं,  समर्थकों तथा अन्य दलों के नेताओं का तांता लग गया। मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री शिवराजसिंह चौहान, श्री प्रभात झा, प्रदेश अध्यक्ष श्री राकेश सिंह, नेता प्रतिपक्ष श्री गोपाल भार्गव, पूर्व राज्यपाल प्रो. कप्तानसिंह सोलंकी, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अरविंद सिंह भदौरिया, श्री विनोद गोटिया, श्री रामेश्वर शर्मा, श्री विजेश लूणावत, प्रदेश महामंत्री श्री विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश सरकार के मंत्री श्री आरिफ अकील, श्री गोविन्द सिंह, श्री पीसी शर्मा, श्री जयवर्द्धन सिंह, श्री सुखदेव पांसे, महापौर श्री आलोक शर्मा, जिलाध्यक्ष श्री विकास विरानी, कांग्रेस नेत्री श्रीमती शोभा ओझा, श्री जेपी धनोपिया सहित भाजपा के वरिष्ठ नेताओं, विभिन्न समाज के प्रमुखों ने गौर जी के निवास पहुंचकर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।

प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने किए प्रिय नेता के अंतिम दर्शन

पूर्व मुख्यमंत्री श्री बाबूलाल गौर का पार्थिव शरीर भाजपा प्रदेश कार्यालय, पं. दीनदयाल परिसर लाया गया, जहां कार्यकर्ताओं एवं आम नागरिकों ने अपने प्रिय नेता के अंतिम दर्शन किए। प्रदेश भर से आए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधिगण एवं समर्थकों ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। कार्यकर्ताओं ने बाबूलाल गौर अमर रहे के उदघोष करते हुए जनप्रिय नेता को अंतिम विदाई दी। प्रदेश कार्यालय में श्री तपन भौमिक, श्रीमती सुधा मलैया, पूर्व मंत्री श्री गौरीशंकर शेजवार, श्री लक्ष्मीकांत शर्मा, श्री सुरेन्द्र पटवा, श्री विश्वास सारंग, प्रदेश मंत्री श्री पंकज जोशी, सांसद सुश्री प्रज्ञा सिंह ठाकुर, प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री लोकेंद्र पाराशर, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी श्री संजय गोविंद खोचे, प्रदेश कार्यालय मंत्री श्री सत्येन्द्र भूषण सिंह, श्री राजेन्द्रसिंह राजपूत, मुख्य प्रदेश प्रवक्ता डॉ. दीपक विजयवर्गीय, प्रवक्ता श्री आलोक संजर, सुश्री राजो मालवीय, श्री राहुल कोठारी, श्री रजनीश अग्रवाल, श्री सुरजीत सिंह चौहान, श्री भागीरथ प्रसाद, श्री अशोक सैनी, श्री रमेश शर्मा गुट्टू भैया, श्रीमती ऊषा चतुर्वेदी, श्री मोहन शर्मा, श्री हिरेन्द्र बहादुर सिंह, श्री मनीष सक्सेना, श्री महेश शर्मा, श्री राकेश शर्मा, श्री दुर्गेश केसवानी, श्री अनिल सप्रे सहित धर्मगुरूओं, विभिन्न जिलों से आए जनप्रतिनिधियों, पार्टी पदाधिकारियों एवं  कार्यकताओं ने श्रद्धासुमन अर्पित किए।

राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय से पूर्व मुख्यमंत्री श्री बाबूलाल गौर का शव सुभाषनगर विश्राम घाट ले जाया गया, जहां राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।

सुभाषनगर विश्राम घाट पर प्रदेश के राज्यपाल श्री लालजी टंडन, केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्रसिंह तोमर, श्री थावरचन्द गेहलोत, श्री नित्यानंद राय, पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री राकेश सिंह, वरिष्ठ नेता एवं पूर्व राज्यपाल प्रो. कप्तानसिंह सोलंकी, पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं सांसद श्री प्रभात झा, पूर्व राष्ट्रीय संगठन महामंत्री श्री संजय जोशी, नेता प्रतिपक्ष श्री गोपाल भार्गव, पूर्व मंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा, श्री रामपाल सिंह, श्री उमाशंकर गुप्ता, श्री कमल पटेल, समाजवादी नेता श्री रघु ठाकुर, प्रदेश सरकार की ओर से मंत्री श्री पीसी शर्मा, श्री अजय सिंह सहित भाजपा, कांग्रेस व अन्य दलों के वरिष्ठ नेताओं ने श्रद्धासुमन अर्पित किए ।

वरिष्ठ नेताओं ने जताया शोक, दी श्रद्धांजलि

श्री गौर के निधन पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं गृह मंत्री श्री अमित शाह, रक्षामंत्री श्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा सहित पार्टी के केन्द्रीय नेता एवं विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रमुख नेताओं ने शोक संवेदनाएं व्यक्त की।

बाबूलाल जी जिंदादिल और कर्त्तव्यों के प्रति समर्पित थे : डॉ. सहस्त्रबुद्धे

पार्टी के प्रदेश प्रभारी एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे ने कहा कि श्री बाबूलाल गौर जी ने अपने काम के दम पर न सिर्फ प्रदेश बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई। वे जिंदादिल इंसान थे और कर्त्तव्यों के प्रति हमेशा समर्पित थे। श्रेष्ठ नेता और कर्मठ कार्यकर्ता के रूप में उनकी अलग पहचान थी। वे एक संगठक के तौर पर जितने अच्छे नेता थे, उतने ही कुशल प्रशासक के रूप में उन्होंने मुख्यमंत्री और सरकार के विभिन्न दायित्वों पर रहकर काम किया। भोपाल का सुंदर स्वरूप आज हमारे सामने है तब उसमें सबसे बड़ा योगदान बाबूलाल जी गौर का रहा है। उन्होंने कहा कि गौर साहब अपने आचरण में विचारों के प्रति दृढ़ रहते थे। उनका निधन न सिर्फ भारतीय जनता पार्टी बल्कि मध्यप्रदेश की राजनीति के लिए एक बड़ी क्षति है, जिसकी भरपाई असंभव है।

युगों, युगों तक हमारे दिलों में जिंदा रहेंगे गौर जी : शिवराजसिंह चौहान

पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने शोक सभा में कहा कि आदरणीय बाबूलाल गौर को सत्य के लिए लड़ने वाले सिपाही और मज़दूरों, गरीबों व कमज़ोर वर्ग के हितों के रक्षक के रूप में सदैव याद किया जायेगा। गोवा मुक्ति आंदोलन से लेकर आपातकाल तक में पुलिस की लाठियों का निडरता से सामना करने वाले नायक युगों युगों तक हमारे दिलों में जिंदा रहेंगे। आदरणीय गौर जी अपने परिश्रम के बल पर शून्य से शिखर पर पहुँचे। उन्होंने गौर जी से जुड़े उनके संस्मरण सुनाते हुए कहा कि 1974 में जब वे चुनाव में खड़े हुए, तब मैंने उनके लिए काम किया, एक तरह से तभी मेरे राजनीतिक जीवन की शुरुआत हुई। आपातकाल के समय उनका सानिध्य मिला, जेल के माहौल को मज़ाकिया अंदाज़ में हल्का करने की वे कोशिश करते। किसी विधानसभा क्षेत्र का विकास करना सीखना हो तो बाबूलाल गौर जी से सीखें। गोविंदपुरा क्षेत्र से उन्होंने चुनाव जीतना प्रारंभ किया तो पीछे मुड़कर नहीं देखा, एक ही क्षेत्र से इतने बार जीतकर उन्होंने एक रिकॉर्ड बनाया। यह जनता की सेवा और जनता के प्रति उनके समर्पण से ही संभव हो सका।

उन्होंने कहा कि ऐसे जनसेवक और संघर्ष के पर्याय रहे आदरणीय बाबूलाल गौर जी के चरणों में मैं अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। मध्यप्रदेश भाजपा के आधार स्तंभ, पूर्व मुख्यमंत्री, हमारे मार्गदर्शक व जन-जन के नेता श्री बाबूलाल गौर के निधन से दुःखी हूँ। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें व परिजनों को इस गहन दुःख को सहने की क्षमता प्रदान करें।

मध्यप्रदेश के विकास की आधारशिला थे बाबूलाल जी : राकेश सिंह

प्रदेश अध्यक्ष श्री राकेश सिंह ने कहा कि आदरणीय बाबूलाल गौर जी के निधन से न सिर्फ भारतीय जनता पार्टी अपितु मध्यप्रदेश की राजनीति में एक युग की समाप्ति हुई है। उन्होंने जिजीविषा के साथ प्रदेश में हजारों कार्यकर्ताओं का निर्माण किया। वे सभी के दुख और सुख में सहभागी बनते थे। आज अगर मध्यप्रदेश को हम विकसित रूप में देखते है तो इसकी आधारशिला आदरणीय बाबूलाल गौर जी ने रखी। भोपाल के विकास में उनका योगदान अविस्मरणीय है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि गौर साहब ने सार्वजनिक एवं राजनैतिक जीवन में अपने काम के जरिए नए आयाम स्थापित किए है। उन्होंने जो काम किए है वह श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा पुंज है। मुझ जैसे हजारों कार्यकर्ता इनके दिखाए मार्ग पर चलेंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लाखों लाख कार्यकर्ताओं की ओर से आदरणीय बाबूलाल जी को प्रणाम करता हूं और ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि श्रीचरणों में उनको स्थान दे।

सर्वव्यापी, सर्वस्पर्शी थे गौर साहब : गेहलोत

केन्द्रीय मंत्री श्री थावरचन्द गेहलोत ने श्री बाबूलाल गौर का पुण्य स्मरण करते हुए कहा कि 1974 के उपचुनाव से मैं उनके संपर्क में आया। तब से आज तक उनसे जीवंत संपर्क रहा। वे सरल और सहज नेता थे। वे सर्वव्यापी और सर्वस्पर्शी थे। यही उनकी दिनचर्या थी। वे बेहिचक कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचकर उनसे सीधा संवाद स्थापित करते थे। उनका निधन भारतीय जनता पार्टी के लिए एक बड़ी क्षति है। श्री गौर साहब दलगत राजनीति से उपर उठकर काम करते थे और यही उनकी खासियत थी।

प्रेरणादायी नेता रहे बाबूलाल जी गौर : तोमर

प्रधानमंत्री एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रतिनिधि के तौर पर केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्रसिंह तोमर ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि गौर साहब से एक कार्यकर्ता के नाते मेरा संपर्क रहा। वे एक सक्षम और प्रेरणादायी नेता रहे। उनसे हमेशा नित नया काम करने की मुझे प्रेरणा मिलती थी। संगठन के दायित्वों के साथ उन्होंने प्रशासनिक पदों पर रहकर सफलतम काम किया। मध्यप्रदेश के विकास में उनका योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। श्री तोमर ने कहा कि उनके साथ मुझे काम करने का सौभाग्य मिला। उनसे सीखने का अवसर मिलता था। उनके निधन से सार्वजनिक जीवन में जो रिक्तता आयी है उसकी भरपाई असंभव है। श्री नरेन्द्रसिंह तोमर ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की ओर से दिवंगत आत्मा के प्रति श्रद्धासुमन अर्पित कर गौर परिवार पर हुए वज्रपात को सहन करने की प्रभु से कामना की।

कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा है गौर जीः नित्यानंद राय

केन्द्रीय मंत्री श्री नित्यानंद राय ने श्री बाबूलाल गौर का स्मरण करते हुए कहा कि सादा जीवन, उच्च विचार इस बात को आदरणीय बाबूलाल गौर जीते थे। उनका जीवन कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणास्पद रहा। मध्यप्रदेश के विकास को लेकर वे हमेशा प्रयासरत रहते थे। मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने मध्यप्रदेश में विकास का कीर्तिमान स्थापित किया। उन्होंने कहा कि गौर साहब कुशल शासक के साथ श्रेष्ठ संगठक भी थे और इसलिए वे कार्यकर्ताओं के स्नेह पात्र रहे।

गौर जी दलगत राजनीति से उपर उठकर काम करते थे : रघु ठाकुर

वरिष्ठ समाजवादी नेता श्री रघु ठाकुर ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए श्री बाबूलाल गौर के साथ जुड़े उनके संस्मरण सांझा किए। उन्होंने कहा कि आपातकाल के समय हम जेल में साथ रहे वे धुन के पक्के नेता थे, जो ठान लेते थे उसे करके रहते थे। विकास को लेकर उनकी सोच व्यापक थी। वे दलगत राजनीति से उपर उठकर विकास को तरजीह देते थे और यही कारण है कि मध्यप्रदेश और खासकर भोपाल का जो विकास हुआ है उसमें विशेष योगदान है।

लोकप्रिय नेता थे बाबूलाल जी गौर : पीसी शर्मा

प्रदेश सरकार के मंत्री श्री पीसी शर्मा ने सरकार की ओर से श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि आदरणीय गौर साहब राजनीति से परे हटकर काम करते थे। उन्होंने भोपाल के विकास को लेकर कभी भी दलगत राजनीति से प्रेरित होकर काम नहीं किया। वे लोकप्रिय नेता थे, उनका निधन मध्यप्रदेश की राजनीति के लिए एक क्षति है। उन्होंने कहा कि भोपाल के विकास को लेकर सभी को साथ लेकर चलते थे। कभी भी उन्होंने भेदभावपूर्ण राजनीति नहीं की।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

चंबल संभाग में बाढ़ की लापरवाही में नप गये ढेरों शासकीय अधिकारी:श्योपुर के कलेक्टर, एसपी के अलावा अन्य अधिकारी भी हटाए गए attacknews.in

चंबल संभाग में बाढ़ की लापरवाही में नप गये ढेरों शासकीय अधिकारी:श्योपुर के कलेक्टर, एसपी के अलावा अन्य अधिकारी भी हटाए गए

मध्यप्रदेश के 50 महाविद्यालयों को बहुविषयक बनाया जाएगा,150 नवीन दूरस्थ अध्ययन केन्द्र स्थापित किए जाएंगे,1.09 लाख शिक्षकों, 470 शिक्षक प्रशिक्षकों की नियुक्ति होगी,सभी संभागीय मुख्यालयों पर राष्ट्रीय स्तर के आई.टी.आई. बनेंगे attacknews.in

मध्यप्रदेश के 50 महाविद्यालयों को बहुविषयक बनाया जाएगा,150 नवीन दूरस्थ अध्ययन केन्द्र स्थापित किए जाएंगे,1.09 लाख शिक्षकों, 470 शिक्षक प्रशिक्षकों की नियुक्ति होगी,सभी संभागीय मुख्यालयों पर राष्ट्रीय स्तर के आई.टी.आई. बनेंगे

शिवराज सिंह चौहान ने मप्र में एक जुलाई से स्कूलों को खोलने से इंकार किया, केंद्र सहित विशेषज्ञों से चर्चा कर लिया जाएगा निर्णय attacknews.in

शिवराज सिंह चौहान ने मप्र में एक जुलाई से स्कूलों को खोलने से इंकार किया, केंद्र सहित विशेषज्ञों से चर्चा कर लिया जाएगा निर्णय

मप्र मंत्रिमंडल के अनेक निर्णय: किसानों से उपार्जित धान मिलिंग के लिए दी जाने वाली राशि में वृ्द्वि; प्रत्येक शहरी पथ विक्रेता को ₹1000 अनुदान,विद्युत दरों में राज्य शासन की सब्सिडी attacknews.in

मुख्यमंत्री श्री चौहान की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक भोपाल 15 जून ।मुख्यमंत्री श्री शिवराज …

शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर में मंत्रि-परिषद के साथ”मध्यप्रदेश विकास के रोड मैप और कोरोना की चुनौती” पर गहन विचार-मंथन करके कहा:मैं या तुम नहीं हम मिलकर बनायेंगे प्रदेश का इतिहास,1 जुलाई से वैक्सीनेशन का महाअभियान attacknews.in

सीहोर, 14 जून । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना महामारी पर नियंत्रण …