दमोह/11 अप्रेल/भारतीय जनता पार्टी के दमोह संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी प्रहलाद सिंह पटेल अपना नामांकन पत्र 12 अप्रैल शुक्रवार को भरेंगे। इस दौरान एक विशाल रोड शो में दमोह संसदीय क्षेत्र के हजारों कार्यकर्ता सहभागिता करेंगे जिसकी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं।
स्थानीय कृषि उपज मंडी में क्षेत्र के हजारों कार्यकर्ताओं का प्रातः10 बजे एकत्रीकरण होगा जहां आयोजित एक विशाल सभा को मंचासीन नेता संबोधित करेंगे।,
अनेक दिग्गज नेताओं की रहेगी उपस्थिति-
भारतीय जनता पार्टी के अनेक दिग्गज नेताओं की उपस्थिति में प्रहलाद सिंह पटेल अपना नामांकन दाखिल करने के लिये प्रस्थान करेंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चैहान, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव,पूर्व वित मंत्री जयंत मलैया, सागर सांसद लक्ष्मीनारायण यादव,लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी उमेश शुक्ला,संयोजक बिहारी लाल गौतम,भाजपा युवा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष अभिलाष पांडे ,पूर्व सांसद चन्द्रभान सिंह ,शिवराज सिंह लोधी,भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष देवनारायण श्रीवास्तव ,छतरपुर जिलाध्यक्ष मलखान सिंह,विधायक धमेन्द्र सिंह लोधी,पीएल तंतुवाय,पूर्व राज्यमंत्री दशरथ सिंह लोधी,लखन पटेल,ललिता यादव,उमादेवी खटीक हरवंश राठौर,रतन सींग सिलारपुर,तेजीसींग,भानू राणा,सोना बाई,गणेश खटीक सहित अनेक नेताओं की उपस्थिति रहेगी।
आठवीं बार मैदान में प्रहलाद-
ज्ञात हो कि सांसद प्रहलाद सिंह पटेल आठवीं बार मैदान में होंगे वर्तमान में वह दमोह से सांसद हैं और भारतीय जनता पार्टी ने पुनः मैदान में उतारा है।
अपने कार्यकाल के दौरान उन्होने जहां एक ओर क्षेत्र की जनता का मन मोहा तो वहीं क्षेत्र की आवाज को संसद में पुरजोर तरीके से उठाया। उन्हें दमोह सांसद रहते हुये देश का सर्वश्रेष्ठ सांसद चुना गया जिन्होने अपने कार्य एवं ईमानदारी के कारण दमोह संसदीय क्षेत्र का मान बढाया ।
ज्ञात हो कि सांसद प्रहलाद सिंह प्रथम बार मात्र 28 बर्ष की उम्र में सिवनी क्षेत्र से सांसद निर्वाचित हुये थे और उसके बाद उन्होने पीछे मुडकर नहीं देखा और अपने सिद्धांतों से कभी समझोता नहीं किया।
यहां से गुजरेगा प्रहलाद का कारवां-
प्रहलाद सिंह अपने हजारों समर्थकों भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन पत्र भरने के लिये एक विशाल रोड शो के माध्यम से प्रस्थान सभा स्थल से करेंगे। कृषि उपज मंडी से प्रारंभ होकर विशाल यात्रा तीन गुल्ली,स्टेशन चौक,राय तिराहा,एवरेस्ट तिराहा,घंटाघर,अंबेडकर चौक होकर भाजपा कार्यालय पहुंचेगे।
attacknews.in