Home / प्रदेश / मध्यप्रदेश कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 221 और मौत का आंकड़ा हुआ 16 , इंदौर में संक्रमितों की संख्या 135 के बाद दुसरे नंबर पर भोपाल हुआ attacknews.in

मध्यप्रदेश कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 221 और मौत का आंकड़ा हुआ 16 , इंदौर में संक्रमितों की संख्या 135 के बाद दुसरे नंबर पर भोपाल हुआ attacknews.in

भोपाल, 06 अप्रैल । मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित छह और व्यक्ति सामने आने के बाद आज इनकी संख्या बढ़कर 221 हो गयी। भोपाल में एक व्यक्ति की मौत के साथ मृतकों की संख्या राज्य में 16 हो गयी।

भोपाल में आज सुबह एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जो एक अस्पताल में उपचाररत था। उसकी रिपार्ट पॉजिटिव कल ही आयी थी। शहर में इस वायरस के कारण मौत का यह पहला मामला है।

इसके पहले अभी तक इंदौर में 10, उज्जैन में 3 और छिन्दवाड़ा तथा खरगोन में एक एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई है।

इसके अलावा कोरोना से संक्रमित होने का एक मामला कल देर शाम विदिशा जिले के सिरोंज में आया। यह व्यक्ति मूल रूप से आसाम निवासी है, जो अपने लगभग 10 साथियों के साथ सिरोंज में था। ये सभी पहले से क्वारंटाइन थे और प्रशासन के राडार पर थे। कल रात से ही सिरोंज में कर्फ्यू लगाकर संबंधित व्यक्ति को भोपाल के एक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

वहीं भोपाल में आज सुबह 5 और लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी और इनकी संख्या बढ़कर 45 हो गई।
अभी तक इंदौर में सबसे अधिक 135 संक्रमित व्यक्ति मिले हैं। इसके अलावा उज्जैन में 7, मुरैना में 12, जबलपुर में 8, खरगोन में चार, छिन्दवाड़ा में दो और शेष 8 अन्य जिलों में मिले हैं।

कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति की भोपाल में मौत

राजधानी भोपाल में आज सुबह कोरोना संक्रमित पांच और मरीज मिलने से इनकी संख्या बढ़कर 45 हो गयी। एक मरीज की मौत भी हुई है।

मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया की आज सुबह प्राप्त हुई रिपोर्ट के अनुसार भोपाल में कोरोना संक्रमण से 5 नए मरीज मिले हैं। इन सभी को पहले से ही क्वॉरेंटाइन में रखा गया था। यह सभी स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी है ।

ग्वालियर में कोरोना संक्रमण से बचाव की समझाइश देने गए अमले पर हमला

ग्वालियर जिले के भितरवार जनपद के ग्राम सांखनी में कोरोना संक्रमण से बचाव की समझाइश देने गए प्रशासनिक अमले पर हमला कर दिया गया, जिससे तहसीलदार और और अन्य कर्मचारी घायल हो गए हैं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार लॉकडाउन के दौरान भितरवार के तहसीलदार कुलदीप दुबे कल रात क्षेत्र में भ्रमण पर थे। तभी उन्हें खबर मिली कि ग्राम सांखनी के पास एक घर में कुछ लोग इकट्ठे होकर जन्मदिन की पार्टी मना रहे हैं| दुबे मौके पर पहुंचे और लॉकडाउन के दौरान इस तरह के आयोजन पर आपत्ति करते हुए उन्हें समझाने लगे। तभी विवाद हो गया और घर में एकत्रित लोगों ने अमले पर पत्थरों और लाठियों से हमला कर दिया।

उज्जैन में तीन दिन पूर्व मृत महिला मिली कोरोना पॉजिटिव

उज्जैन में तीन दिन पूर्व मृत हुयी महिला की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद यहां इससे भरने वालों की संख्या बढ़कर तीन हो गयी है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार इस महिला को तीन अप्रैल को सांस लेने में हो रही तकलीफ के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी उसी रात मृत्यु हो गयी थी। कोरोना संक्रमण की संभावना के मद्देनजर उसके सेम्पल जांच के लिए भेज गए, जिसमें कल रात प्राप्त हुयी महिला की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या दो से बढ़कर तीन हो गयी है।

विदिशा के सिरोंज में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद लगा कर्फ्यू

विदिशा जिले के सिरोंज में एक कोरोना संक्रमित मिलने के बाद, वहां जिला प्रशासन द्वारा कर्फ्यू लगा दिया गया है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार कल रात्रि जांच रिपोर्ट में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया। वह मूल रुप से असम का रहने वाला है तथा अपने दस अन्य साथियों के साथ यहां रुका था। उसे भोपाल के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके बाकी साथियों को क्वारेंटाइन किया गया है। विदिशा में कोरोना से संक्रमण का यह पहला मामला है।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

चंबल संभाग में बाढ़ की लापरवाही में नप गये ढेरों शासकीय अधिकारी:श्योपुर के कलेक्टर, एसपी के अलावा अन्य अधिकारी भी हटाए गए attacknews.in

चंबल संभाग में बाढ़ की लापरवाही में नप गये ढेरों शासकीय अधिकारी:श्योपुर के कलेक्टर, एसपी के अलावा अन्य अधिकारी भी हटाए गए

मध्यप्रदेश के 50 महाविद्यालयों को बहुविषयक बनाया जाएगा,150 नवीन दूरस्थ अध्ययन केन्द्र स्थापित किए जाएंगे,1.09 लाख शिक्षकों, 470 शिक्षक प्रशिक्षकों की नियुक्ति होगी,सभी संभागीय मुख्यालयों पर राष्ट्रीय स्तर के आई.टी.आई. बनेंगे attacknews.in

मध्यप्रदेश के 50 महाविद्यालयों को बहुविषयक बनाया जाएगा,150 नवीन दूरस्थ अध्ययन केन्द्र स्थापित किए जाएंगे,1.09 लाख शिक्षकों, 470 शिक्षक प्रशिक्षकों की नियुक्ति होगी,सभी संभागीय मुख्यालयों पर राष्ट्रीय स्तर के आई.टी.आई. बनेंगे

शिवराज सिंह चौहान ने मप्र में एक जुलाई से स्कूलों को खोलने से इंकार किया, केंद्र सहित विशेषज्ञों से चर्चा कर लिया जाएगा निर्णय attacknews.in

शिवराज सिंह चौहान ने मप्र में एक जुलाई से स्कूलों को खोलने से इंकार किया, केंद्र सहित विशेषज्ञों से चर्चा कर लिया जाएगा निर्णय

मप्र मंत्रिमंडल के अनेक निर्णय: किसानों से उपार्जित धान मिलिंग के लिए दी जाने वाली राशि में वृ्द्वि; प्रत्येक शहरी पथ विक्रेता को ₹1000 अनुदान,विद्युत दरों में राज्य शासन की सब्सिडी attacknews.in

मुख्यमंत्री श्री चौहान की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक भोपाल 15 जून ।मुख्यमंत्री श्री शिवराज …

शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर में मंत्रि-परिषद के साथ”मध्यप्रदेश विकास के रोड मैप और कोरोना की चुनौती” पर गहन विचार-मंथन करके कहा:मैं या तुम नहीं हम मिलकर बनायेंगे प्रदेश का इतिहास,1 जुलाई से वैक्सीनेशन का महाअभियान attacknews.in

सीहोर, 14 जून । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना महामारी पर नियंत्रण …