नयी दिल्ली, 28 नवंबर। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बुधवार को 75 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। साल 2013 के चुनाव में मतदान का प्रतिशत 72.13 रहा था।
चुनाव उपायुक्त के बी कुमार ने राज्य में 230 विधानसभा सीटों के लिये मतदान समाप्त होने के बाद यह जानकारी दी।
कुमार ने बताया कि मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मैदान में इस बार 2899 उम्मीदार थे। इनमें से 1094 निर्दलीय उम्मीदवार हैं। मुख्य मुकाबला राज्य में 15 साल से सत्तारूढ़ भाजपा और कांग्रेस के बीच है।
राज्य में 5.04 करोड़ मतदाता हैं। स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न कराने के लिये पूरे राज्य में 65341 मतदान केन्द्र बनाये गये है। चुनाव में तीन लाख से अधिक सरकारी कर्मचारियों को तैनात किया गया है
मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में 76.07 प्रतिशत मतदान
सर्वाधिक बड़नगर में 81.91 प्रतिशत तथा सबसे कम उज्जैन उत्तर 66.72 प्रतिशत
उज्जैन से रिपोर्ट है कि, विधानसभा निर्वाचन-2018 के अन्तर्गत जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों के लिये आज मतदान शान्तिपूर्वक सम्पन्न हुआ। सायं 5 बजे तक जिले में 76.07 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें पुरूषों का प्रतिशत 78.13 तथा महिलाओं का प्रतिशत 74.1 रहा। इसके पश्चात भी कुछ मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की लाइनें थीं। मतदान के अन्तिम आंकड़े आना शेष हैं।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष सिंह ने बताया कि सायं 5 बजे तक विधानसभा क्षेत्र-212 नागदा-खाचरौद में 80.5 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें पुरूषों का प्रतिशत 81.21 एवं महिलाओं का प्रतिशत 79.76 रहा। 213 महिदपुर विधानसभा क्षेत्र में 79.88 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें पुरूषों का प्रतिशत 81.66 तथा महिलाओं का प्रतिशत 78.01 रहा। 214 तराना में 79.87 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें पुरूषों का मतदान प्रतिशत 82.01 तथा महिलाओं का मतदान प्रतिशत 76.64 रहा। इसी प्रकार 215 घट्टिया विधानसभा क्षेत्र में 80.12 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें पुरूषों का प्रतिशत 82.76 तथा महिलाओं का प्रतिशत 77.34 रहा। 216 उज्जैन उत्तर में 66.72 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें पुरूषों का प्रतिशत 69.14 तथा महिलाओं का प्रतिशत 64.37 रहा।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-217 उज्जैन दक्षिण में 67.06 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें पुरूषों का प्रतिशत 68.69 तथा महिलाओं का प्रतिशत 66.21 रहा। 218 बड़नगर में 81.91 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें पुरूषों का मतदान प्रतिशत 84.91 तथा महिलाओं का मतदान प्रतिशत 78.77 रहा।
attacknews.in