Home / प्रदेश / मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमण के कारण भोपाल,जबलपुर के बाद ग्वालियर में कर्फ्यू लगाया गया,अधिकांश जिलों में Lockdown, कोरोना पाजिटिव संख्यां 7 से बढ़कर 9 हुई attacknews.in

मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमण के कारण भोपाल,जबलपुर के बाद ग्वालियर में कर्फ्यू लगाया गया,अधिकांश जिलों में Lockdown, कोरोना पाजिटिव संख्यां 7 से बढ़कर 9 हुई attacknews.in

भोपाल, 24 मार्च । मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर राज्य सरकार द्वारा इसकी रोकथाम के मद्देनजर उठाए गए कदमों के बीच राजधानी भोपाल और जबलपुर और अब ग्वालियर में कर्फ्यू लगा दिया, वहीं प्रदेश के अधिकतर जिले पिछले दो दिनों से लॉकडाउन है। प्रदेश में कोरोना के मरीजो की संख्या बढ़कर 9 हो गयी है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार जबलपुर में कोरोना से संक्रमितों की संख्या बढ़कर छह हो गयी है, वहीं राजधानी भोपाल में एक मरीज और ग्वालियर में 2 मरीज पॉजिटिव मिला है, जिसके चलते प्रदेश में काेरोना के पाॅजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 9 हो गयी। इसी के मद्देनजर राज्य सरकार द्वारा इसकी रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाए गए हैं और लॉकडाउन के बाद कल रात से भाेपाल और जबलपुर में कर्फ्यू लगा दिया।

कर्फ्यू के चलते राजधानी भोपाल में सुबह से सड़के सूनी हैं। एक्का दुक्का लोग ही सड़कों पर दिखाई दे रहे हैं। बाजारों में सन्नाटा पसरा है। जगह, जगह पुलिस बल तैनात किया गया है। यहीं हाल जबलपुर में है, जहां बाजारें पूरी तरह से बंद है। सड़के सूनसान है। इसके साथ ही प्रदेश के अधिकतर जिले लॉकडाउन किए गए हैं। पुलिस लोगों से अपने अपने घरों में रहने की अपील कर रही है।

कोरोना के एक सौ से अधिक संभावितों के सेम्पल जांच के लिए भेज गए हैं, जिनमें सात पाॅजिटिव मिलें तथा 69 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं 31 मरीजों की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है। कोरोना के चलते प्रदेश के लगभग सभी जिले के सीमाएं सील की गयी। इसके अलावा महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान और उत्तर प्रदेश से लगने वाली सीमाएं सील की गयी है। बाहर से आने वालों यात्री पूरी तरह से प्रतिबंधित हैं।

मध्यप्रदेश में दो और कोरोना पीडित मिलें, संख्या बढ़कर नौ हुयी

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के मद्देनजर किए जा रहे प्रयासों के बीच आज मध्यप्रदेश में दो और नए मामले मिलें हैं, जिसके बाद प्रदेश में प्रभावितों की संख्या बढ़कर नौ हो गयी है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार ग्वालियर और शिवपुरी में आज एक एक कोरोना मरीज मिला। इसके पहले जबलपुर में छह और भोपाल में एक कोरोना वायरस से संक्रमित मिला है। ग्वालियर और शिवपुरी में दोनों संदिग्धों की रिपोर्ट पाॅजिटिव मिलने के बाद प्रशासन हाई अलर्ट पर आ गया है। ग्वालियर में जो पॉजिटिव मरीज मिला वह हाल ही में खजुराहो से लौटा था तथा शिवपुरी में मिलने वाला पॉजिटिव मरीज दुबई से आया है।

कलेक्टर के आदेश का उल्लंघन करने पर दो सौ के विरुद्ध प्रकरण दर्ज

इंदौर शहर की दो अलग-अलग थाना पुलिस ने जिला दंडाधिकारी के आदेश का उल्लंघन करने के आरोप में दो सौ अज्ञात लोगों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार महात्मा गांधी रोड थाना पुलिस ने डेढ सौ अज्ञात लोगों के विरुद्ध, जबकि परदेशीपुरा थाना पुलिस ने 40-50 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया। दोनो ही दर्ज प्रथम सूचना रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण के चलते बीते रविवार को जनता कर्फ्यू के दौरान, राजवाड़ा तथा पाटनीपुरा चौराहे पर अज्ञात आरोपियों पर भीड़ के रूप में एकत्र होने का आरोप है। इस दौरान जिला दंडाधिकारी ने घर से बाहर भीड़ के रूप में एकत्र होने पर रोक लगा रखी थी।

ग्वालियर में मिलें दो कोरोना संक्रमित, प्रदेश में प्रभावितों की संख्या बढ़कर नौ हुयी

ग्वालियर में आज कोरोना के दो पॉजिटिव मरीज के मिलने के बाद प्रदेश में इससे प्रभावितों की संख्या बढ़कर नौ हो गयी।

जिला कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि दो संदिग्धों की जांच रिपोर्ट में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुयी है। इनमें एक ग्वालियर का है, जो हाल ही में खजुराहो से लौटा था। दूसरा शिवपुरी का रहने वाला, जो ग्वालियर आया था। दोनों कोरोना संक्रमितों को जयारोग्य अस्पताल में आइसोलेशन में रखा गया है। इसके साथ ही अब तक प्रदेश में कोरोना से संक्रमितों की संख्या बढ़कर नौ हो गयी।

लॉकडाउन के चलते सिवनी में आज और कल नही खुलेंगी राशन एवं सब्जी दुकानें

सिवनी जिले में टोटल लॉकडाउन के दौरान जिला प्रशासन द्वारा राशन और सब्जी दुकानों को आज और कल बंद रखने का निर्णय लिया गया है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण से रोकथाम के लिए जारी प्रतिबंधात्मक आदेश में आंशिक संशोधन किया है। इसमे बताया गया कि टोटललॉक डाउन 25 मार्च की रात 12 बजे तक है। इस दौरान हॉस्पिटल, दवाई दुकानें, पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी, बैंक तथा दुध की दुकानों को छोड़कर जिले के अन्य सभी प्रतिष्ठान एवं सेवाएं प्रतिबंधित रहेंगी।

कोरोना से निपटने में जन-सहयोग आवश्यक: शिवराज

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जन-प्रतिनिधियों से अपील की है कि कोरोना वायरस की महामारी को समाप्त करने में अपनी पूरी क्षमता लगा दें।

श्री चौहान ने आज यहां विधानसभा परिसर में जन-प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना वायरस की गंभीरता को देखते हुए भोपाल और जबलपुर में कर्फ्यू लगा दिया गया है तथा 36 शहरों में संबंधित जिला प्रशासन द्वारा लॉकडाउन घोषित किया गया है। प्रदेश के सभी प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि इस संक्रामक रोग की रोकथाम के लिए सभी ऐहतियाती कदम उठाये जायें।

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘जनता कर्फ्यू’ की अपील से मिले जन-समर्थन की सराहना करते हुए जनता से अपील की है कि कोरोना रोग की रोकथाम का एक मात्र उपाय, इसकी कड़ी को तोड़ना है। जन प्रतिनिधि विश्वास दिलायें कि यद्यपि संकट है लेकिन जन-सहयोग से इस विश्वव्यापी संकट से निपटने में शासन पूरी तरह सक्षम है। प्रशासन के लॉकडाउन आदेश का पूरी तरह पालन करें।

उन्होंने कहा कि अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें। जन सुविधा के लिये सभी आवश्यक सेवाओं को इससे मुक्त रखा गया है।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

चंबल संभाग में बाढ़ की लापरवाही में नप गये ढेरों शासकीय अधिकारी:श्योपुर के कलेक्टर, एसपी के अलावा अन्य अधिकारी भी हटाए गए attacknews.in

चंबल संभाग में बाढ़ की लापरवाही में नप गये ढेरों शासकीय अधिकारी:श्योपुर के कलेक्टर, एसपी के अलावा अन्य अधिकारी भी हटाए गए

मध्यप्रदेश के 50 महाविद्यालयों को बहुविषयक बनाया जाएगा,150 नवीन दूरस्थ अध्ययन केन्द्र स्थापित किए जाएंगे,1.09 लाख शिक्षकों, 470 शिक्षक प्रशिक्षकों की नियुक्ति होगी,सभी संभागीय मुख्यालयों पर राष्ट्रीय स्तर के आई.टी.आई. बनेंगे attacknews.in

मध्यप्रदेश के 50 महाविद्यालयों को बहुविषयक बनाया जाएगा,150 नवीन दूरस्थ अध्ययन केन्द्र स्थापित किए जाएंगे,1.09 लाख शिक्षकों, 470 शिक्षक प्रशिक्षकों की नियुक्ति होगी,सभी संभागीय मुख्यालयों पर राष्ट्रीय स्तर के आई.टी.आई. बनेंगे

शिवराज सिंह चौहान ने मप्र में एक जुलाई से स्कूलों को खोलने से इंकार किया, केंद्र सहित विशेषज्ञों से चर्चा कर लिया जाएगा निर्णय attacknews.in

शिवराज सिंह चौहान ने मप्र में एक जुलाई से स्कूलों को खोलने से इंकार किया, केंद्र सहित विशेषज्ञों से चर्चा कर लिया जाएगा निर्णय

मप्र मंत्रिमंडल के अनेक निर्णय: किसानों से उपार्जित धान मिलिंग के लिए दी जाने वाली राशि में वृ्द्वि; प्रत्येक शहरी पथ विक्रेता को ₹1000 अनुदान,विद्युत दरों में राज्य शासन की सब्सिडी attacknews.in

मुख्यमंत्री श्री चौहान की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक भोपाल 15 जून ।मुख्यमंत्री श्री शिवराज …

शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर में मंत्रि-परिषद के साथ”मध्यप्रदेश विकास के रोड मैप और कोरोना की चुनौती” पर गहन विचार-मंथन करके कहा:मैं या तुम नहीं हम मिलकर बनायेंगे प्रदेश का इतिहास,1 जुलाई से वैक्सीनेशन का महाअभियान attacknews.in

सीहोर, 14 जून । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना महामारी पर नियंत्रण …